BJP인증된 계정

@BJP4India

Official Twitter account of the Bharatiya Janata Party (BJP), world's largest political party. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

6-A, Deen Dayal Upadhyay Marg,
가입일: 2010년 10월

트윗

@BJP4India 님을 차단했습니다

정말로 이 트윗을 보시겠어요? 트윗을 봐도 @BJP4India 님의 차단을 해제하지 않습니다

  1. 50분 전

    आज से 25 साल बाद देश अपनी आज़ादी के 100 साल मनाएगा और 10 साल बाद हम तीर्थदानम् के 100 सालों की यात्रा का भी उत्सव मनाएंगे। इन 100 सालों की यात्रा में हमारी उपलब्धियां वैश्विक होनी चाहिए और इसके लिए हमारा विज़न भी वैश्विक होना चाहिए। - पीएम

    취소
  2. 54분 전

    हमें ये भी याद रखना चाहिए कि हमारा स्वतंत्रता संग्राम केवल विरोध प्रदर्शन और राजनैतिक रणनीतियों तक ही सीमित नहीं था ये गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने की लड़ाई तो थी ही, लेकिन साथ ही एक आज़ाद देश के रूप में हम होंगे, कैसे होंगे, इसका विचार भी था। - पीएम

    취소
  3. 56분 전

    हम सभी की एक ही जाति है- भारतीयता। हम सभी का एक ही धर्म है- सेवा धर्म, अपने कर्तव्यों का पालन। हम सभी का एक ही ईश्वर है- भारत मां के 130 करोड़ से अधिक संतान। - पीएम

    취소
  4. 59분 전

    जैसे ही हम किसी को समझना शुरू कर देते हैं, सामने वाला व्यक्ति भी हमें समझना शुरू कर देता है। नारायण गुरू जी ने भी इसी मर्यादा का हमेशा पालन किया। वो दूसरों की भावनाओं को समझते थे फिर अपनी बात समझाते थे। - पीएम

    취소
  5. 1시간 전

    नारायण गुरुजी ने धर्म को शोधित किया, परिमार्जित किया, समयानुकूल परिवर्तन किया। उन्होंने रूढ़ियों और बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाया और भारत को उसके यथार्थ से परिचित कराया। नारायण गुरुजी ने जातिवाद के नाम पर चल रहे, भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी। - पीएम

    취소
  6. 1시간 전

    दुनिया के कई देश, कई सभ्यताएं जब अपने धर्म से भटकीं, तो वहाँ आध्यात्म की जगह भौतिकतावाद ने ले ली। लेकिन, भारत के ऋषियों, संतों, गुरुओं ने हमेशा विचारों और व्यवहारों का शोधन किया, संवर्धन किया। - पीएम

    취소
  7. 1시간 전

    वाराणसी में शिव की नगरी हो या वरकला में शिवगिरी, भारत की ऊर्जा का हर केंद्र, हम सभी भारतीयों के जीवन में विशेष स्थान रखता है। ये स्थान केवल तीर्थ भर नहीं हैं, ये आस्था के केंद्र भर नहीं हैं, ये ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना के जाग्रत प्रतिष्ठान हैं। - पीएम

    취소
  8. 1시간 전

    बड़ी-बड़ी सरकारें होने के बाद भी शिवगिरि मठ ने ये काम मुझे दिया। मुझे उसे सेवा कार्य का मौका मिला और सभी संतों को मैं सही सलामत वापस ला पाया। - पीएम

    취소
  9. 1시간 전

    जब केदारनाथ जी में बहुत बड़ा हादसा हुआ। यात्री जीवन व मृत्यु के बीच जूझ रहे थे। उत्तराखंड में और केंद्र में तब कांग्रेस की सरकार थी। तब मैं गुजरात में मुख्यमंत्री था। तब शिवगिरी मठ से मुझे फोन कॉल आया कि हमारे संत वहां फंस गए हैं, उनका पता नहीं लग रहा है और ये काम आपको करना है।

    취소
  10. 1시간 전

    तीर्थदानम् की 90 सालों की यात्रा और ब्रह्म विद्यालयम् की गोल्डेन जुबली, ये केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है। ये भारत के उस विचार की भी अमर यात्रा है, जो अलग-अलग कालखंड में अलग-अलग माध्यमों के जरिए आगे बढ़ता रहता है। - पीएम

    취소
  11. 1시간 전

    PM Shri attends 90th anniversary of Sivagiri pilgrimage & Golden Jubilee of Brahma Vidyalaya.

    취소
  12. 15시간 전

    किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है मोदी सरकार 👉 305 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी। 👉 11.30 करोड़ किसानों को मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ। 👉 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 923 स्टार्टअप को 50.90 करोड़ रुपये का सहायता अनुदान।

    취소
  13. 님이 리트윗했습니다
    20시간 전

    This time, there is not one but two quizzes based on yesterday’s on the NaMo App. One of them is about the entire programme and the second one is on different museums of India. Do take part in both.

    취소
  14. 22시간 전

    स्वामित्व योजना से तहत 1.3 लाख गांवों में ड्रोन सर्वे द्वारा भूमि रिकॉर्ड तैयार किए जा चुके हैं। 32,000 गांवों में करीब 42 लाख संपत्ति कार्ड वितरित कर लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना अधिकार दिया गया है।

    취소
  15. 24시간 전

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियांवयन के बाद देश में एलपीजी कनेक्शन का कवरेज 2016 में 62% के मुकाबले 2022 में 104% से अधिक हो गया है। योजना के कुल लाभार्थियों में 35% से अधिक एससी/एसटी वर्ग के हैं।

    취소
  16. 4월 24일

    ''संगीत के साथ राष्ट्रभक्ति की जो चेतना लता दीदी के भीतर थी, उसका स्रोत उनके पिताजी ही थे। आजादी की लड़ाई के दौरान शिमला में ब्रिटिश वायसराय के कार्यक्रम में दीनानाथ जी ने वीर सावरकर का लिखा गीत गाया था। वीर सावरकर ने ये गीत अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती देते हुये लिखा था।''

    취소
  17. 4월 24일

    पुरस्कार जब लता दीदी जैसी बड़ी बहन के नाम से हो, तो मेरे लिए उनके अपनत्व और प्यार का ही एक प्रतीक है। मैं इस पुरस्कार को सभी देशवासियों के लिए समर्पित करता हूं। जिस तरह लता दीदी जन-जन की थीं। उसी तरह उनके नाम से मुझे दिया गया ये पुरस्कार, जन-जन का है। - पीएम

    취소
  18. 4월 24일

    लता जी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की मधुर प्रस्तुति की तरह थीं। उन्होंने देश की 30 से ज्यादा भाषाओं में हजारों गीत गाये। हिन्दी हो, मराठी, संस्कृत हो या दूसरी भारतीय भाषाएं, लताजी का स्वर वैसा ही हर भाषा में घुला हुआ है। - पीएम

    취소
  19. 4월 24일

    वीर सावरकर ने ये गीत अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती देते हुये लिखा था। ये साहस, ये देशभक्ति, दीनानाथ जी ने अपने परिवार को विरासत में दी थी। - पीएम

    취소
  20. 4월 24일

    लता दीदी ने आजादी से पहले से भारत को आवाज दी। इन 75 वर्षों की देश की यात्रा उनके सुरों से जुड़ी रही। इस पुरस्कार से लता जी के पिता जी दीनानाथ मंगेशकर जी का नाम भी जुड़ा है। मंगेशकर परिवार का संगीत के लिए जो योगदान रहा है उसके लिए हम सभी देशवासी उनके ऋणी हैं - पीएम

    취소

로딩하는데 시간이 지연되고 있습니다.

트위터의 트래픽이 폭주했거나 일시적인 문제가 발생했을 수 있습니다. 다시 시도하거나 트위터 상태 페이지를 방문하여 자세한 내용을 확인해 보세요.

    관심사 추천:

    ·