Dr Raman SinghCont verificat

@drramansingh

The official Twitter Account of Dr. Raman Singh, Chief Minister, Chhattisgarh, India. RTs do not imply endorsement

Chhattisgarh India
S-a alăturat în septembrie 2011
Născut la 15 octombrie

@drramansingh este blocat

Ești sigur că vrei să vezi aceste Tweeturi? Vizualizarea Tweeturilor nu va debloca pe @drramansingh.

  1. CM ने के अंतर्गत ज़िले के 28055 किसानों को 15 दिवस के भीतर रु29 करोड़ की राशि का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

  2. ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर मुनगासेर में समरसता भवन का निर्माण कराए जाने के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा की.

  3. ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं आज उस गांव में आया हूूं जो प्रदेश में सामूहिक आदर्श विवाह की अगुवाई करने वाला गांव रहा है

  4. लैम्प वितरण योजना तथा किसानों को खसरा एवं B-1 की निःशुल्क प्रति तथा आबादी भूमि का पट्टा वितरण कार्यक्रम का भी विधिवत शुभारंभ किया.(2/2)

  5. ने इस अवसर पर ज़िले में मुख्यमंत्री अमृत योजना, महतारी जतन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री (1/2)

  6. ने इस मौके पर शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 28000 हितग्राहियों को 11.52 करोड़ की अनुदान राशि के चेक एवं सामग्री का वितरण किया.

  7. शामिल हुए. CM ने ज़िले को 187 करोड़ की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी. (2/2)

  8. आज ज़िले के (बागबाहरा) ग्राम मुनगासेर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में (1/2)

  9. ने ग्रामीणों से वर्षा जल के संरक्षण का भी आग्रह किया.

  10. बरसात के पहले सघन वृक्षारोपण के निर्देश दिए. CM ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल में 5000 फलदार पौधे लगाए जाएं. (3/3)

  11. बजट में हायर सेकेण्ड्री स्कूल के लिए अलग से भवन स्वीकृत करने का भरोसा दिलाया. CM ने अधिकारियों को गांव के सार्वजनिक स्थानों पर आने वाली(2/3)

  12. ग्रामीणों की मांग पर ने अकलवारा के बालक छात्रावास के नए भवन की स्वीकृति भी प्रदान की. उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर अगले (1/3)

  13. ने ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर को गांव में शिविर लगाकर फसल बीमा की राशि जल्द से जल्द वितरित करने के निर्देश दिए. 

  14. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में हायर सेकेण्ड्री स्कूल है, जहां शिक्षकों के प्रयास से शिक्षा का स्तर अच्छा हो गया है. 

  15. गांव के लोगों को भी निस्तार के लिए पानी मिलेगा. (२/२)

  16. ने ग्रामीणों की मांग पर अनेक सौगातें दी. CM के निर्देश पर कोटरी नाला जलाशय का पानी अंतिम छोर के गांव तक पहुंचेगा और अकलवारा (१/२)

  17. इसी कारण से यह उप-स्वास्थ्य केन्द्र ज़िले में संस्थागत प्रसव में पहले स्थान पर है.

  18. ए.एन.एम. सुश्री देवकुमारी ने को बताया कि बोइरगांव, बरदुला में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है.

  19. ग्रामीणों की मांग पर ने ग्राम बरदुला में सामुदायिक भवन निर्माण की भी स्वीकृति दी.

  20. CM ने बोइरगांव में सीसी सड़क और पथर्री से बोइरगांव तक सड़क निर्माण के लिए मौके पर स्वीकृति प्रदान की.

  21. ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम ठेमली, पथर्री और डूमरगांव में जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए.

  22. ने ग्रामीणों की मांग पर विशेष पिछड़ी कमार-भुजिया जनजाति के बच्चों के लिए बोइरगांव में छात्रावास खोलने की घोषणा की.

  23. इस अभिनव प्रयास के लिए अकलवारा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

  24. शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने अकलवारा में किए जा रहे कार्य से मैं बेहद प्रभावित हूं. यह अक्लवालों का गांव है और लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हैं.

  25. यह खुशी की बात है कि बोइरगांव उप-स्वास्थ्य केन्द्र में 100% संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है और यह इस मामले में ज़िले में पहले स्थान पर है.

  26. बोइरगांव की ए.एन.एम. सुश्री देवकुमारी सलामे ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है.

  27. इन गांवों में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सकारात्मक कार्यों को आपसे साझा कर रहा हूं.

  28. आज अभियान के अंतर्गत ज़िले के ग्राम बोइरगांव और ग्राम अकलवारा का दौरा किया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की.

  29. महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले को जन्मदिवस पर शत्-शत् नमन.

  30. अक्षय तृतीया के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ये पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का संदेश लेकर आए.

  31. समस्त प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

  32. Sharing the pic I clicked this morning with you. Pl retweet & salute the tallest of India. Jai Hind!

  33. While leaving for this morning, couldn't hold my excitement seeing tallest national at . Symbol of pride & equality.

  34. उनके प्रयासों से ज़िले में पहली बार शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिली है.

  35. ने बोइरगांव (गरियाबंद) की सुश्री देव कुमारी द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की.

  36. ने आज अकलवारा गांव पहुंचकर पीपल की छांव के नीचे चौपाल लगाई और ग्रामीणों से चर्चा की.

  37. अभियान के तहत आज अपने दूसरे पड़ाव में ज़िले के छुरा विकासखंड के अकलवारा गांव पहुंचे.

  38. आज अचानक गरियाबंद ज़िले के मैनपुर विखं के ग्राम बोइरगांव पहुंचे का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया

  39. ने अभियान के तहत आज अचानक ज़िले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम बोइर गांव में उतरकर चौपाल लगाई.

  40. Expressed confidence that under the dynamic leadership of ji Odiya community in will scale greater heights.

  41. Addressed the Odiya Community at a function organised by Chhattisgarh Utkal Samaj, Durg along with CM, Chhattisgarh.

  42. Along with CM Chhattisgarh unveiled the statue of Madhusudan Das at Durg.

  43. देखा गया है कि अक्षय तृतीया के दिन बड़ी संख्या में बाल विवाह होते हैं. आपसे आग्रह है कि राज्य में बाल विवाह को समाप्त करने में सहयोग दें: CM

  44. अक्ती हमर बर सबले बड़े तिहार हे. जेन अक्ती के दिन बिना मुहुर्त देखे बिना पूछे हर परकार के सुभ काम हमर छत्तीसगढ़ मं करथन: CGCM

  45. उपलब्ध हैं. मैं डॉक्टरों से भी अपील करता हूं कि अधिक से अधिक जेनेरिक दवाएं लिखें, जिससे ग़रीबों का पैसा बचे और वे स्वस्थ भी रहें: CGCM

  46. पूरे प्रदेश में 108 जन औषधि केन्द्र शुरू कर दिए गए हैं. इन केन्द्रों में ब्राण्डेड दवाओं से चौथाई दाम पर 400 प्रकार की जेनेरिक दवाएं (१/२)

  47. हमने एक बड़ी सोच को लेकर एक नई योजना का क्रियान्वयन किया है. अब ग्रामीणों को उनकी आबादी ज़मीन का पट्टा भी उन्हें निःशुल्क मिलेगा:

  48. के पूरे किसानों व सभी लोगों को 3 माह के अंदर खसरा, नक्शा और बी-1 की प्रति पटवारी निःशुल्क उनके गांवों और पंचायतों में बैठकर देंगे:

  49. 53 गांवों में बिजली पहुंचाने की जब मैंने घोषणा की तो उनके चेहरे की चमक देखकर मुझे लगा कि अबूझमाड़ इसका इंतज़ार कर रहा था:

Încărcarea pare că durează ceva timp.

Este posibil ca Twitter să fie suprasolicitat momentan sau să întâmpine mici probleme. Încearcă din nou sau vizitează Starea Twitter pentru mai multe informații.

    S-ar putea să-ți placă și

    ·