ताज़ा खबर
 

शादी में चार्टर्ड प्‍लेन से भारत आए डोनाल्‍ड ट्रंप के दामाद, होटल के कमरे का 1 लाख रुपये किराया

राजस्थान पूरी दुनिया के रईसों के बीच में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। इस पसंद के पीछे ​की वजहों में शानदार किलों खूबसूरत जगहों के अलावा छतरीदार हाथियों से होने वाली अगवानी भी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनेर। फोटो- रॉयटर्स

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनेर गुरुवार (22 नवंबर, 2018) को राजस्थान के जैसलमेर में आए थे। जारेड जैसलमर में हॉर्वर्ड में अपने भारतीय सहपाठी की शादी में शामिल होने के लिए आए हैं। थार के महान रेगिस्तान और किलों से सुसज्जित शहर में हो रही इस भव्य भारतीय शादी में जारेड के आने से चार चांद लग गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति की बेटी इस दौरे में नहीं देखी गईं हैं। जबकि कुशनेर 120 मेहमानों के साथ चार्टर्ड प्लेन से राजस्थान में उतरे हैं। ये शादी समारोह शाही सूर्यगढ़ रिसॉर्ट में हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, सूर्यगढ़ रिसॉर्ट को सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के लिए क़िले में तब्दील कर दिया गया है। इस किले में दुनिया भर के रईस और मशहूर लोगों का जमावड़ा होगा।

बता दें कि राजस्थान पूरी दुनिया के रईसों के बीच में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। इस पसंद के पीछे ​की वजहों में शानदार किलों खूबसूरत जगहों के अलावा छतरीदार हाथियों से होने वाली अगवानी भी है। सूर्यगढ़ रिसॉर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इस शानदार लोकेशन पर लग्जरी सुईट में दो लोगों के ठहरने का खर्च एक लाख रुपये प्रति रात है।

कुशनेर के दोस्त और दूल्हे नितिन सहगल यूएस की निवेश फर्म कोरा मैनेजमेंट के संस्थापक सदस्य हैं। ये कंपनी मूलत: लैटिन अमेरिका, भारत और चीन में पैसों का निवेश करती है। बताया जाता है कि कुशनेर और सहगल हॉर्वर्ड में पढ़ने के दौरान तीन साल तक न्यूयॉर्क में एक ही अपार्टमेंट में रहा करते थे। जबकि दुल्हन वेदिका, लोकप्रिय इंटीरियर डिजाइन स्टोर इशत्वं की वाइस प्रेसिडेंट हैं।

वेदिका, दिल्ली के व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका निवास सैनिक फार्म्स में हैं। वेदिका अदिता भास्कर और संजय भास्कर की बेटी हैं। इन दोनों के कई कारोबार हैं और वह करीब 10 कंपनियों में बतौर निदेशक सूचीबद्ध हैं। इन कंपनियों में एआर मैग्नेटिक्स प्रा. लिमिटेड और अरकॉन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। भास्कर परिवार निर्यात के साथ ही रियल स्टेट और होम फर्निशिंग के कारोबार में भी सक्रिय है। वेदिका की मां लग्जरी फर्निशिंग स्टोर चलाती हैं। ईटी ने भास्कर परिवार के एक करीबी सदस्य के हवाले से लिखा है कि ये बेहद निजी समारोह है, जिसमें दोनों तरफ के कुछ चुनिंदा मेहमान ही शिरकत कर रहे हैं।

एचएसबीसी इंडिया की पूर्व सीईओ नैना लाल किदवई भी इस समारोह में शिरकत कर रही हैं। उनके साथ ही इस समारोह में थापर परिवार भी शिरकत कर रहा है। थापर परिवार, भास्कर के दूर के रिश्तेदार हैं। नितिन और वेदिका की आपस में मुलाकात वेदिका की बहन जाह्नवी ने करवाई थी। जाह्नवी वर्तमान में अमेरिका में रहती हैं। जाह्नवी और उनके पति निकोलस लाग नितिन को अच्छी तरह से जानते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, निकोलस लाग, स्विटजरलैंड के ज्युरिख शहर के जाने-माने कारोबारी घराने से ताल्लुक रखते हैं। लाग का परिवार नितिन के परिवार की तरह ही स्विटजरलैंड में वित्त प्रबंधन उद्योग चलाता है। पहले ये भी अनुमान लगाया जा रहा था कि ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी अपने पति के साथ भारत आएंगी लेकनि बाद में ये पता चला कि वह भारत नहीं आएंगी। जबकि 22 नवंबर को भारत आए कुशनेर 25 नवंबर की शाम तक भारत में रहेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App