ताज़ा खबर
 

India vs Australia 2nd T20 Highlights: बारिश के चलते दूसरा टी20 मैच रद्द

Ind vs Aus 2nd T20: भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिले हैं।

टीम इंडिया। (Photo Courtesy: ICC)

India vs Australia 2nd T20 Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर को मेलबर्न में दूसरा टी20 मैच खेला गया, जो बारिश की भेंट चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से लीड पर है। यहां से भारत टी20 सीरीज को सिर्फ ड्रॉ कर सकता है। बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते मैच रोक दिया गया और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत के लिए 137 रन का टारगेट मिला। हालांकि इसे फिर से संशोधित कर 11 ओवर में 90 और फिर 5 ओवर में 46 रन किया गया, लेकिन बारिश के चलते इसे अंतत: रद्द ही करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसे दूसरी ही गेंद पर एरोन फिंच (0) के रूप में पहला झटका लगा। उनके बाद क्रिस लिन (13), डॉर्ची शॉर्ट (14) और मार्कस स्टोइनिस (4) भी कुछ खास नहीं कर सके। आलम ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने 5 विकेट महज 62 रन पर ही गंवा चुका था। इसके बाद बेन मेकडर्मेट में कुछ हद तक टिककर खेला और 30 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 19 ओवर में 132 रन बना चुका था, इसी बीच बारिश ने दस्तक दे दी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिले।

जनसत्ता कमेंट्री

India in Australia, 3 T20 International Series, 2018Melbourne Cricket Ground (MCG), Melbourne 24 November 2018

Australia 132/7 (19.0)

vs

India 

Match Ended ( Day - 2nd T20I ) Match Abandoned

Live Blog

16:56 (IST) 23 Nov 2018
खेल अब तक:

बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुक्रवार को दूसरा टी-20 मैच रद्द कर दिया गया है। आस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिया था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया।इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 11 ओवरों में 90 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इस समय लग रहा था कि भारतीय टीम अब यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी। 

16:39 (IST) 23 Nov 2018
मैच रद्द

बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से लीड पर है। ऐसे में भारत इस सीरीज को अब जीत नहीं सकता है। अगला मैच 25 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा।

16:08 (IST) 23 Nov 2018
भारत को 11 ओवर में 90 रन की दरकार

बारिश के बाद फिर से मैच शुरू हो चुका है। भारत को 11 ओवर में 90 रन की दरकरा है। इसी बीच बारिश फिर शुरू हो चुकी है। खिलाड़ी फिर से वापस। बता दें कि नियमों के मुताबिक टी20 मैच 5 ओवर का भी किया जा सकता है।

15:54 (IST) 23 Nov 2018
बारिश फिर से थमी

बारिश थम चुकी है। मैच जल्द शुरू होगा। अनुमान है कि खेल को 12 या 13 ओवर का किया जा सकता है, जिसमें भारत को लगभग 100 रन का लक्ष्य मिलेगा।

15:37 (IST) 23 Nov 2018
बारिश फिर शुरू

बारिश फिर से शुरू हो चुकी है। खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं। ऐसे में भारत को फिर से संशोधित लक्ष्य मिल सकता है।

15:32 (IST) 23 Nov 2018
भारत को मिला 137 का टारगेट

डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 19 ओवर में 137 रन का टारगेट दिया गया है। टीम इंडिया के लिए ये लक्ष्य खासा कठिन नहीं होने वाला। 

15:26 (IST) 23 Nov 2018
बारिश रुकी, जल्द शुरू होगा मैच

फिलहाल बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। फिलहाल मैच में ओवरों की कटौती की सूचना नहीं है, तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अपना 1 ओवर खेलने वापस लौटेगा।

15:09 (IST) 23 Nov 2018
अब तक:

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बारिश आने तक 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैक्डॉरमेट ने नाबाद 32, ग्लेन मैक्सवेल ने 19 और नाथन कुल्टर नाइल ने 18 रनों का योगदान दिया है। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिले हैं। 

14:52 (IST) 23 Nov 2018
बारिश के चलते रुका मैच

बारिश के चलते मैच को रोक दिय गया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की पारी का1 ओवर शेष रह गया है।

14:46 (IST) 23 Nov 2018
खलील अहमद की खराब गेंदबाजी

खलील अहमद अपने आखिरी ओवर में। पहली गेंद पर सिंगल। दूसरी और तीसरी गेंद पर टाय ने चौके लगाए। लास्ट बॉल पर मैक डर्मेट ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया- 122/7 (18)

14:35 (IST) 23 Nov 2018
कुल्टर नाइल लौटे पवेलियन

भुवनेश्वर कुमार अपने दूसरे तीसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। पांचवीं गेंद पर कुल्टर नाइल ने छक्का लगाया। लास्ट गेंद पर नाइल मनीष पांड्या के हाथों कैच आउट। ऑस्ट्रेलिया- 101/7 (16)

14:29 (IST) 23 Nov 2018
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

13.1 ओवर में कुलदीप यादव को पहली सफलता हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

14:16 (IST) 23 Nov 2018
भारत को बड़ी सफलता

क्रुणाल पांड्या ने अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मैक्सवेल को बोल्ड किया। भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका। ऑसट्रेलिया- 62/5 (11)

14:09 (IST) 23 Nov 2018
क्रुणाल को सौंपी गई गेंद

क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली डिलीवरी वाइड, जिस पर सिंगल लिया गया। अगली दो गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। ऑस्ट्रेलिया- 52/4 (9)

14:02 (IST) 23 Nov 2018
बुमराह को पहली सफलता

बुमराह अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर मैक्सेवल ने सिंगल निकाला। दूसरी गेंद डॉट। अगली बॉल पर स्टोइनिस, कार्तिक के हाथों कैच आउट। इसी के साथ भारत को चौथी सफलता। बल्लेबाजी के लिए बेन मैकडर्मोट आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया- 41/4 (7)

13:50 (IST) 23 Nov 2018
बुमराह को सौंपी गई गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली गेंद पर डबल। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर मैक्सवेल ने सिंगल निकाला। डॉर्ची ने अंतिम गेंद पर चौके के साथ ओवर का समापन किया। ऑस्ट्रेलिया- 34/2 (5)

13:38 (IST) 23 Nov 2018
ऑस्ट्रेलिया दबाव में

ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं। क्रिस लिन 7, जबकि डॉर्ची शॉर्ट 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया कुछ हद तक दबाव में नजर आ रहा है।

13:26 (IST) 23 Nov 2018
भारत को पहली सफलता

एरॉन फिंच (कप्तान) और डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर डालने के लिए तैयार। दूसरी गेंद पर ही विकेट। एरोन फिंच खाता खोले बिना लौटे पवेलियन। क्रिस लिन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे हैं। स्कोर - 2/1(1)

13:18 (IST) 23 Nov 2018
आस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन

एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, बेहेरनडोर्फ और नाथन कोल्टर नाइल।

13:15 (IST) 23 Nov 2018
भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।

13:05 (IST) 23 Nov 2018
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कोल्टर नाइल को टीम में जगह मिली है।

12:57 (IST) 23 Nov 2018
भारत ने जीता टॉस

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

12:44 (IST) 23 Nov 2018
दुविधा में फंस सकते हैं भारतीय कप्तान

करीबी हार के बाद यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन क्या बदलाव करता है। पंड्या को बाहर करने से एक बल्लेबाज कम हो जायेगा और कोहली यह जुआ नहीं खेलना चाहेंगे। पहले मैच से पूर्व कोहली ने कहा था कि गलतियों पर अंकुश लगाकर निर्णायक क्षणों में दबाव बनाये रखना जरूरी है।

12:37 (IST) 23 Nov 2018
पंडया की जगह चहल को मिल सकता है मौका

हरी भरी पिच पर कृणाल पंडया ने चार ओवरों में 55 रन दे डाले और उन पर छह छक्के पड़े। ऐसे में आज पंड्या कि जगह युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

12:27 (IST) 23 Nov 2018
टीम की फील्डिंग में लाना होगा सुधार

ब्रिसबेन में भारतीय टीम फील्डिंग में भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। कोहली ने खुद दो बार गलती की। पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का कैच छोड़ा और बाद में डीप में फील्डिंग में चूक की।