Dr Raman SinghVerified account

@drramansingh

छत्तीसगढ़ महतारी का सेवक

Chhattisgarh India
Joined September 2011
Born 15 October

Tweets

You blocked @drramansingh

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @drramansingh

  1. सोचिए! कर्ज की किश्त और ब्याज पर इस साल 10 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान होना है। जो पहले केवल 3 हजार 500 करोड़ रुपए था। ब्याज ही पहले से 3 गुना से अधिक हो गया है। कर्ज लेने की यही गति रही तो ढाई साल बाद हर छत्तीसगढ़वासी (महिला, बच्चे, बुजुर्ग) सब पर लगभग ₹46000 का कर्ज होगा।

    Show this thread
    Undo
  2. . जी बस 'कर्ज' लेने की 'कला' जानते हैं! छत्तीसगढ़ पर करीब ₹77000 करोड़ का कर्ज हो गया है, 2018 तक कर्ज सिर्फ 39 हजार करोड़ था। जो मात्र ढाई साल में 2 गुना हो गया। इसी रफ्तार से कर्ज लेते रहे तो 5 साल पूरे होने तक यह सरकार 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले लेगी।

    Show this thread
    Undo
  3. आपके रिश्तेदार के मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण में आपको छात्रों का हित दिखता है, बाकी छत्तीसगढ़ में 20 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज संकट में है, हजारों बच्चों का भविष्य अधर में है उनका क्या? शिक्षक भर्ती, SI भर्ती समेत अनेक परीक्षार्थी परेशान हैं, जी उनके हित का क्या?

    Undo
  4. ये कैसा दोगलापन है जी! एक तरफ मेडिकल कॉलेज और नगरनार संयंत्र के अधिग्रहण की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ गांव के लोगों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बनाने की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल को जमीनें दे रहे हैं। इससे 'जनता' का नहीं 'आपका और आपके परिवार' का हित जरूर पूरा होगा।

    Undo
  5. Retweeted
    Jul 26

    Chhattisgarh: Bhupesh Baghel proposes law to acquire pvt college owned by son-in-law’s kin | India News,The Indian Express

    Undo
  6. Retweeted
    Jul 27

    CM faces allegations of conflict of interest after his government decided to bring in a law in the upcoming Assembly session to acquire a private medical college in Durg. Listen in. Govind with analysis.

    Show this thread
    Undo
  7. Retweeted
    Jul 26

    The Chattisgarh state government is working on a Bill to acquire a privately-owned Medical College in Durg. Catch: CM Bhupesh Baghel’s daughter is married in the family that owns the struggling unit. Classic case of using public money for private gains.

    Undo
  8. Retweeted

    Public interest की आड़ में family का profit. Congress govt. in Chhattisgarh is bringing in a law to acquire a medical college: - Its owned by CM’s relatives - Doesn’t have recognition - Accused of fraudulent activities by the MCI

    Undo
  9. Retweeted
    Jul 26

    भ्रष्टाचार का इतिहास अपार, डूबे रहते कांग्रेसी परिवारः कर्ज में डूबे कॉलेज का अधिग्रहण कर जनता के पैसे का दुरुपयोग करना सरासर धोखा है। छत्तीसगढ की जनता की गाढी कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढाने के लिये नही, बल्कि राज्य के विकास के लिये है।

    Undo
  10. Retweeted

    भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं।प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए,वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे।कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ,इसकी परिभाषा अब साफ है!

    Undo
  11. Jul 27

    यह मामला गम्भीर है! अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के लिए विधेयक ला रहे हैं। 2017 में जिस कॉलेज की मान्यता खत्म हो गई, उसे ₹125 करोड़ सरकारी खजाने से लेकर मुख्यमंत्री के परिवार को देने की तैयारी चल रही है।

    Undo
  12. Jul 26

    विज्ञापनजीवी सरकार! सोचिए! कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार ने ढाई साल में 2 अरब 8 करोड़ रुपए से अधिक सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में खर्च कर दिये। कोरोना के इलाज की व्यवस्था, वैक्सीन और नई नौकरियों के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन के लिये पैसे हैं।

    Undo
  13. Retweeted
    Jul 26
    Undo
  14. Jul 26

    कांग्रेस दल नहीं - दलदल है! और बृहस्पत सिंह समेत अन्य विधायकों की खींचतान से यह साबित हो गया है कि विधायक दल का नेता होने के नाते से न विधायक संभल रहे हैं, न ही छत्तीसगढ़। वह कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार दोनों चलाने में अक्षम और असफल हैं।

    Undo
  15. Jul 26

    कारगिल विजय दिवस जीत का जज़्बा लिए, दुश्मन की आँखों में आँखें डालकर उन्हें भागने पर मजबूर करने वाले हमारे बहादुर योद्धाओं के शौर्य और वीरता का प्रतीक है। अपने अद्भुत पराक्रम से मां भारती के आत्म सम्मान की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को शत् शत् नमन।

    Undo
  16. Jul 25

    . जी किसानों के यह खून के आंसू देखिये!पूरे छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं का आज यही हाल है। आपके मुख्यमंत्री किसानों के हितैषी बने फिरते हैं लेकिन हकीकत में आज किसानों को कभी रकबा, कभी खाद,कभी बारदाने तो कभी बिजली कटौती के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।

    Undo
  17. Jul 25

    दो दिन पहले की अद्भुत तस्वीरें, यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं। टोक्यो ऑलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलता देखकर मैं ही नहीं, पूरा देश ही रोमांचित हो उठा। पूरे देश ने जैसे अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भवः, विजयी भवः - पीएम

    Undo
  18. Jul 25

    आखिर आदिवासी भाइयों का अपमान क्यों? हमारे आदिवासी भाई सीएम हाउस से अपमानित होकर नारेबाजी कर विरोध जता रहे हैं। भूपेश जी इतना अहंकर किस बात का है? जब बैठक करनी ही नहीं थी तो फिर आदिवासी भाइयों को हाउस बुलाकर अपमानित क्यों किया?

    Undo
  19. Jul 24

    बात जब आजादी के आंदोलन और खादी की हो तो पूज्य बापू का स्मरण होना स्वाभाविक है। जैसे बापू के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ चला था, वैसे ही आज हर देशवासी को भारत जोड़ो आंदोलन का नेतृत्व करना है। - पीएम जी

    Undo
  20. Retweeted
    Jul 24
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·