Mở ảnh hồ sơ
Theo dõi
CM Office, GoUP
@CMOfficeUP
Official Twitter handle of Office of Hon. Chief Minister, Uttar Pradesh. माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट
upcmo.up.nic.inTham gia tháng 6 năm 2014

Tweet của CM Office, GoUP

#UPCM ने शहीद सैनिक उत्तम सिंह की शहादत को नमन करते हुए उनके आश्रित को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग में सेवायोजित करने का निर्णय लिया है।
Hình ảnh
32
331
#UPCM ने शोपियां, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में प्रदेश के जनपद कन्नौज निवासी गैर स्थानीय प्रवासी मजदूर श्री मनीष कुमार एवं श्री राम सागर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
22
455
Hiển thị chuỗi hội thoại này
मुख्यमंत्री जी ने साकेत महाविद्यालय में बनाए जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द सम्बन्धित आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल का भी निरीक्षण किया।
Hình ảnh
8
135
Hiển thị chuỗi hội thoại này
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने श्रीरामलला विराजमान मन्दिर और श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां भी बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए।
4
146
Hiển thị chuỗi hội thoại này
मुख्यमंत्री जी ने श्रीरामकथा पार्क के निरीक्षण के दौरान वहां सभी आवश्यक तैयारियों के साथ सन्त-महात्माओं, विशिष्टजनों एवं श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
Hình ảnh
Hình ảnh
Hình ảnh
Hình ảnh
34
680
Hiển thị chuỗi hội thoại này
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘दीपोत्सव-2022’ को सफल बनाने हेतु सभी सम्बन्धित विभाग पारस्परिक समन्वय के साथ कार्य करें। ‘दीपोत्सव-2022’ के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं व तैयारियों की नियमित रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाए।
6
126
Hiển thị chuỗi hội thoại này
#UPCM ने आज जनपद अयोध्या में आयोजित होने वाले ‘दीपोत्सव-2022’ के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने श्रीरामलला विराजमान का दर्शन-पूजन किया और छठवें दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की।
Hình ảnh
Hình ảnh
33
424
Hiển thị chuỗi hội thoại này
अतिवृष्टि के कारण जनधन की हानि व फसलों को नुकसान हुआ है। फसलों की क्षति का आकलन करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही प्रत्येक प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने का कार्य करेगी: #UPCM
5
166
Hiển thị chuỗi hội thoại này
प्लास्टिक पर शासन ने रोक लगाई है। कहीं भी किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग लोग नहीं करें। सभी आमजन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे तो समाज को बड़ा लाभ होगा: #UPCM
Hình ảnh
Hình ảnh
88
1.602
Hiển thị chuỗi hội thoại này
स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए PM श्री जी ने 02 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा की थी। इसके अन्तर्गत गांव, घर, मोहल्ले तथा कस्बे को स्वच्छ बनाए रखने के साथ, जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं था, वहां शौचालय भी उपलब्ध कराया गया:
8
114
Hiển thị chuỗi hội thoại này
स्वच्छता का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है। अगर गांव या कस्बे में स्वच्छता नहीं होगी तो लोगों की धारणा भी हमारे बारे में वैसी ही होगी। अगर गांव, कस्बा साफ-सुथरा होगा तो हमारे प्रति लोगों की धारणा भी अच्छी होगी।
Hình ảnh
Hình ảnh
34
429
Hiển thị chuỗi hội thoại này
नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए ₹2.12 करोड़ और नगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए ₹12.85 करोड़ स्वीकृत किए गए। नगर पंचायत में विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य सभी के सहयोग से हुआ है: #UPCM
5
92
Hiển thị chuỗi hội thoại này
कस्बा संग्रामपुर गोरखपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक हुआ करता था। वर्ष 2017 में जब नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, तो सबसे पहले प्रदेश में कस्बा संग्रामपुर का नगर पंचायत के रूप में गठन किया गया था।
Hình ảnh
17
248
Hiển thị chuỗi hội thoại này
मुख्यमंत्री जी ने PM आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी व प्रमाण पत्र, PM स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड प्रदान किए। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाईकर्मी श्री प्रभुनाथ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
6
78
Hiển thị chuỗi hội thoại này
#UPCM ने गोरखपुर की नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर (उनवल) में ₹20.27 करोड़ की लागत से बनी 3.50 KM लम्बी बाईपास सड़क तथा ₹2.12 करोड़ की लागत से निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
Hình ảnh
Hình ảnh
20
656
Hiển thị chuỗi hội thoại này
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें विश्वास है कि सभी चयनित अभ्यर्थी पूर्ण समर्पण व सेवा भाव के साथ नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
14
221
Hiển thị chuỗi hội thoại này
#UPCM ने UPPSC PCS-2021 की परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों, उनके मार्गदर्शक माता-पिता व शिक्षकगण को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री जी ने सभी सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं दी हैं।
72
1.041
Hiển thị chuỗi hội thoại này
UPPSC PCS-2021 की परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों, उनके मार्गदर्शक माता-पिता व शिक्षकगण को हार्दिक बधाई! आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी समर्पित सेवा भाव के साथ 'नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
645
16,9 N
मा. राज्यपाल श्रीमती जी से राजभवन, लखनऊ में #UPCM ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उन्हें 'तीर्थोत्तमा अयोध्या' पुस्तक भेंट की।
Hình ảnh
66
817
विगत दिनों असमय हुई तेज बरसात से 15 जिलों में लगभग 15 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। यह समय संवेदना व सहयोग का है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए, जरूरत के अनुसार तैयार भोजन व सूखा राशन वितरण किया जाए: #UPCM
Hình ảnh
23
300
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल का MSP में वृद्धि का यह निर्णय अभिनन्दनीय है। यह किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने में अपना योगदान देगा।
8
165
Hiển thị chuỗi hội thoại này
#UPCM ने अन्नदाता किसानों को फसलों के लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2023-24 के लिए रबी की 06 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री जी का आभार प्रकट किया है।
61
944
Hiển thị chuỗi hội thoại này
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व मा. रक्षा मंत्री जी के प्रयासों से 'नया भारत' रक्षा क्षेत्र में 'उद्यमिता, अनुसंधान व आत्मनिर्भरता' की नई उड़ान भर रहा है। निवेश व नव-निर्माण के ढेरों संकल्पों के साथ गुजरात में आयोजित Defence Expo इसकी एक विराट झांकी है। #DefExpoGujarat
261
8.610
#UPCM ने शहीद सैनिक धर्मेन्द्र सिंह की शहादत को नमन करते हुए उनके आश्रित को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग में सेवायोजित करने का निर्णय लिया है।
Hình ảnh
12
237