Dr Raman SinghKonto zweryfikowane

@drramansingh

The official Twitter Account of Dr. Raman Singh, Chief Minister, Chhattisgarh, India. RTs do not imply endorsement

Chhattisgarh India
Dołączył wrzesień 2011
Data ur. 15 października

@drramansingh jest zablokowany

Czy na pewno chcesz zobaczyć te tweety? Zobaczenie tweetów nie odblokuje @drramansingh.

  1. Expressed confidence that under the dynamic leadership of ji Odiya community in will scale greater heights.

  2. Addressed the Odiya Community at a function organised by Chhattisgarh Utkal Samaj, Durg along with CM, Chhattisgarh.

  3. Along with CM Chhattisgarh unveiled the statue of Madhusudan Das at Durg.

  4. देखा गया है कि अक्षय तृतीया के दिन बड़ी संख्या में बाल विवाह होते हैं. आपसे आग्रह है कि राज्य में बाल विवाह को समाप्त करने में सहयोग दें: CM

  5. अक्ती हमर बर सबले बड़े तिहार हे. जेन अक्ती के दिन बिना मुहुर्त देखे बिना पूछे हर परकार के सुभ काम हमर छत्तीसगढ़ मं करथन: CGCM

  6. उपलब्ध हैं. मैं डॉक्टरों से भी अपील करता हूं कि अधिक से अधिक जेनेरिक दवाएं लिखें, जिससे ग़रीबों का पैसा बचे और वे स्वस्थ भी रहें: CGCM

  7. पूरे प्रदेश में 108 जन औषधि केन्द्र शुरू कर दिए गए हैं. इन केन्द्रों में ब्राण्डेड दवाओं से चौथाई दाम पर 400 प्रकार की जेनेरिक दवाएं (१/२)

  8. हमने एक बड़ी सोच को लेकर एक नई योजना का क्रियान्वयन किया है. अब ग्रामीणों को उनकी आबादी ज़मीन का पट्टा भी उन्हें निःशुल्क मिलेगा:

  9. के पूरे किसानों व सभी लोगों को 3 माह के अंदर खसरा, नक्शा और बी-1 की प्रति पटवारी निःशुल्क उनके गांवों और पंचायतों में बैठकर देंगे:

  10. 53 गांवों में बिजली पहुंचाने की जब मैंने घोषणा की तो उनके चेहरे की चमक देखकर मुझे लगा कि अबूझमाड़ इसका इंतज़ार कर रहा था:

  11. मैंने लोगों से वादा किया है कि जब यह 28 किमी सड़क पूरी कांक्रीट से बन जायेगी, तब वापस मैं एक बार फिर आऊंगा:

  12. भेज्जी-इंजरम सड़क पर मैं खुद मोटर सायकल से गया. इस सड़क को बनाने में हमारे 7 जवान शहीद हुए, 50 से ज़्यादा आईईडी उस सड़क से निकाले गए:

  13. जो हम लोगों को आगे बढ़ाएगी: (२/२)

  14. ऐसे प्रसंग हम सबको भावुक करते हैं, लगता है कि लोगों के दिल में कहीं न कहीं सरकार की योजनाओं के प्रति एक सार्थक सकारात्मक सोच है, (१/२)

  15. योजनाओं को लागू किया है, हमें चावल मिल रहा है, चना मिल रहा है, नमक मिल रहा है. मैं तो सिर्फ आपको धन्यवाद और आशीर्वाद देने आई हूं: CGCM (२/२)

  16. उन्होंने मेरे पूछने पर कहा कि मैं आवेदन लेकर नहीं आई हूं, मैं सिर्फ आपसे मिलने आई हूं और यह बताने आई हूं कि आपने हम लोगों के लिए कई (१/२)

  17. मैं बड़े डोंगर, गया, वहां एक महिला 80 साल से अधिक उम्र की शूलमती माता से मेरी भेंट हुई. वह हेलीपेड में मुझसे मिलने आई:

  18. जैविक खेती का जो काम बड़े पैमाने पर हो रहा है, वह अभूतपूर्व है. वे लोग ज़रूर देश में एक नई पहचान बनाने में सफल होंगे:

  19. के दौरान योजना में किसानों के समूह के साथ मैं कारली () गया. वहां जैविक खेती करते हुए किसानों से मिला:

  20. अपने आपका, खुद का आकलन करने के लिए भी यह सबसे बड़ा ज़रिया है कि हम कहां असफल रहे, किन योजनाओं में हम पीछे हैं: CM

  21. मैंने देखा है कि हमने जितनी योजनाएं चौपाल में बनायी हैं, वो आज तक की सबसे सफल योजनाओं में एक हैं: CM

  22. जब तपती धूप में चौपाल लगाकर हम गांव वालों के बीच बैठते हैं, तो मुझे लगता है कि बहुत सारी नयी योजनाओं का जन्म उस अवसर पर होता है:

  23. "मोर संग चलव जी, मोर संग चलव गा.’’ जब जम्मो मन साथ म चलथें, अउ छत्तीसगढ़ के विकास के कहानी गढ़थें, तभे हमर सुराज अभियान सफल होथे:

  24. जो बच्चे उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाए, उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं होना चाहिए:

  25. मेरिट लिस्ट में बेटियों और सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपना दबदबा बनाकर रखा है. इसे देखकर मुझे बहुत खुशी हुई: CM

  26. I bow to my mother for her affection, teachings & blessings. She's my true idol. Happy

  27. My respects & gratitude to all mothers for their lifelong sacrifices on . They are the giver & sustainer of life force on earth.

  28. आप अपने मोबाइल के मेसेज बाॅक्स में RKG लिखने के बाद स्पेस देकर अपने विचार लिखकर 7668-500-500 नंबर पर भेज सकते हैं.

  29. आप सभी के उत्साह और स्नेह को देखते हुए एसएमएस के माध्यम से भी प्रतिक्रिया लेने की व्यवस्था की गयी है.

  30. आज सुबह 10:45 बजे प्रसारित होने वाली मेरी मासिक रेडियो वार्ता सुनें और अपनी प्रतिक्रिया मुझसे साझा करें

  31. यह संस्था बेघर बच्चों को अपनाकर उनका ध्यान रखती है. संस्था नवजात बच्चों को गोद लेने एवं गोद लेने संबंधी अन्य गतिविधियों में सहायता करती है.

  32. With the active support of the State Govt we hope to provide 25 Lacs poor women with LPG Connection in the next two years.

  33. Impressed upon the Chhattisgarh Govt to explore the possibilities of a gas-based economy in the state.

  34. Also reviewed the availability of LPG & related infrastructure along with strategies to increase LPG penetration in Naxal infested areas.

  35. Reviewed the preparedness of implementing in the presence of Hon. CM, Chattisgarh Sh

  36. I express my gratitude to Hon. PM ji and Union Petroleum Minister Shri for the MoU.

  37. According to MoU, an LPG Bottling Plant with 44,000 MT/year capacity will be established at .

  38. The MoU will directly benefit connection distribution to BPL women under Shri ji's

  39. In presence of Shri ji, an MoU was signed between Govt. and .

  40. targets to give free connections to 20 lakh BPL citizens of the state, in the next 2 years.

    , , i 2 innych
  41. met with State's Union Minister for Petroleum, Shri. today to review Hon. PM 's @UjjwalaYojna preparations.

  42. बस सेवा के प्रारंभ होने से अलोरी और आस-पास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलने लगा है.

  43. द्वारा में की गयी घोषणा के अनुसार नगर से आस्ता तक चलने वाली सिटी बस का परिचालन ग्राम अलोरी से शुरू हो गया है.

  44. की घोषणा के अनुरूप ग्राम अलोरी में बस सेवा प्रारंभ हो गयी है.

  45. अगर संबंधित उद्योग अनुबंध नहीं करते हैं, तो उनके पानी के नलकूपों को बंद कर दिया जाए:

  46. और ज़िलों में संचालित उद्योगों में पानी की ज़रूरत को लेकर अगले 6 महीने के भीतर उद्योगों के साथ अनुबंध किया जाए:

  47. ने कहा कि मानसून आने के पहले सभी ज़िलों में तालाबों की साफ-सफाई हेतु भी जन भागीदारी से विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए.

  48. के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जाए. छोटे नदी-नालों में एनीकट बनवाने पर भी ध्यान दिया जाए:

  49. ने भू-जल स्तर की गिरावट को रोकने हेतु अधिकारियों को डबरी व नए तालाबों के निर्माण पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

Wydaje się, że ładowanie zajmuje dużo czasu.

Twitter może być przeciążony lub mieć chwilowy problem. Spróbuj ponownie lub sprawdź Status Twittera, aby uzyskać więcej informacji.

    Może Ci się też spodobać

    ·