Deepender S Hoodaसत्यापित खाता

@DeependerSHooda

Fighting for the good / Member of Parliament(4th Term) / Rajya Sabha (2020 Onwards) / Previously Lok Sabha (Rohtak 2005-2019) / Congress Working Committee

जून 2009 पर शामिल हुए

ट्वीट

आपने @DeependerSHooda को अवरुद्ध किया है

क्या आप वाकई इन ट्वीट को देखना चाहते हैं? ट्वीट देखने से @DeependerSHooda का अवरोध नहीं हटेगा

  1. 39 मिनट पहले

    लोकसभा व राज्यसभा में मेरे साथ सांसद रहे, जी को पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बनने पर बधाई। किसान आंदोलन में जी के साथ ग़ाज़ीपुर धरने की उस निर्णायक रात के अगले दिन की यादगार फ़ोटो। उस दिन संसद से हम दो सांसद ही पहुँचे थे तानाशाही से लड़ने।

    पूर्ववत
  2. 15 घंटे पहले

    पापा जी और दादी जी… जाने क्यू ये पोस्ट देख कर आज आँख भर आईं… खुद से पूछ रहा हूँ आज बड़ों के प्यार से बढ़कर कोई ख़ुशी हैं क्या दुनिया में? यह ख़ुशी अपने ही घर में हैं….फिर भी क्यू मारे मारे फिरते है हम…

    पूर्ववत
  3. 19 घंटे पहले

    हुड्डा सरकार ने खेदड(हिसार), झाड़ली, खानपुर(झज्जर) व यमुनानगर में थर्मल पावर व फतेहाबाद में परमाणु बिजली प्लांट लगाकर प्रदेश को पॉवर सरप्लस और देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य बनाया। BJP-JJP सरकार के नकारेपन से नया प्लांट लगना तो दूर लोग महँगी बिजली, पॉवर कट झेल रहे हैं।

    पूर्ववत
  4. 11 अप्रैल

    महान् समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर सादर नमन। महात्मा ज्योतिबा फुले ने सदा महिलाओं, वंचितों व शोषितों के अधिकारों की वकालत और सामाजिक भेदभाव की खिलाफत की। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक प्रगति का आधार बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

    पूर्ववत
  5. 10 अप्रैल

    आज रेवाड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों में जिस तरह अहीरवाल में सभी छत्तीस बिरादरी का प्यार मिला उससे मैं अभिभूत हूं। आपके आशीर्वाद को व्यर्थ न जाने दूँगा। साथ विधायक भाई।

    पूर्ववत
  6. 10 अप्रैल

    नारा दिया अच्छे दिन लाने का, काम किया महंगाई-बेरोज़गारी से नींद उड़ाने का। भट्ठा बिठा दिया प्रदेश का। हरियाणा के भविष्य को बचाने के लिए मिल कर निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। रेवाड़ी में स्वर्गीय राजेंद्र जी के सुपुत्र दिनेश जी द्वारा आयोजित सभा में। साथ विधायक भाई।

    पूर्ववत
  7. 10 अप्रैल

    भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, गिद्दड़बाहा से विधायक मेरे प्रिय भाई को का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्त्व में कांग्रेस पंजाब में मजबूती से उभरेगी।

    पूर्ववत
  8. 10 अप्रैल

    राम नवमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

    पूर्ववत
  9. 9 अप्रैल

    सरकार ने VIP सिक्योरिटी को ही कानून व्यवस्था मान लिया है। जबकि हत्या, रेप, चोरी, फिरौती, लूट, डकैती आम हरियाणवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि BJP-JJP ने कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट दिया है। CM दौरे के समय रोहतक की डकैती इसका जीता जागता उदाहरण है।

    पूर्ववत
  10. 8 अप्रैल

    1857 की क्रांति के महान् नायक, स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस पर सादर नमन।

    पूर्ववत
  11. 7 अप्रैल

    बहादुरगढ़ में अपनों के बीच…. साथ विधायक व विधायक

    पूर्ववत
  12. 7 अप्रैल

    संसद में रक्षा मंत्री ने मेरे प्रश्न के उत्तर में बताया कि सेना में लाखों पद ख़ाली पड़े है। विडम्बना है कि दूसरी ओर करोड़ों युवा भर्ती की प्रतीक्षा में overage हो रहे है। मेरे प्रश्न को आधार बना कर जी ने इस विडम्बना को बखूबी उठाया। सरकार तुरंत सेना भर्ती शुरू करें।

    पूर्ववत
  13. 6 अप्रैल

    गरीब घर के छात्रों को 134ए के तहत निजी स्कूलों में दिये गए 10% आरक्षण को मौजूदा सरकार द्वारा खत्म किए जाने के ख़िलाफ़ हरियाणा युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया। 2007 में हुड्डा सरकार द्वारा इस नियम को लागू करा गया था, अब दुबारा इस सरकार से लागू करवाने तक लड़ेंगे।

    पूर्ववत
  14. 6 अप्रैल

    देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री जिनको लाड़ से सारा देश “ताऊ” कह कर पुकार था ऐसे स्व. चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि। 🙏

    पूर्ववत
  15. 6 अप्रैल

    बल्लभगढ़ के पराक्रमी, शूरवीर, अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी क्रांतिकारियों में से एक राजा नाहर सिंह जी ने मातृभूमि की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ते हुए सर्वस्व न्योछावर कर दिया, लेकिन झुकना स्वीकार नहीं किया।

    पूर्ववत
  16. 5 अप्रैल

    कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते 2 साल गंवाने वाले लाखों युवाओं की जायज मांगों की अनदेखी न करे सरकार। सेना में भर्ती तुरन्त खोली जाए। सरकार से आग्रह है कि आयु सीमा में छूट, अतिरिक्त प्रयासों समेत इनकी सभी जायज मांगें स्वीकार की जाएँ।

    पूर्ववत
  17. 5 अप्रैल

    भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय (INDU), गुरुग्राम। 2010: कैबिनेट मंज़ूरी 2012: जमीन अधिग्रहण 2013: डॉ.मनमोहन सिंह व हुड्डा जी द्वारा आधारशिला। 2016: संसद में मेरे प्रश्न पर सरकार का जवाब-चारदीवारी बनाई। आज 2022: सरकार का जवाब-चारदीवारी बनाई। चारदीवारी के चारों ओर चक्कर काटता विकास!

    पूर्ववत
  18. ने रीट्वीट किया
    4 अप्रैल

    चंडीगढ़ हरियाणा का है, शाह कमीशन ने चंडीगढ़ हरियाणा को दिया था। ये अलग-अलग तीन विवाद हैं, पानी, टेरिटरी और राजधानी। हमारी प्राथमिकता सबसे पहले पानी की है। पंजाब जो प्रस्ताव लाया है उसका कोई औचित्य नहीं है, ये एक राजनीतिक जुमला है: दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस

    पूर्ववत
  19. ने रीट्वीट किया
    4 अप्रैल

    is the only leader in nation who had the spine to say no to its own party campaign in Punjab in 2017. Reason was adoption of SYL in manifesto by Capt Amrinder. Hooda's first priority always is to fight for Haryana .

    पूर्ववत
  20. 4 अप्रैल

    चंडीगढ़ हमारा है, सारे का सारा है! 1 अप्रैल को पंजाब विधान सभा में पारित चंडीगढ़ संबंधित प्रस्ताव एकतरफा व असंवैधानिक है। इसके खिलाफ आज राज्य सभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। इसके विरोध में जब हमने आवाज़ उठाई तब सदन की कार्रवाई स्थगित की गयी।

    पूर्ववत

लोड होने में कुछ समय लग रहा है.

Twitter क्षमता से अधिक पर काम कर रहा है या कोई क्षणिक समस्या है. पुनः प्रयास करें या अधिक जानकारी के लिए Twitter स्थिति पर जाएँ.

    शायद आपको यह भी पसंद आए

    ·