विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
नवरात्रि पर कन्या पूजन से होंगी मां प्रसन्न, करेंगी सभी मनोकामनाएं पूरी
Astrology Services

नवरात्रि पर कन्या पूजन से होंगी मां प्रसन्न, करेंगी सभी मनोकामनाएं पूरी

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

From nearby cities

यूपी में कोरोना से दूसरी मौत, मेरठ में संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम

देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण एक ही दिन में दूसरी मौत का मामला सामने आया है। मेरठ में 72 साल के बुजुर्ग ने बुधवार को दम तोड़ दिया। जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

1 अप्रैल 2020

विज्ञापन
विज्ञापन

जालौन

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

लॉकडाउन के उल्लंघन पर 31 पर मामला दर्ज

माधौगढ़/मुहम्मदाबाद। माधौगढ़ के मिहोनी गांव में बाहरी जनपदों व अन्य प्रदेशों से आए लोगों को कोरोना वायरस के मद्देनजर गांव के बाहर सरकारी प्राइमरी स्कूल आवंटित किए गए थे। इन स्कूलों में रुकने वालों में सरकारी निर्देशों का उल्लंघन किया।
लॉकडाउन के दौरान नियमों के उल्लंघन पर ईश्वचंद्र पुत्र मिट्ठू, राजन पुत्र रामऔतार, अंशु पुत्र सुरेंद्र सभी निवासी मिहौनी के खिलाफ माधौगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। वहीं बंगरा निवासी विकास शाक्यवार, शिवम रावत, राजेंद्र राजावत, सत्येंद्र राठौर, आशेंद्र पचौरी, बृजलाल प्रजापति, रविंद्र कुशवाहा, अभिषेक बाल्मीकि, रोहित, नंदराम, मिड़कू जाटव, कल्याण, अरुण और रामकुमार कुशवाहा सभी निवासी बंगरा कोतवाली माधौगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं डकोर कोतवाल बीएल यादव ने पंकज निवासी चिल्ली, सुनील, राजा सिंह, धर्मेंद्र निवासी सभी डकोर और नीरज, आशिक, दिनेश, रामप्रकाश, राकेश, भारत, लाल सिंह, नीरज, देवेद्र, मंगल सभी निवासी ऐर कोतवाली डकोर के खिलाफ उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
... और पढ़ें

डंपर चालक का शव मिला

कुठौंद। क्षेत्र में चल रहे एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगे डंपर चालक की देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। भाई बाबूराम ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने भाई को डंपर से कुचलने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है।
कुठौंद क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर की बीहड़ बंबी के पास संदिग्ध हालात में डंपर चालक छोटे (50) पुत्र सुखवासी निवासी कुरौली थाना कुठौंद का शव पड़ा मिला। लोगों ने पुलिस को बताया कि डंपर एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में लगा था। कुठौंद थानाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। मौत के कारणों की जानकारी की जा रही हैं। डंपर से मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था। डंपर सीसी कंस्ट्रेक्शन का था। जिसको छोटे चलाता था। मौके पर कंपनी का कोई भी अन्य कर्मचारी नहीं मिला है। पूरी घटना की जांचकर कार्रवाई की जा रही है। मौत के कारणों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।
... और पढ़ें

महिला ने फांसी लगाई, मौत

उरई। मानसिक रुप से बीमार महिला ने घर के कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों की सूचना पर पहुंचेे चौकी इंचार्ज दिलीप वर्मा ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी भानु सिंह राजपूत की 40 वर्षीय पत्नी मीरा राजपूत ने शनिवार देर शाम कमरे में लगे पंखे के हुक से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर जांच पड़ताल की। पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया महिला एक साल से मानसिक रुप से बीमार थी। उसका इलाज भी चल रहा था।
... और पढ़ें

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा में खेत में काम कर रहा ट्रैक्टर अचानक खंदक में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की दोपहर जगनेवा निवासी सुरेश कुमार (50) पुत्र देवीदीन अपने गांव के बलवीर के ट्रैक्टर को लेकर शिवपूजन के खेत में जुताई (पिलाऊ) के लिए गए थे। खेत के किनारे पिलाऊ करते समय चालक सुरेश कुमार टै्रक्टर पर अचानक चालक नियंत्रण खो बैठे और ट्रैक्टर खेत के बगल में बने खंदक में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज प्रमोद यादव ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सुरेश की मौत की खबर सुनकर उसके घर में भी कोहराम मच गया।
... और पढ़ें
जगनेवा  मे खेत में पलटा पड़ा ट्रैक्टर जगनेवा मे खेत में पलटा पड़ा ट्रैक्टर

लॉकडाउन के उल्लंघन पर सख्ती बरत रही पुलिस

जालौन/माधौगढ़। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग एक दर्जन लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लोगों को पुलिस व प्रशासन द्वारा प्रतिदिन कई बार घरों में रहने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद लोगों को सुधार नहीं आ रहा है। लोग बेवजह सड़कों पर टहलने के लिए निकल आते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अब सख्ती अपना ली है। सड़क पर बेवजह घूम रहे एक दर्जन लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों में वैभव बापू सहाब, संजय व राहुल काशीनाथ, नासिर व बाबू भवानीराम, विशाल मुरली मनोहर, जितेंद्र काशीपुरा, रामलखन जगनेवा, इंतजार अली तोपखाना, राजा सिंह भवानीराम, नईम बालमभट्ट शामिल रहे।
माधौगढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक, तहसील प्रशासन सख्त होने लगा है। पुलिस वेवजह घूमने वालों को खदेड़ रही है। ब्लाक के 42 गांवों में क्वारंटीन सेंटर वनाए गए है, जिसमें 548 लोग रह रहे है। विद्यालय में रह रहे लोगों को घर से भोजन दिया जा रहा है। डा. विनोद राजपूत का कहना है कि दो दिन में 1200 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिसमें 652 लोग घरों में रूक रहे है। जिसको लेकर तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। मिहौनी गांव में बने क्वारंटीन में लोग न रहकर घर में रह रहे है। जिसको लेकर एसडीएम सालिकराम ने आठ लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। एसडीएम के निर्देश पर मिहोनी निवासी सुदामा,अनुरूद्ध, सुखदेव, नीरज, भाले, गंगाराम, शिवकुमार, राजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।
... और पढ़ें

प्यार न दुलार, चहारदीवारी के पार से बात कर रहे परिजन

कदौरा। जैसे-जैसे कोरोना से संघर्ष के दिन बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे इसके प्रति जागरुकता भी बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि अब तो गांव-कस्बे के लोग भी कोरोना के परिणामों को अच्छी तरह से जान चुके हैं, यही वजह है कि हजारों मील की दूरी तय कर लौटे अपनों को न तो गले लगा रहे हैं और न ही उनका माथा चूम दुलार कर रहे हैं, बल्कि आश्रय केंद्र के बाहर चहारदीवारी के दूसरी ओर खड़े होकर बात कर रहे हैं। पूरे दिन केंद्र के आसपास यही आवाजें सुनाई देती है कि बीमारी से बचना, अपना ध्यान रखना।
बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्राम बागी में अभी तक 40 मजदूर हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोरखपुर आदि स्थानों से लौटकर आए हैं। इन्हें घर भेजने के बजाए प्रशासन ने गांव के ही परिषदीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवनों में ठहराया है। हरियाणा से लौटे जयप्रकाश कुशवाहा का कहना है कि मुसीबतें झेलकर अपने गांव तक आने के बाद भी अपनों से न मिल पाने का अफसोस तो है पर बीमारी ही ऐसी है कि क्या किया जा सकता है, उनकी वजह से परिवार को किसी तरह की तकलीफ न हो तो यह दर्द भी बर्दाश्त कर लेंगे।
गुजरात से लौटे मिसबाहउद्दीन ने बताया कि बागी के जिस स्कूल में वे रुके हैं, उससे कुछ ही दूरी पर उनका पूरा परिवार रहता है। फिर भी घर नहीं जा पा रहे हैं। घरवाले आते हैं और विद्यालय की चहारदीवारी की दूसरी तरफ से बात कर घर लौट जाते हैं। दोनों ही ओर से आखिरी शब्द यही होते है, बीमारी से बचना, अपना ध्यान रखना। केंद्र की व्यवस्था देख रहे प्रधान प्रतिनिधि विजयकांत तिवारी का कहना है कि बीमारी से बचाव के लिए इतनी सतर्कता तो बेहद जरूरी है।
कदौरा में स्कूल में रुके लोग  पेड़ की छांव बैठकर समय बिताते
कदौरा में स्कूल में रुके लोग पेड़ की छांव बैठकर समय बिताते- फोटो : ORAI
मिसवाहउद्दीन
मिसवाहउद्दीन- फोटो : ORAI
... और पढ़ें

पर्चे पर क्वारंटीन लिखकर गांव भेजा गया

जालौन। कोतवाली पुलिस ने नगर से होकर निकल रहे 621 लोगों को सीएचसी भेजा, जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। जिनमें कोरोना पॉजीटिव कोई केस नहीं मिला। हालांकि कुछ लोगों में सर्दी, जुकाम के सामान्य लक्षण देखे गए। जिन्हें परीक्षण के बाद दवा दे दी गई। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश राजपूत ने बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए। इसके लिए बाकायदा पर्चे पर क्वारंटीन लिखने की पहल शुरू की गई। इसके अलावा डॉ. मोहसिन खान, डॉ. देववर्धन, डॉ. रणधीर, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. रेनू पांडेय आदि की टीम ने धंतौली, सींगपुरा, हरदोई राजा, लौना, गढग़ुवां आदि में 250 लोगों का परीक्षण किया। इस दौरान बाहर से लौटे लोग जो अपने घरों में रह रहे हैं उनके घर के बाहर क्वारंटीन के पर्चे चस्पा किए गए। साथ ही गांव के लोगों से अपील की गई इन घरों में 14 दिनों तक कोई न जाए।
40 लोगों के घरों के बाहर पर्चा चस्पा किया
मुहम्मदाबाद। बाहर से लौटे कुछ लोग बिना जांच कराए अपने घरों में पहुंच गए थे, ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को नायब तहसीलदार राकेश राजपूत, लेखपाल पुष्पेंद्र वर्मा के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने उन लोगों की सूची बनाई, जो बाहर से लौटे हैं। इसके बाद करीब चालीस लोगों के घरों के बाहर क्वारंटीन की सूची चस्पा करा दी। साथ ही लोगों से कहा कि न तो इन लोगों को अपने घरों में आने दें और न ही इनके घर में कोई जाए। इसके अलावा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया।
जालौन सीएचसी मे बाहर लोग जांच कराने आए लाइन लगवाते पुलिसकर्मी
जालौन सीएचसी मे बाहर लोग जांच कराने आए लाइन लगवाते पुलिसकर्मी- फोटो : ORAI
... और पढ़ें

सेंटर से भाग रहे पांच मजदूरों को पकड़ा, अब तक 145 भाग चुके

मुहम्मदाबाद में बाहर से लौटे लोगों के मकान पर पर्चा चस्पा करते नायब तहसीलदार व लेखपाल
कुठौंद (जालौन)। कुठौंद क्षेत्र के सलेमपुर गांव में गश्त कर रहे तहसीलदार बलराम गुप्ता ने आश्रय केंद्र से भाग रहे पांच मजदूरों को पुलिस से पकड़वाया। पांचों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार का कहना है कि पांचों सेंटर से बिना बताए जा रहे थे, जो नियम विरुद्ध है। जबकि जिले से 145 लोग बिना किसी सूचना के भाग गए। प्रशासन ऐसे लोगों को चिह्नित करने का प्रयास कर रहा है।
तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को वह गांव में बनाए गए केंद्रों की खानपान की स्थिति देख रहे थे। उसी दौरान प्राथमिक विद्यालय में बने केंद्र के बाहर घूमते हुए पांच मजदूरों को पकड़ा गया। जिनके नाम रामसेवक पुत्र संतान सिंह, वीरपाल सिंह पुत्र सुखलाल, बृजनंदन विश्वकर्मा पुत्र मुन्नालाल, देव सिंह प्रजापति पुत्र छोटेलाल, रामसेवक पाल पुत्र वीरपाल निवासीगण सलेमपुर हैं। तहसीलदार ने तत्काल ही साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों से पांचों को पकड़वा कर थाने भेजा।
जहां पर पांचों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि यह पांचों मजदूर तीन दिन पूर्व गुजरात और सूरत से आए थे। कहा कि ये लोग यदि सेंटर से निकल जाते तो प्रशासन के लिए समस्या बन सकते थे। उधर, लॉकडाउन के सातवें दिन मंगलवार तक जनपद के करीब 278 सेंटरों पर लगभग 3200 लोग क्वारंटीन किए गए। सेंटरों पर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा से आए लोगों की सुविधा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन के अलावा समाजसेवियों की ओर से भी इन लोगों को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक सभी को कम से कम 14 दिन तक सेंटरों पर ही रखा जाएगा।
... और पढ़ें

निजामुद्दीन से लौटे अधेड़ से पूछताछ

माधौगढ़ (जालौन)। निजामुद्दीन दरगाह में जमात के मरकज में हुए जलसे में देश विदेश से लोग आए थे। जिसमें 350 लोगों को भर्ती कराया जा चुका है। इनमें 100 लोगों को संक्रमण के लक्षण मिले हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सिहारी निवासी रशीद खां (50) पुत्र बाबू भी दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जमात में शामिल हुए थे। रशीद खां दिल्ली से कर्नाटक, राजस्थान, झांसी होते हुए माधौगढ़ स्थित सिहारी गांव लौटे। जानकारी पर एसडीएम सालिकराम, सीओ संजय शर्मा, कोतवाल जेपी पाल सिहारी गांव पहुंचे। रशीद को थाने ले आए। पुलिस पूछताछ में जुट गई है। कोतवाल जेपी पाल ने बताया कि रशीद खां नवंबर 2019 में निजामुद्दीन गया था और उसके बाद वह कुछ दिन रहकर दिसंबर में वहां से राजस्थान चला गया था। फिर भी डीएम डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देश पर उसे आइसोलेशन के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। संवाद ... और पढ़ें

गुटखा बेचते पकड़ा, दुकान सील

कालपी। एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में खाद्य विभाग व संयुक्त टीम ने स्टेशन चौराहे पर स्थित एक दुकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में गुटका बरामद किया। टीम ने दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दुकान सील करा दी है।
उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व सीओ राहुल पांडे ने खाद्य विभाग की टीम के साथ सुबह 9 बजे रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित संजय गुप्ता की किराना की दुकान में छापा मारा। दुकान की चेकिंग के दौरान टीम को भारी मात्रा में गुटका मिला, जो प्रतिबंध के बाद भी विक्रय किया जा रहा था। इस पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने दुकान सील कर दिया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि कुछ दुकानदार जरूरी सामग्रियों की आड़ में गुटखे की बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर छापेमारी की गई। जिसमें दुकान पर भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के गुटके बरामद हुए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 58 एवं 59 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। इस दौरान नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह भी टीम के साथ मौजूद रहे।
... और पढ़ें

मंत्र व झाड़ फूक से नहीं रूकेंगा कोरोना, अफवाहों से बचे: डीएम

उरई। डीएम डा. मन्नान अख्तर व एसपी डा. सतीश कुमार ने लॉकडाउन में शहर के मुस्लिम इलाके बजरिया के साथ-साथ एट के बाजार में भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने के अपील की। साथ ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी, जो कई बाहर से आए हैं और अपनी यात्रा इतिहास को छुपाकर घरों में लोगों के बीच रह रहे हैं।
सुबह 11 बजे जिलाधिकारी प्रशासनिक टीम के साथ मुस्लिम इलाके बजरिया में पहुंचे, यहां उन्होंने सबसे पहले गणेशगंज स्कूल के पास सफाई कर रहे सफाईकर्मियों से बातचीत कर पालिका से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में पूछा, साथ ही लोगों से सफाई कर्मियों का सहयोग करने की अपील की। फिर उन्होंने बजरिया में माइक से संबोधित कर कहा कि ऐसे लोग जो कहीं बाहर से आए हैं और बिना स्वास्थ्य परीक्षण के घरों व अन्य जगहों में रह रहे है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को भ्रम है कि उन्हें कोरोना नहीं होगा, ऐसे लोग अपना भ्रम तोड़ हकीकत को समझें, अपने साथ-साथ अपने परिवार व मोहल्ले के लोगों की जान जोखिम में न डालें। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भ्रम है कि मंत्र या झाड़ फूंक कराने से कोरोना नहीं होगा, यह बेमतलब की अफवाह है इससे बचना चाहिए। उन्होंने एट के टोल प्लाजा पर भी निरीक्षण कर बाहर निकले लोगों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने एट मुख्य बाजार में लोगों से अपील की है कि वह घरों से न निकलें, सभी इमरजेंसी सेवाएं उनके घर तक पहुंचाई जाएगी। फिर उन्होंने लोगों को लंच पैकेट के साथ-साथ मास्क का भी वितरण किया।
... और पढ़ें

हाथ भी धुलवाए और खाना भी खिलाया

मुहम्मदाबाद। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, इटावा आदि स्थानों से आने वाले लोगों को राठ रोड ओवरब्रिज के पास रोककर मंडी चौकी पुलिस व समाजसेवी सुरेंद्र मौखरी, इमरान उल्ला, अमानत उल्ला, सोनू यादव आदि ने लंच पैकेट वितरित किए। ये लोग बांदा, चित्रकूट, राठ जा रहे थे।
जब इन लोगों का काफिला मुहम्मदाबाद पहुंचा तो बाबा रिसालत खान, विक्रम राजपूत, जाफर शाह, अशोक शिवहरे आदि समाजसेवियों ने परदेसियों के सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए। साथ ही उन्हें लंच पैकेट भी दिए। इसके बाद जिले की सीमा पर बेतवा नदी पर बने मुहाना पुल के पास डकोर कोतवाल बीएल यादव ने रोके गए वाहनों की जांच की और वाहनों में बैठे लोगों को लंच पैकेट देकर हमीरपुर जनपद की पुलिस के साथ मिलकर परदेसियों की गंतव्य की ओर रवाना किया। वहीं प्रधान मुहाना वीरसिंह राजपूत ने भी अपने साथियों ने परदेसियों की मदद की। संवाद
भूख मिटाने को आगे आ रहे समाजसेवी
जालौन/रामपुरा। बाहर से आने वाले जो लोग नगर से होकर निकल रहे हैं उन्हें भोजन पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन के साथ ही समाजसेवी भी आगे आए हैं। सोमवार को एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुनील सिंह ने समाजसेवियों के साथ मिलकर कोंच चौराहे से होकर निकल रहे लोगों को लंच पैकेटों का वितरण कराया। इस दौरान पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों के लिए वाहन की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया। रामपुरा मेें पवन, राजीव गुप्ता, कुलदीप गुर्जर, अभय ने गरीबों कोे हरी सब्जी, बिस्कुट, तेल आदि सामग्री वितरित की। संवाद
... और पढ़ें

बाहर से आए 2500 लोग जांच के बाद ही जा पाए घर

उरई। लॉकडाउन के छठवें दिन यानि सोमवार को गैर राज्यों व जनपदों से आने वाले मजदूरों का सिलसिला जारी रहा। रोडवेज और प्राइवेट बसों के अलावा पैदल, रिक्शे, ट्रैक्टर से भी मजदूर अपने परिवारों के साथ जनपद पहुंचे। किसी को हमीरपुर, बांदा व चित्रकूट जाना था तो कोई जनपद के कदौरा, रामपुरा, आटा और एट आदि कस्बों की ओर जाने को परेशान रहे। सोमवार को करीब 2500 बाहरी लोग जनपद से गुजरे, इनमें से 1500 लोगों की जिला अस्पताल व अन्य लोगों की रामपुरा, कालपी, आटा, कदौरा और कोंच में स्क्रीनिंग कराकर कुछ को कैंप में रखा गया तो अन्य को जांच प्रमाण पत्र देकर गांव-कस्बों के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा सीएचसी व पीएचसी में भी दोपहर बाद डीएम डॉ मन्नान अख्तर और एसपी डॉ. सतीश कुमार भी हाईवे पर निकले और बाहर से आए लोगों के लिए जांच व खाने पीने के सामान की व्यवस्थाएं कराईं। जिले की सीमाओं को भी दोपहर के वक्त सील कर दिया गया।
सीमा पर चेकिंग कैंप, विद्यालयों में भी डेरा
रामपुरा/कदौरा/कालपी। रामपुरा ब्लॉक में सीमा सील करने के लिए कंजौसा में कैंप बनाया गया है। इसमें ग्राम विकास अधिकारी राममोहन को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है। यहां आने वाले लोगों ने यदि इटावा जिले के चकरनगर या किसी और जगह जांच कराई है तो उन्हें बिना रोकटोक प्रवेश दिया जा रहा है। अब तक लगभग 22 लोग आए चुके हैं। कुछ महिलाओं व बच्चों ने बताया कि वे तीन दिन से चलकर जयपुर से आए हैं। उन्हें खाने के नाम पर सिर्फ चाय व बिस्कुट ही दिए गए।
कदौरा प्रतिनिधि के मुताबिक बाहर से आए करीब 20 लोगों के लिए परिषदीय विद्यालयों के साथ अन्य भवनों को भी खुलवाया गया है। खाने पीने की व्यवस्था के साथ ही मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए है।ं अभी तक बाहर से आए हुए 50 लोगों को अलग अलग स्थानों पर ठहराया गया है। वहीं क्षेत्र के मरगांया, ताहरपुर, उदनपुर, खुटमिली, परोसा, इटौरा बावनी, हरचंदपुर, बसरेही, तिरही सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है। बीडीओ अतिरंजन सिंह का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जा रही हैं। परिषदीय विद्यालयों पंचायत भवनों में इन लोगों को 14 दिन तक रखा जाएगा। कालपी प्रतिनिधि के मुताबिक यमुना नदी कालपी के समीप बनाए गए चेक पोस्ट की निगरानी उप जिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे, तहसीलदार शशीबिंद द्विवेदी कर रहे हैं। कालपी हाईवे स्थित फुल पावर चौराहे पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल के नेतृत्व में दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा आदि स्थानों से आने वाले वाहनों को रोका गया। वाहनों में बैठी सवारियों को उतार कर सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद यात्रियों को पुन: गाड़ी बैठाकर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
डीएम-एसपी ने देखे स्वास्थ्य शिविर, बांटा भोजन
कालपी/आटा। सोमवार की दोपहर ढाई बजे कालपी बाईपास हाइवे के फुलपावर चौराहे में स्थापित स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र में यात्रियों की हो रही जांच की हकीकत को देखने डीएम व एसपी भी पहुंचे। अधिकारियों को गैर प्रांत एवं जनपद से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट से अवगत कराया गया। यहां पर भी करीब 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार तथा अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि सैनिटाइजर तथा स्वच्छता व्यवस्था के लिए 135 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस मौके पर सीओ राहुल पांडे, कोतवाल मानिकचंद्र पटेल आदि जिम्मेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह आटा टोल पर भी डीएम, एसपी ने समाजसेवियों के साथ मिलकर लोगों को राहत सामग्री वितरित की।
सीमा सील, मोबाइल टीम भी गठित
कालपी। डीएम के निर्देश पर सोमवार की सुबह जनपद के प्रवेश द्वार यमुना नदी के पुल में भारी फोर्स तैनात कर सीमा को सील कर दिया गया। एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि अब गैर जनपद के लोगों का जिले में आना मुश्किल होगा। इसी प्रकार कालपी, कदौरा, चुर्खी, आटा थाना क्षेत्रों में 5-5 पुलिस मोबाइल टीमें गठित कर संचालित कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोग स्कूल, घरों या अस्थाई कैंप में मौजूद है। वह 14 दिनं तक आइसोलेट में रहेंगे। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार गांव-गांव में पंचायत सेक्रेटरी, लेखपाल आदि कर्मचारियों के द्वारा निगरानी शुरू हो गई हैं।
पिकअप गाड़ी में भरकर बांदा जाते लोग
पिकअप गाड़ी में भरकर बांदा जाते लोग- फोटो : ORAI
जालौनः कानपुर देहात के भोगनीपुर से एक बाइक पर परिवार के साथ हमीरपुर के राठ कस्बे के लिए जाता सुखद?
जालौनः कानपुर देहात के भोगनीपुर से एक बाइक पर परिवार के साथ हमीरपुर के राठ कस्बे के लिए जाता सुखद?- फोटो : ORAI
ट्रैक्टर से इटावा से चलकर गोहांड जाते मजदूर
ट्रैक्टर से इटावा से चलकर गोहांड जाते मजदूर- फोटो : ORAI
उरई से पिकअप गाड़ी से बैठ कर जाते  जिला हमीरपुर  यात्री
उरई से पिकअप गाड़ी से बैठ कर जाते जिला हमीरपुर यात्री- फोटो : ORAI
ाठ रोड ओवरब्रिज से बांदा बस छत पर बैठकर जाते यात्री
ाठ रोड ओवरब्रिज से बांदा बस छत पर बैठकर जाते यात्री- फोटो : ORAI
... और पढ़ें
अपने शहर की सभी खबर पढ़ने के लिए amarujala.com पर जाएं

Disclaimer


हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Agree
Election
  • Downloads

Follow Us