Tweets

You blocked @BhupinderShooda

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @BhupinderShooda

  1. कुश्ती, शूटिंग और तीरंदाजी को कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर करने का विरोध करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक कुल 102 पदक हमारे पहलवानों ने जीते हैं, ओलंपिक में भी शानदार प्रदर्शन किया है। सरकार संज्ञान ले, कार्रवाई करे।

    Undo
  2. हमारी सरकार के समय कभी बिजली संकट पैदा नहीं हुआ क्योंकि, हमने प्रदेश में 4 नये पावर प्लांट, 1 न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाकर हरियाणा की बिजली उत्पादन क्षमता इतनी कर दी कि वह अन्य राज्यों को भी बिजली दे सके। मौजूदा सरकार पावर प्लांटों में पूरी क्षमता से उत्पादन कर ही नहीं पा रही।

    Undo
  3. बैसाखी के उल्लासपूर्ण अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई।

    Undo
  4. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान् महावीर जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान् महावीर ने पूरी दुनिया को शांति, अहिंसा, क्षमा, दयाभाव एवं मानवता की सेवा के रास्ते को जीवन का सही मार्ग बताया। जिसका अनुसरण कर हम सभी सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

    Undo
  5. भारतीय संविधान के निर्माता व देश के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने समाज के वंचित, पीड़ित, शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए आजीवन अथक संघर्ष किया व उनके उत्थान के लिये कार्य किया।

    Undo
  6. 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में अंग्रेज हुकूमत के बर्बर नरसंहार में शहीद हुए आज़ादी के नायकों को सादर नमन। जलियांवाला बाग के वीर शहीदों की देशभक्ति, समर्पण, साहस, त्याग एवं निःस्वार्थ बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।

    Undo
  7. Retweeted

    : हरियाणा के पूर्व सीएम ने कहा- 'प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई हरीश की मौत'

    Undo
  8. आदमपुर से वापस लौटते समय मौसी जी से आशीर्वाद लेने पहुंचा, उनका हाल-चाल जाना। मौसी जी से मिलकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। सबसे पहले उन्होंने ही मुझे ताजमहल दिखाया व कई पर्यटन स्थलों की सैर कराई। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद, स्नेह ही है जो निरंतर मुझे ऊर्जा व ताकत देता है।

    Undo
  9. हिसार के गाँव खेड़ी चौपटा, बास और बालसमंद में जारी किसानों के धरने को मेरा पूर्ण समर्थन है। किसानों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। सरकार फसल खराबा का मुआवजा समेत अन्य सभी मांगों का संज्ञान लेते हुए जनभावना के अनुरूप अविलम्ब सकारात्मक फैसला ले।

    Show this thread
    Undo
  10. मौसम की मार से गेहूं उत्पादन में खासी कमी आई है। ऐसे में किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार MSP पर ₹500 बोनस दे। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते खेती घाटे का सौदा हो गई है। महंगाई से खेती की लागत दोगुनी हो गई है। प्रदेश का हर वर्ग सरकार की नीतियों से त्रस्त है।

    Show this thread
    Undo
  11. शिक्षा के जरिये गरीब एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिये अपना जीवन अर्पित करने वाले महान् समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर शत्-शत् नमन। समाज सुधार एवं महिलाओं के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी प्रासंगिक हैं।

    Undo
  12. विधायक जी को का अध्यक्ष और विधायक जी को पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है कि आप दोनों के कुशल नेतृत्व में विपक्ष को एक मजबूत आवाज मिलेगी।

    Undo
  13. नौमी तिथि मधु मास पुनीता । सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता ॥ मध्यदिवस अति सीत न घामा । पावन काल लोक बिश्रामा ॥ आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

    Undo
  14. हरियाणा सरकार ने दो और फैसलों से किया गरीब पर प्रहार- 1. नियम 134ए खत्म किया - अब निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ नहीं पाएंगे। 2. HSVP (HUDA) के प्लॉट ड्रॉ की बजाय नीलामी से मिलेंगे -अब गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सेक्टर्स में प्लॉट खरीदना करीब नामुमकिन होगा।

    Show this thread
    Undo
  15. सरकार ने DAP खाद के दाम ₹1200 से बढ़ाकर ₹1350 रुपये दिये। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाकर जनता पर एक और चोट मारी है। हरियाणा सरकार प्रदेश के पावर प्लांट में उत्पादन कम कर रही है और बाहर से महंगी बिजली खरीद कर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है।

    Show this thread
    Undo
  16. पेट्रोल-डीजल के रेट में कभी 35 पैसे तो कभी 80 पैसे की बढ़ोत्तरी से ऐसा लग रहा है मानो सरकार तेल के रेट के साथ 35 और 80 का पहाड़ा पढ़ रही है। हरियाणा में हमारी सरकार के समय पड़ोसी राज्यों से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलता था। लेकिन, अब वैट ज्यादा होने से यहाँ महंगा तेल मिलता है।

    Undo
  17. सदर-ए-रियासत अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी की जयंती पर सादर नमन।

    Undo
  18. पंजाब विधानसभा में पारित प्रस्ताव राजनीतिक जुमला है, इसके कोई संवैधानिक मायने नहीं हैं। हरियाणा के अधिकारों को बाईपास करके एकतरफा फैसलों के चलन से पंजाब सरकार को बचना चाहिए। हरियाणा के सभी राजनीतिक दल प्रदेश विरोधी हर गतिविधि के विरूद्ध एकजुटता से खड़े हैं।

    Show this thread
    Undo
  19. कांग्रेस विधायक दल ने आज पंजाब सरकार द्वारा पारित प्रस्ताव के विरुद्ध विधानसभा में राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया। हरियाणा के हक में सरकार जहां लड़ने कहेगी हम तैयार हैं। पंजाब हमारा बड़ा भाई यानी एल्डर ब्रदर है, वो बिग ब्रदर बनने की कोशिश न करे।

    Show this thread
    Undo
  20. Retweeted
    Apr 4

    Punjab is acceptable as elder brother but it should not try to become “big brother,” in the state assembly

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·