विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
नवरात्रि पर कन्या पूजन से होंगी मां प्रसन्न, करेंगी सभी मनोकामनाएं पूरी
Astrology Services

नवरात्रि पर कन्या पूजन से होंगी मां प्रसन्न, करेंगी सभी मनोकामनाएं पूरी

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

यूपी में मिले सात नए कोरोना पॉजिटिव, 103 पहुंची संख्या, बाहर से आने वाले रहेंगे क्वारंटीन में

नोवेल कोरोना वायरस संक्रमित सात नए मरीज मंगलवार को भी सामने आए।

1 अप्रैल 2020

विज्ञापन
विज्ञापन

कानपुर

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने पढ़ाया 'कोरोना पाठ', देखें तस्वीरें

लॉकडाउन का सातवां दिन: लोगों की हर हरकत पर पुलिस की नजर, देखें कानपुर सहित आसपास के जिलों का हाल

उन्नाव: दुकानदार को पीटा, आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसपी ने की कार्रवाई

उन्नाव जिले के असोहा में किराना दुकानदार द्वारा अधिक रेट पर सामान बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से गाली-गलौज की और थाने ले जाकर पीटा। पिटाई से हालत बिगड़ने पर 
दुकानदार को सीएचसी पहुंचाया, जहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर न ले जाकर उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया और एसपी से थाना पुलिस द्वारा की गई ज्यादती की शिकायत की। एसपी ने थाना के एसएसआई व दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

मूलरूप से औरैया सदर तहसील के निवासी अवनीश दुबे पिछले पांच वर्ष से अपनी ससुराल असोहा के नेवादा गांव में दीपू श्रीवास्तव के घर किराये का मकान लेकर रह रहा है। इसी मकान में वह किराना की दुकान चलाता है। 27 मार्च को असोहा पुलिस को सूचना मिली कि अवनीश अधिक मूल्य पर सामान बेच रहा है।
... और पढ़ें

सिंगापुर से आए कोरोना संदिग्ध का तीन दिन बाद भी नहीं लिया सैंपल, उर्सला और हैलट दौड़ती रही बहन

कानपुर में सिंगापुर से लौटे कोरोना संदिग्ध एक युवक को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। तीन दिन के बाद भी न तो उसे भर्ती किया गया है और न ही उसका सैंपल लिया जा सका है। कैंट क्षेत्र के इस युवक की बहन उसे वाहन में लेकर पहले उर्सला गई और कंट्रोल रूम में फोन करके एंबुलेंस का इंतजार करती रही।

इसके बाद खुद हैलट ले गई। यहां सैंपल के लिए बुधवार को सुबह छह बजे आने के लिए कह दिया गया। युवक सिंगापुर से 22 मार्च को शहर लौटा है। वह वहां नौकरी करता है। दो दिन पहले उसे बुखार, खांसी और सांस फूलने की दिक्कत हुई।

इस पर परिजनों ने पहले डायल 112 को फोन किया और फिर सीएमओ कंट्रोल रूम को जानकारी दी। दो दिन बाद सोमवार को सीएमओ की टीम पहुंची और युवक की जांच की लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद उसके भाई ने कंट्रोल को फोन किया और ट्वीट भी किया।

बड़ी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करने पर बहन भाई को उर्सला तक ले आई। यहां आकर फिर फोन किया। कहा गया कि एंबुलेंस आ रही है। बहुत देर होने पर दोनों हैलट पहुंचे। लेकिन यहां कहा गया कि सैंपल लेने का समय समाप्त हो चुका है। परिजनों का कहना है कि कोरोना से बचाव की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
... और पढ़ें
कोरोना का संदिग्ध मरीज का नहीं लिया गया सैंपल कोरोना का संदिग्ध मरीज का नहीं लिया गया सैंपल

कोरोना संक्रमण से बचाएगा ओपीएफ का मास्क, 1000 मास्क व 100 चादरों की पहली खेप जिलाधिकारी को सौंपी

कानपुर में आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और चादरें बनाई गई हैं। मंगलवार को इनकी पहली खेप ओपीएफ  प्रशासन ने जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी को सौंपी।

निर्माणी के महाप्रबंधक डीके बंगोत्रा ने बताया कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) के तहत ये खास मास्क तैयार किए गए हैं। इससे किसी भी प्रकार के वायरस से बचाव संभव है। यह कोरोना वायरस को रोकने में भी कारगर है। इसे डीआरडीओ से भी अनुमति मिली है। पहले चरण में एक हजार मास्क दिए गए हैं।

साथ ही 100 चादरें भी दी गई हैं। जरूरत के अनुसार निर्माणी उत्पाद तैयार करेगी।
उन्होंने बताया कि इस संकट के समय में निर्माणी के अधिकारी और कर्मचारी मास्क और चादर तैयार कर रहे हैं। इस मौके पर निर्माणी के अपर महाप्रबंधक टीके साहा, कार्यप्रबंधक प्रशासन आइशा खान और सीएमओ मौजूद रहे।

ओईएफ में बन रही डॉक्टरों की विशेष ड्रेेस
आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ ) के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए निर्माणी में 35 हजार कोवराल (विशेष प्रकार की ड्रेस जो डॉक्टर और स्टाफ  पहनते हैं) तैयार किए जा रहे हैं। इसकी पहली खेप जल्द ही भेजी जाएगी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी 50 आइसोलेशन टेंट तैयार करने का ऑर्डर दिया है। इसका निर्माण भी तेजी जारी है।
... और पढ़ें

लॉकडाउन: साहब मुझे कोरोना तो नहीं, स्पेशल फ्लू कैंप पहुंच बोला संदिग्ध, दस दिन से आ रही है खांसी

खाना देने पहुंची पुलिस

उन्नाव: एक ही परिवार के छह लोग क्वारंटीन वार्ड में, लखनऊ में रह रहा युवक बिना बताए पहुंचा था घर

उन्नाव के नवाबगंज में पुरवा ब्लॉक के एक गांव में लखनऊ से लौटा युवक बिना जांच के ही घर पहुंचा और परिजनों से मिला। आशा को पता चलने पर उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिले से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक व उसके परिवार को साथ लाई।

सभी को सोहरामऊ स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में बने क्वारंटीन वार्ड में रखा है। अर्चितखेड़ा गांव निवासी एक युवक लखनऊ की एक फैक्टरी में काम करता है। दो दिन पहले वह घर पहुंचा और बिना जांच कराए ही परिजनों से मिला। उसने बताया कि लखनऊ में वह जहां रह रहा था वहां एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था।

इसकी जानकारी आशा को होने पर उसने सीएमओ कार्यालय में बने कंट्रोल रूम को दी। संक्रामक रोग प्रभारी एंबुलेंस लेकर युवक के घर पहुंचे और उसे सोहरामऊ स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

संक्रामक रोग प्रभारी एसीएमओ डॉ. आरएस मिश्रा ने बताया कि किसी का ब्लड सैंपल अभी जांच के लिए नहीं भेजा गया है। एहतियात के तौर परिवार के छह सदस्यों को क्वारंटीन कराया जा रहा है। इस दौरान यदि हालत बिगड़ती है या कुछ कोरोना जैसे लक्षण मिलते हैं तो सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।
... और पढ़ें

उन्नाव: अधिक दाम पर सामान बेचने पर पुलिस ने दुकानदार को पीटा, दो दरोगा समेत आठ लाइन हाजिर

लॉकडाउन: फेसबुक पोस्ट ने देहरादून में मजदूरों को दिलाया भोजन, मदद करने वाले बोले कोई नहीं सोएगा भूखा

हरदोई में सांडी विकास खंड अंतर्गत अरवल थाना क्षेत्र के गांव मंसूररपुर निवासी युवक ने सोशल साइट पर देहरादून में फंसे हरदोई के कई क्षेत्रों के मजदूरों के भूखे होने का मामला उठाया। इसपर देहरादून में ही रह रहे हरदोई के युवक ने मजदूरों के भोजन की व्यवस्था करने की मकान मालिक से बात की। 

जिसपर गुरुद्वारे के माध्यम से कुल तीन हजार श्रमिकों को लंच पैकेट बांटे गए हैं। जिले के सांडी ब्लाक के गांव मंसूररपुर निवासी दीपक अवस्थी ने शनिवार को फेसबुक पर शाहाबाद, हरपालपुर, सांडी व अहिरोरी क्षेत्र के करीब 300 से अधिक मजदूरों के देहरादून के डोईवाला इलाके में एक घर में फंसे होने की बात पोस्ट की। 

इसे डोइवाला में रह रहे हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम चुंगी निवासी गौरव मिश्रा ने पढ़ा। उन्हें पता चला कि कुछ किलोमीटर दूर ही वह जगह है, जहां मजदूर फंसे हैं। गौरव ने फोन पर बताया कि उन्होंने दीपक से बात की तो उन्होंने उस घर के मालिक आनंद का नंबर दिया। 

वहां हरदोई के 300 मजदूरों समेत 3000 श्रमिक थे। उनके खाने की चिंता में उन्होंने टूरिज्म बिजनेस के पार्टनर नितिन नेगी से बात की। जनप्रतिनिधियों तक भी बात पहुंचाई गई। 

इसी बीच वहां स्थित गुरु द्वारे में बात की तो गुरुद्वारा कमेटी ने आश्वस्त किया। रविवार सुबह गुरुद्वारे से भोजन पहुंच गया। मकान मालिक आनंद का कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, प्रयास रहेगा कि सभी तीन हजार मजदूरों तक भोजन पहुंचता रहे।
... और पढ़ें

औरैया: जब अचानक मास्क सिलने के लिए एसडीएम सिलाई मशीन पर बैठ गए, बोले हर जरूरत मंद तक पहुंचेगी मदद

कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस से जो हो रहा है मदद कर रहा है। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दो टेलर गरीबों तक मास्क पहुंचाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं। मंलगवार को यहां कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया।

आपदा के चलते समाज सेवियों की मदद के लिए चरन सिंह कुशवाहा और अनिल कुशवाहा टेलर मास्टर अपनी निशुल्क सेवाएं देकर मास्क बनाने का कार्य कर रहे है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी अजीतमल रमेश यादव की गाड़ी जब बाबरपुर बाजार से निकली तो दुर्गा आभूषण भंडार के सामने टेलरों द्वारा मास्क बनाए जाते देख वह रुक गए।

टेलरों का उत्साहवर्धन करते हुए सिलाई मशीन पर बैठ कर मास्क सिलने के लिए बैठ गए। इस संबंध में समाज सेवी योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बाजार में मास्क की कालाबाजारी होने के चलते आम गरीब जरूरत मंदाें तक मास्क नहीं पहुंच रहे हैं।इसलिए समाजसेवी लोगों के सहयोग से मास्क बनवाए जा रहे हैं।

अभी तक करीब 1500 मास्क बनाकर वितरित किए जा चुके हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल, अरविंद पोरवाल, सतीश चौहान, रवि गुप्ता, सुनील कुमार, लकी पोरवाल,  आशीष कुमार, आदि का सहयोग मिल रहा है।
... और पढ़ें
अपने शहर की सभी खबर पढ़ने के लिए amarujala.com पर जाएं

Disclaimer


हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Agree
Election
  • Downloads

Follow Us