Opens profile photo
Follow
Om Birla
@ombirlakota
Speaker of 17th Lok Sabha , Parliament of India .
ombirla.comJoined September 2010

Om Birla’s Tweets

जय महाराज !!! आदिवासी बंधुओं के तीर्थ बेणेश्वर धाम में श्री कृष्णहरी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर धन्य हुआ। यहां स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होना मेरे जीवन के सबसे यादगार अवसरों में से एक रहेगा।
Image
Image
Image
Image
7
126
As India assumes #G20 Presidency under theme 'One Earth, One Family, One Future', I extend my best wishes to #TeamIndia & hope that we shall lead the world community on the path of productive engagement & collective welfare. Hearty welcome to all G20 leaders to India. #G20India
6
205
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद तथा वरिष्ठ राजनेता श्री जेपी नड्डा जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ व प्रफुल्लित जीवन तथा दीर्घायु की मंगलकामना करता हूँ। आशा है नए भारत के निर्माण में आपका अमूल्य योगदान यूंही निरंतर जारी रहेगा।
27
442
पूर्व लोक सभा अध्यक्ष श्री मनोहर जोशी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। संसदीय परम्पराओं को सशक्त बनाने के साथ समिति प्रणाली को मजबूत करने में आपका अहम योगदान रहा। ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन व दीर्घायु प्रदान करें।
20
461
"जीवन पर्यंत कर्तव्य" के ध्येय के साथ राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा को समर्पित सजग प्रहरियों को के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति तथा दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल के वीर जवानों की देश सेवा और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।
16
384
1962 के भारत–चीन युद्ध के दौरान अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन। राजस्थान की माटी के इस लाल की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान के लिए कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। #Paramvir
18
612
Greetings to my brothers and sisters of Nagaland on their Statehood Day. Blessed with immense natural beauty, Nagaland is also a land of rich cultural diversity. I pray for the welfare and prosperity of the people of this beautiful State.
2
272
Birthday wishes to the Hon'ble Governor of Goa Shri P.S. Sreedharan Pillai Ji. May God bestow upon you good health & long life. Wish you success in all your endeavours as you continue to work for the people of Goa & the Nation.
3
191
असम तथा नागालैंड के माननीय राज्यपाल श्री जगदीश मुखी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ, प्रफुल्लित और सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है। आपके कुशल मार्गदर्शन में असम तथा नागालैंड प्रगति के नए सोपान तय करें, यही कामना है।
11
318
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में घर में आग लगने तथा बहराइच में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति!
12
423
श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के वीर सपूत साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी के जन्मदिवस पर भावपूर्ण स्मरण। अल्पायु में जिस दृढ़ता व शौर्य से उन्होंने धर्म व न्याय की रक्षा के लिए क्रूर–अत्याचारी शासन का सामना किया वह अद्भुत है। उनका जीवन सत्य, न्याय, धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा है।
22
660
परमवीर चक्र से आभूषित कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया जी की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण। मानवता और शांति स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन सलारिया जी का अदम्य शौर्य और समर्पण सदैव प्रेरणादायी रहेगा। #Paramvir #GurbachanSinghSalaria
14
537
सिक्किम विधान सभा अध्यक्ष श्री अरूण कुमार उप्रेती ने संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट की। उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनसे विविध विषयों पर चर्चा की।
Image
Image
Image
11
372
संसद भवन में हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओें के विजेताओं को पुरस्कृत किया। हमारी भाषायी विविधता भारतीय संस्कृति की विशेषता है। भाषा हमारी अभिव्यक्ति, ज्ञान और पहचान का भी आधार है। हर्ष है कि भारत में सभी भाषाओं को समृद्ध बनाने के व्यापक प्रयास हो रहे हैं।
Image
Image
Image
Image
17
462
संसद भवन में 36वें संसदीय प्रशिक्षु कार्यक्रम में भाग ले रहे 17 देशों के प्रतिभागियों से संवाद किया। उनसे कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है, यहां की लोकतांत्रिक परम्पराएं विश्व के अनेक देशों के लिए प्रेरणा हैं। यहां वे जो भी सीखेंगे उससे अपने देश में लोकतंत्र को और सुदृढ़ करेंगे।
5
477
हिन्द की चादर, नवीं पातशाही श्री #गुरु_तेगबहादुर साहिब जी के शहीदी पर्व पर भावभीनी श्रद्धांजलि। धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु तेग बहादुर जी का जीवन हम सबके लिए सदैव प्रेरणा का समृद्ध स्रोत रहेगा। #GuruTeghBahadur
22
411
भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर नमन। सामाजिक कुरीतियों का विरोध तथा महिला अधिकारों का समर्थन करते हुए उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति जनमानस में नई जागृति उत्पन्न की। उनके कार्य हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। #JyotibaPhule
20
533
संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष श्री गणेश वासुदेव मावलंकर जी को उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
Embedded video
0:48
3K views
16
598
लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष श्री गणेश वासुदेव मावलंकर जी की जयंती पर सादर नमन। "लोकसभा के जनक" के रूप में सम्मानित मावलंकर जी ने एक सशक्त संसदीय कार्यप्रणाली विकसित करने के साथ अन्य देशों की संसदों से भी प्रगाढ़ संबंधों की नींव रखी। उनका जीवन और कार्य सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे।
11
464
केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री श्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। आपके स्वस्थ, प्रफुल्लित जीवन और दीर्घायु की कामना है। देश के चहुँदिश विकास तथा संसदीय कार्यों के कुशल कार्यान्वयन में आपके ऊर्जावान प्रयास प्रशंसनीय हैं।
10
387
पूर्व प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
27
861
वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता विक्रम गोखले जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। उनका जीवंत अभिनय सबको प्रभावित करता था। वे उभरते हुए अनेक कलाकारों के लिए प्रेरणा रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। ॐ शांति!
7
448
देशवासियों को #ConstitutionDay की अनंत शुभकामनाएं। संविधान हमारा मार्गदर्शक है, सुनहरे भविष्य का आधार है, 130 करोड़ नागरिकों की आशाएं-अपेक्षाएं पूरी करने का माध्यम है। संविधान आदर्श मूल्यों को प्रोत्साहित कर न्याय–स्वतंत्रता–समानता सुनिश्चित करता है। हम संविधान को नमन करते हैं।
Embedded video
3:20
1.7K views
14
384
पूर्व लोक सभा अध्यक्ष श्री रवि राय जी की जयंती पर नमन। संसदीय कार्यप्रणाली तथा सदन की प्रक्रियाओं में सुधार लाने में उनका अहम योगदान रहा। शून्य काल को नियमित करने के साथ सदन को जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के प्रस्तुतिकरण का सशक्त माध्यम बनाने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
6
404
मुम्बई आतंकी हमले में प्राण गंवाने वाले नागरिकों तथा आमजन की रक्षा करते सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को शत–शत नमन। भारत सदैव वैश्विक शांति और सामाजिक सद्भाव का अग्रदूत रहा है लेकिन हम आतंकवाद को उसके सभी रूपों में समाप्त करने के लिए भी दृढ़संकल्पित हैं। #MumbaiAttacks
19
805
भारत के सभी आईआईटी संस्थान विश्व के अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं की तरह वैश्विक चुनौतियों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अब समय आ गया है कि देश के सभी विश्वविद्यालय भी शोध और नवाचारों को प्रोत्साहित कर भारत के नवनिर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करें।
Embedded video
4:22
844 views
10
257
175 वर्ष की यात्रा के दौरान आईआईटी रूड़की ने आजादी से पहले का दौर देखा, स्वतंत्रता संग्राम का साक्षी बना और स्वाधीनता के बाद की यात्रा में भी सहभागिता निभाकर एक विशिष्ठ प्रतिष्ठा स्थापित की है।
Embedded video
3:38
794 views
9
269
देवभूमि उत्तराखंड धर्म-संस्कृति-आध्यात्म के साथ विज्ञान-प्रौद्योगिकी की भी धरती है। यहां स्थित जैसे विश्वस्तरीय संस्थान से पढ़कर निकले विद्यार्थियों ने भारत के विकास में अहम योगदान दिया है। संस्थान के 175वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होना अविस्मरणीय अनुभव रहा।
Image
Image
9
271
आईआईटी रूड़की के 175वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्मारक सिक्के, स्मारक डाक टिकट तथा संस्थान की 175वर्ष की गौरवशाली यात्रा दर्शाती काॅफी टेबल बुक का लोकार्पण किया।
Image
Image
Image
11
383
ऐतिहासिक–सांस्कृतिक गौरव के लिए प्रख्यात #अलवर के स्थापना दिवस की अलवरवासियों को शुभकामनाएं। समृद्ध विरासत संजोए अलवर ने प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। यहां के लोगों का आतिथ्यभाव अनुकरणीय है। अलवर की उन्नति, यहां के निवासियों के कल्याण की कामना है।#AlwarFoundationDay
Image
10
408
लद्दाख के उपराज्यपाल माननीय श्री आर. के. माथुर जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना है। लद्दाख की उन्नति और समृद्धि के लिए किये गए आपके सार्थक प्रयास प्रशंसनीय हैं।
13
386
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष सरकार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना है। अपने वृहद् अनुभव और ज्ञान से आप जनकल्याण तथा देश की प्रगति में सार्थक योगदान देते रहें, यही कामना है।
15
564
संसदीय क्षेत्र कोटा के एमबीएस और मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा बूंदी के जिला अस्पताल में नि:शुल्क कम्बल निधि प्रकल्प का शुभारंभ हुआ। जनसहयोग से संचालित इस सेवा प्रकल्प के माध्यम से मिलने वाले रजाई-कंबल, ठिठुराती सर्दी में अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को राहत प्रदान करेंगे।
Image
Image
Image
16
378
Tribute to #LachitBorphukan, great warrior & one of the greatest sons of Maa Bharti on his Jayanti. If it hadn’t been for Lachit Borphukan, history would have definitely gone a different path. His heroism, patriotism and dedication to mother India shall always inspire us.
1
280
संसदीय क्षेत्र बूंदी के तालेड़ा में सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन से संवाद के दौरान सामाजिक सरोकारों के प्रति और अधिक समर्पित तथा संवेदनशील रहकर कार्य करने का आग्रह किया। उनसे कहा कि सार्वजनिक जीवन में सबकी बेहतरी के लिए कार्य करना हमारा नैतिक दायित्व है। #Bundi
Image
Image
Image
Image
10
423
प्रखर स्वतंत्रता सेनानी व राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित हीरालाल शास्त्री जी की जयंती पर नमन। वे एक दूरदर्शी और जनप्रिय राजनेता थे जिन्होंने शक्तिशाली, सुसंगठित और प्रगतिशील राजस्थान की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान दिया। #Rajasthan
25
540
जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार। आपकी मंगलकामनाओं ने मुझे नई ऊर्जा से परिपूर्ण किया है। मेरा प्रयास रहेगा कि आपकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए देश तथा समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकूं। आपका यह स्नेह मुझे निरंतर मिलता रहे, यही प्रार्थना है।
99
1,361
संसदीय क्षेत्र बून्दी के करवर में सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजन से संवाद किया। उनसे कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता आमजन के परिवार के सदस्य बन उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। वे प्रशासन तथा जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी बन सामान्य व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाएं। #Bundi
Image
Image
Image
Image
48
697
Heartfelt gratitude for the good wishes and kind words Hon’ble Prime Minister Shri Ji. Your words of wisdom and affection will continue to inspire and guide us to contribute positively in the direction of strengthening parliamentary democracy.
Quote Tweet
Birthday greetings to Lok Sabha Speaker Shri Om Birla Ji. His efforts to further strengthen our Parliamentary democracy are commendable. He is also admired for his rich intellect and Constitutional knowledge. Praying for his long and healthy life. @ombirlakota
54
601
आपकी स्नेहिल शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार माननीय जी
Quote Tweet
लोकसभा अध्यक्ष श्री @ombirlakota जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। सदन को सुचारू रूप से चलाने व संसदीय प्रक्रियाओं को और सुदृढ़ कर सदन की गरिमा बढ़ाने में वो एक अहम भूमिका निभा रहें हैं। उनके स्वास्थ्यपूर्ण व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
67
972