Dr Raman SinghVerifizierter Account

@drramansingh

The official Twitter Account of Dr. Raman Singh, Chief Minister, Chhattisgarh, India. RTs do not imply endorsement

Chhattisgarh India
Beigetreten September 2011
Geboren am 15. Oktober

@drramansingh ist blockiert

Bist Du sicher, dass Du diese Tweets sehen willst? Das Ansehen von Tweets wird @drramansingh nicht entblocken.

  1. With the active support of the State Govt we hope to provide 25 Lacs poor women with LPG Connection in the next two years.

  2. Impressed upon the Chhattisgarh Govt to explore the possibilities of a gas-based economy in the state.

  3. Also reviewed the availability of LPG & related infrastructure along with strategies to increase LPG penetration in Naxal infested areas.

  4. Reviewed the preparedness of implementing in the presence of Hon. CM, Chattisgarh Sh

  5. यह संस्था बेघर बच्चों को अपनाकर उनका ध्यान रखती है. संस्था नवजात बच्चों को गोद लेने एवं गोद लेने संबंधी अन्य गतिविधियों में सहायता करती है.

  6. श्री , श्री और श्री धरमलाल कौशिक के साथ मातृ छाया, बिलासपुर में अनाथ बच्चों से भेंट की.

  7. I express my gratitude to Hon. PM ji and Union Petroleum Minister Shri for the MoU.

  8. According to MoU, an LPG Bottling Plant with 44,000 MT/year capacity will be established at .

  9. The MoU will directly benefit connection distribution to BPL women under Shri ji's

  10. In presence of Shri ji, an MoU was signed between Govt. and .

  11. targets to give free connections to 20 lakh BPL citizens of the state, in the next 2 years.

    , , und 2 andere
  12. met with State's Union Minister for Petroleum, Shri. today to review Hon. PM 's @UjjwalaYojna preparations.

  13. बस सेवा के प्रारंभ होने से अलोरी और आस-पास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलने लगा है.

  14. द्वारा में की गयी घोषणा के अनुसार नगर से आस्ता तक चलने वाली सिटी बस का परिचालन ग्राम अलोरी से शुरू हो गया है.

  15. की घोषणा के अनुरूप ग्राम अलोरी में बस सेवा प्रारंभ हो गयी है.

  16. अगर संबंधित उद्योग अनुबंध नहीं करते हैं, तो उनके पानी के नलकूपों को बंद कर दिया जाए:

  17. और ज़िलों में संचालित उद्योगों में पानी की ज़रूरत को लेकर अगले 6 महीने के भीतर उद्योगों के साथ अनुबंध किया जाए:

  18. ने कहा कि मानसून आने के पहले सभी ज़िलों में तालाबों की साफ-सफाई हेतु भी जन भागीदारी से विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए.

  19. के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जाए. छोटे नदी-नालों में एनीकट बनवाने पर भी ध्यान दिया जाए:

  20. ने भू-जल स्तर की गिरावट को रोकने हेतु अधिकारियों को डबरी व नए तालाबों के निर्माण पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

  21. हर साल 10 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन देने की कार्य योजना बनायी जाएगी.

  22. के तहत में अगले 2 साल में 20 लाख ग़रीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है:

  23. Tributes to the great philosopher,writer,poet & author of , . His powerful writings transcend time.

  24. स्व. रामकुमार कश्यप जैसे हमारे बहादुर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. नक्सल हिंसा व आतंक से जल्द मुक्त होगा.

  25. नक्सलवाद लोकतंत्र के लिए घातक है. इस गंभीर चुनौती से निपटने हेतु राज्य और केन्द्र दोनों मिलकर सुरक्षा व विकास के मोर्चे पर काम कर रहे हैं.

  26. नागरिकों से सीधी मुलाकात कर रहा हूं, ताकि लोगों की ज़रूरत और समस्याओं का पता लगने पर यथासंभव उनका तुरंत निराकरण हो सके.(2/2)

  27. मुख्यमंत्री होने के नाते मैं भी इस मौसम में अपने कार्यालय में बैठने के बजाय जनता के बीच चौपालों में पहुंचकर किसानों, मज़दूरों और आम (1/2)

  28. गर्मी के इस मौसम में हमारे किसान खेती की तैयारी में व्यस्त हैं. बच्चे स्कूल की तैयारी कर रहे हैं.

  29. उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.(2/2)

  30. 10वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली करीब 70 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और(1/2)

  31. आज ज़िले के ग्राम महंत में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुआ और जनता को संबोधित किया.

  32. उनके संग मध्यान्ह भोजन कर बेहद अच्छा लगा. बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

  33. बरमुडा के प्राथमिक स्कूल जाकर बच्चों और शिक्षकों से मुलाकात की तथा पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली. बच्चों ने कविताएं और पहाड़े सुनाए.

  34. ग्रामीणों से चर्चा के मध्य सामुदायिक भवन, उप-स्वास्थ्य केन्द्र, 2 सोलर पम्प आदि की स्वीकृति दी.

  35. कम वोल्टेज की समस्या को देखते हुए ग्राम जरकेला में 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना की जाएगी.

  36. चौपाल में चर्चा के दौरान ग्रामवासियों की मांग पर बरमुडा को राजस्व ग्राम बनाए जाने का निर्णय लिया गया.

  37. लोक सुराज अभियान के दौरान आज के ग्राम बरमुडा पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट की.

  38. MR dedicated to the nation a high speed Wi-Fi hotspot at 3 Rly Stn,Kacheguda, Raipur,Vijayawada.

  39. Raipur station has became the first in Chhattisgarh and third in the country with Wi-fi facility for passengers.

  40. बी.एस.एफ. के बहादुर जवान श्री संगथम चोपसे के अदम्य साहस और पराक्रम का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

  41. आज अलोरी में लोगों के घरों तक बिजली कनेक्शन देने की तैयारी भी शुरू हो गयी है.

  42. CM की घोषणा के महज 3 दिन बाद जशपुर के ग्राम अलोरी में बिजली पहुंच गयी है. ग्राम पटिया से अलोरी तक विद्युत् लाइन 4 मई की शाम से चालू हो गयी.

  43. की घोषणा पर ऊर्जा विभाग ने त्वरित अमल करते हुए मात्र 48 घंटे में बिजली पहुंचाने का कार्य किया है.

    , , und 4 andere
  44. Nature and humans complement each other, so it's our responsibility to come forward to protect it.

  45. I appeal to everyone to keep some water and seeds in a bowl for birds in their homes and support .

  46. To help support number of birds, from students of is highly admirable.

  47. I pray for your health and long life. May Haryana attain new heights under your able leadership.

  48. Best wishes to , my friend and colleague on his birthday.

  49. is bullish for the success of ji's campaign and continuously creating new investment opportunities.

Das Laden scheint etwas zu dauern.

Twitter ist möglicherweise überlastet oder hat einen vorübergehenden Schlucklauf. Probiere es erneut oder besuche Twitter Status für weitere Informationen.

    Vielleicht gefällt Dir auch

    ·