Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान सभा, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. लोक-मंगल की सिद्धि के अधिष्ठान ग्राम पंचायतों में सुगम व त्वरित कार्यान्वयन व उ.प्र. के हर गांव को स्मार्ट गांव बनाने हेतु ग्राम सचिवालयों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी व ग्रामीणों हेतु ग्राम सचिवालय भवन के 50 मीटर के दायरे में निःशुल्क हाई स्पीड Wi-Fi इंटरनेट सुविधा दी जाएगी।

    Undo
  2. ब्राजील की बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं! इसमें गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने जो अद्वितीय प्रदर्शन किया है, वह असंख्य खिलाड़ियों व बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है। हमें आप पर गर्व है!

    Undo
  3. किसी कालखंड में जो कार्य महाराज 'भगीरथ' ने किया था, वैसा ही कार्य 'नमामि गंगे परियोजना' के माध्यम से आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी ने किया है। सचमुच यह अभिनंदनीय है।

    Undo
  4. सरकार प्रोजेक्ट बना सकती है, धन खर्च कर सकती है व अपने स्तर पर किसी अभियान को आगे बढ़ा सकती है, लेकिन उसे Sustainable बनाने में योगदान समाज को ही करना होगा। गंगा जी व सहायक नदियों में गंदगी न फेंकने का संकल्प समाज को भी लेना होगा।

    Undo
  5. आज ऋषिकुल महाविद्यालय, हरिद्वार में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी द्वारा रचित स्पर्श गंगा गीत व खंड काव्य-'मैं गंगा बोल रही' के लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर 'स्पर्श गंगा अभियान' से जुड़े 'स्पर्श गंगा प्रहरी' भी सम्मानित किए गए।

    Undo
  6. माँ गंगा भारत की जीवन धारा की आत्मा हैं। जय गंगा मइया!

    Undo
  7. देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक रूप से पूरे भारत को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसा कौन भारतीय होगा, जो उत्तराखंड के चार धामों के दर्शन के लिए लालायित न हो! हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए ऐसा कौन होगा, जो उतावला न हो!

    Undo
  8. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी से हम लोगों ने एक बात सीखी है कि किसी मामले को उलझाना नहीं है, बल्कि उसकी जड़ में पहुंचकर उस समस्या का हमेशा के लिए समाधान निकालना है। उसी रास्ते पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार, दोनों मिलकर आगे बढ़ रही हैं।

    Undo
  9. आज अलकनंदा पर्यटक आवास, उत्तराखंड को और भागीरथी पर्यटक आवास, उत्तर प्रदेश को मिल गया है। मैं इसके लिए उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री जी और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद एवं बधाई देता हूं।

    Undo
  10. हरिद्वार, उत्तराखंड में पत्रकार वार्ता

    Undo
  11. हरिद्वार, उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹43.27 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 'भागीरथी पर्यटक आवास गृह' का लोकार्पण...

    Undo
  12. लोकप्रिय जननेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की कामना है।

    Undo
  13. पौड़ी-गढ़वाल में पतंजलि वेलनेस की योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की इंटीग्रेटेड थेरेपी के अत्याधुनिक केंद्र "वेदालाइफ-निरामयम्" का उद्घाटन आज संपन्न हुआ। यह केंद्र हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजन का कारक भी बनेगा। हार्दिक बधाई!

    Undo
  14. Undo
  15. आज मुझे यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में अपने स्कूल के गुरुजन के दर्शन एवं उनका सम्मान करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।

    Undo
  16. राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज दिव्य व अलौकिक संत थे। मेरे लिए गौरव की बात है कि आज मुझे अपने पूज्य गुरुदेव को उनकी जन्मभूमि पर सम्मान प्रदान करने का सौभाग्य मिला।

    Undo
  17. अक्षय तृतीया की पावन तिथि के अवसर पर आज यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में पूज्य राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की भव्य प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उत्तराखंड की सरकार का हार्दिक धन्यवाद! देवभूमि को कोटि-कोटि नमन!

    Undo
  18. आज उ.प्र. में अनेक धार्मिक आयोजन सकुशल संपन्न हुए हैं। इन्हें सड़कों पर न आयोजित कर प्रदेश वासियों ने एक अच्छी पहल की है। स्वस्थ व समरस समाज हेतु आस्था का सम्मान एवं कानून का शासन साथ-साथ होना आवश्यक है। यही प्रदेश के विकास व नागरिकों के स्वावलंबन का आधार बनेगा। सभी का अभिनंदन!

    Undo
  19. यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण...

    Undo
  20. जुझारू व कर्मठ राजनेता, के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी को जन्मदिन की हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करें।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·