Deepender S Hooda認証済みアカウント

@DeependerSHooda

Fighting for the good / Member of Parliament(4th Term) / Rajya Sabha (2020 Onwards) / Previously Lok Sabha (Rohtak 2005-2019) / Congress Working Committee

2009年6月に登録

ツイート

@DeependerSHoodaさんをブロックしました

このツイートを表示してもよろしいですか?これによって@DeependerSHoodaさんのブロックが解除されることはありません。

  1. 1 時間前

    लोकसभा व राज्यसभा में मेरे साथ सांसद रहे, जी को पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बनने पर बधाई। किसान आंदोलन में जी के साथ ग़ाज़ीपुर धरने की उस निर्णायक रात के अगले दिन की यादगार फ़ोटो। उस दिन संसद से हम दो सांसद ही पहुँचे थे तानाशाही से लड़ने।

    取り消す
  2. 15 時間前

    पापा जी और दादी जी… जाने क्यू ये पोस्ट देख कर आज आँख भर आईं… खुद से पूछ रहा हूँ आज बड़ों के प्यार से बढ़कर कोई ख़ुशी हैं क्या दुनिया में? यह ख़ुशी अपने ही घर में हैं….फिर भी क्यू मारे मारे फिरते है हम…

    取り消す
  3. 19 時間前

    हुड्डा सरकार ने खेदड(हिसार), झाड़ली, खानपुर(झज्जर) व यमुनानगर में थर्मल पावर व फतेहाबाद में परमाणु बिजली प्लांट लगाकर प्रदेश को पॉवर सरप्लस और देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य बनाया। BJP-JJP सरकार के नकारेपन से नया प्लांट लगना तो दूर लोग महँगी बिजली, पॉवर कट झेल रहे हैं।

    取り消す
  4. 4月11日

    महान् समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर सादर नमन। महात्मा ज्योतिबा फुले ने सदा महिलाओं, वंचितों व शोषितों के अधिकारों की वकालत और सामाजिक भेदभाव की खिलाफत की। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक प्रगति का आधार बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

    取り消す
  5. 4月10日

    आज रेवाड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों में जिस तरह अहीरवाल में सभी छत्तीस बिरादरी का प्यार मिला उससे मैं अभिभूत हूं। आपके आशीर्वाद को व्यर्थ न जाने दूँगा। साथ विधायक भाई।

    取り消す
  6. 4月10日

    नारा दिया अच्छे दिन लाने का, काम किया महंगाई-बेरोज़गारी से नींद उड़ाने का। भट्ठा बिठा दिया प्रदेश का। हरियाणा के भविष्य को बचाने के लिए मिल कर निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। रेवाड़ी में स्वर्गीय राजेंद्र जी के सुपुत्र दिनेश जी द्वारा आयोजित सभा में। साथ विधायक भाई।

    取り消す
  7. 4月10日

    भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, गिद्दड़बाहा से विधायक मेरे प्रिय भाई को का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्त्व में कांग्रेस पंजाब में मजबूती से उभरेगी।

    取り消す
  8. 4月10日

    राम नवमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

    取り消す
  9. 4月9日

    सरकार ने VIP सिक्योरिटी को ही कानून व्यवस्था मान लिया है। जबकि हत्या, रेप, चोरी, फिरौती, लूट, डकैती आम हरियाणवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि BJP-JJP ने कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट दिया है। CM दौरे के समय रोहतक की डकैती इसका जीता जागता उदाहरण है।

    取り消す
  10. 4月8日

    1857 की क्रांति के महान् नायक, स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस पर सादर नमन।

    取り消す
  11. 4月7日

    बहादुरगढ़ में अपनों के बीच…. साथ विधायक व विधायक

    取り消す
  12. 4月7日

    संसद में रक्षा मंत्री ने मेरे प्रश्न के उत्तर में बताया कि सेना में लाखों पद ख़ाली पड़े है। विडम्बना है कि दूसरी ओर करोड़ों युवा भर्ती की प्रतीक्षा में overage हो रहे है। मेरे प्रश्न को आधार बना कर जी ने इस विडम्बना को बखूबी उठाया। सरकार तुरंत सेना भर्ती शुरू करें।

    取り消す
  13. 4月6日

    गरीब घर के छात्रों को 134ए के तहत निजी स्कूलों में दिये गए 10% आरक्षण को मौजूदा सरकार द्वारा खत्म किए जाने के ख़िलाफ़ हरियाणा युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया। 2007 में हुड्डा सरकार द्वारा इस नियम को लागू करा गया था, अब दुबारा इस सरकार से लागू करवाने तक लड़ेंगे।

    取り消す
  14. 4月6日

    देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री जिनको लाड़ से सारा देश “ताऊ” कह कर पुकार था ऐसे स्व. चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि। 🙏

    取り消す
  15. 4月6日

    बल्लभगढ़ के पराक्रमी, शूरवीर, अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी क्रांतिकारियों में से एक राजा नाहर सिंह जी ने मातृभूमि की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ते हुए सर्वस्व न्योछावर कर दिया, लेकिन झुकना स्वीकार नहीं किया।

    取り消す
  16. 4月5日

    कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते 2 साल गंवाने वाले लाखों युवाओं की जायज मांगों की अनदेखी न करे सरकार। सेना में भर्ती तुरन्त खोली जाए। सरकार से आग्रह है कि आयु सीमा में छूट, अतिरिक्त प्रयासों समेत इनकी सभी जायज मांगें स्वीकार की जाएँ।

    取り消す
  17. 4月5日

    भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय (INDU), गुरुग्राम। 2010: कैबिनेट मंज़ूरी 2012: जमीन अधिग्रहण 2013: डॉ.मनमोहन सिंह व हुड्डा जी द्वारा आधारशिला। 2016: संसद में मेरे प्रश्न पर सरकार का जवाब-चारदीवारी बनाई। आज 2022: सरकार का जवाब-चारदीवारी बनाई। चारदीवारी के चारों ओर चक्कर काटता विकास!

    取り消す
  18. さんがリツイート
    4月4日

    चंडीगढ़ हरियाणा का है, शाह कमीशन ने चंडीगढ़ हरियाणा को दिया था। ये अलग-अलग तीन विवाद हैं, पानी, टेरिटरी और राजधानी। हमारी प्राथमिकता सबसे पहले पानी की है। पंजाब जो प्रस्ताव लाया है उसका कोई औचित्य नहीं है, ये एक राजनीतिक जुमला है: दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस

    取り消す
  19. さんがリツイート
    4月4日

    is the only leader in nation who had the spine to say no to its own party campaign in Punjab in 2017. Reason was adoption of SYL in manifesto by Capt Amrinder. Hooda's first priority always is to fight for Haryana .

    取り消す
  20. 4月4日

    चंडीगढ़ हमारा है, सारे का सारा है! 1 अप्रैल को पंजाब विधान सभा में पारित चंडीगढ़ संबंधित प्रस्ताव एकतरफा व असंवैधानिक है। इसके खिलाफ आज राज्य सभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। इसके विरोध में जब हमने आवाज़ उठाई तब सदन की कार्रवाई स्थगित की गयी।

    取り消す

読み込みに時間がかかっているようです。

Twitterの処理能力の限界を超えているか、一時的な不具合が発生しています。やりなおすか、Twitterステータスで詳細をご確認ください。

    こちらもおすすめです

    ·