BJP MadhyaPradeshVerified account

@BJP4MP

Official Account of Bharatiya Janata Party, Madhya Pradesh,

Bhopal, MadhyaPradesh
Joined July 2013

Tweets

You blocked @BJP4MP

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @BJP4MP

  1. I- I N- Need C- Commission

    Undo
  2. Retweeted
    4 hours ago

    ''हमें पूरा यकीन था कि भारत सरकार हमें अकेला नहीं छोड़ेगी'' सुनिए, यमन में हूती विद्रोहियों की कैद से छूटकर स्वदेश लौटें भारतीयों की घर वापसी की पूरी कहानी...

    Undo
  3. हमारे लिए संतोष का विषय है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन का कवच मिल रहा है। मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरु कर दिया था। कल 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है। - पीएम श्री

    Undo
  4. लोग काँग्रेस को उम्मीद से ताकते रहे , कांग्रेसी आपस मे कमीशन बांटते रहे।

    Undo
  5. देश में हर ओर फैलाकर भ्रष्टाचार, हेलिकॉप्टरों पर कमीशन खा रही थी कांग्रेस सरकार।

    Undo
  6. सुनियोजित था कमलनाथ का शिष्टाचार, हर काम में 15% कमीशन से होता था भ्रष्टाचार।

    Undo
  7. सरकारी योजनाओं के माध्यम से कमीशन कमाना कुछ ऐसा था कमलनाथ का जमाना..

    Undo
  8. इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुश्री युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री, सीहोर विधायक श्री व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

    Show this thread
    Undo
  9. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री ने आज सीहोर में भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रम के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया।

    Show this thread
    Undo
  10. मध्यप्रदेश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय।

    Undo
  11. मध्यप्रदेश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय।

    Undo
  12. जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। - पीएम श्री

    Undo
  13. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णयों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल, सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है। - पीएम श्री

    Undo
  14. इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेड का काम तेजी से चलता रहे, ये सुनिश्चित करना चाहिए। बिस्तर, वेंटिलेटर और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाओं के लिए हम काफी बेहतर स्थिति में हैं लेकिन ये सुविधाएं कार्यांवित रहे, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा। - पीएम श्री

    Undo
  15. Test, Track और Treat की हमारी स्ट्रैटेजी को भी हमें उतने ही प्रभावी तौर पर लागू करना है। आज कोरोना की जो स्थिति है उसमें ये जरूरी है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों में जो हमारे गम्भीर इन्फ्लूएंजा के केस हैं, उनका शत प्रतिशत RT-PCR टेस्ट हो। - पीएम श्री

    Undo
  16. हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ नेशनल और ग्लोबल स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। उनके सुझावों पर हमें pre-emptive, pro-active और collective approach के साथ हमें काम करना होगा। संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी, आज भी यही रहना चाहिए। - पीएम

    Undo
  17. तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन 3 लाख से अधिक केस देखे। हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया और बाकी सभी सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी। - पीएम श्री

    Undo
  18. सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पहले की तरह स्कूलों में विशेष अभियान चलाने की जरूरत भी होगी। टीचर्स और माता-पिता इसे लेकर जागरूक रहें, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा। - पीएम श्री

    Undo
  19. मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरु कर दिया था। कल 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है। - पीएम श्री

    Undo
  20. हमारे देश में लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं। ऐसे में कोरोना केस के बढ़ने से परिजनों की चिंता बढ़ रही है। कुछ स्कूलों से बच्चों के संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। संतोष का विषय है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन का कवच मिल रहा है। - पीएम श्री

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·