BJP MadhyaPradeshVerified account

@BJP4MP

Official Account of Bharatiya Janata Party, Madhya Pradesh,

Bhopal, MadhyaPradesh
Joined July 2013

Tweets

You blocked @BJP4MP

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @BJP4MP

  1. कुछ लोग प्रदेश में दंगे भड़काने का षड्यंत्र कर रहे हैं। के भाइयों बहनों मैं आपसे शांति और सद्भाव बनाने की अपील करता हूं। अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई चिंतित ना रहे। लेकिन किसी ने दंगा फैलाया तो मामा छोड़ेगा नहीं। दंगाइयों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।: CM

    Undo
  2. ''देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक पहुंचाने में स्वतंत्र भारत के बाद बनी प्रत्येक सरकार का योगदान है। प्रधानमंत्री संग्रहालय प्रत्येक सरकार की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब है। ये संग्रहालय, आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान, विचार और अनुभवों का एक द्वार खोलने का काम करेगा।'' - PM

    Undo
  3. सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी समाज के निर्माण में अग्रसर मोदी सरकार। एससी/एसटी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में की गई दोगुनी की वृद्धि, PM-DAKSH योजना से 2.7 लाख युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण, स्टैंड-अप इंडिया के तहत 5.3 हजार करोड़ रुपये का दिया गया ऋण।

    Undo
  4. Retweeted

    The biggest quiz contest of the year - will be launched THIS EVENING! Learn about Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayaas. Stay tuned for more details!

    Show this thread
    Undo
  5. दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए समर्पित मोदी सरकार। एससी/एसटी लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत 3.1 करोड़ नि:शुल्क गैस कनेक्शन, आवास योजना के तहत 1.31 करोड़ पक्के मकान, मुद्रा योजना के तहत 18.60 लाख करोड़ रुपये का दिया गया ऋण।

    Undo
  6. मेरे भाइयों बहनों मैं आप सब से एक बात कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब के बताए संविधान पर चलेगी। हमने तय किया है कि जो सबसे पीछे सबसे नीचे उनका हक सबसे आगे देंगे। : मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  7. 21 हजार एकड़ जमीन हमने प्रदेश में गुंडों, बदमाशों, माफियाओं के कब्जे से भूमि मुक्त कराई है। इस भूमि पर गरीबों के लिए मकान बनाये जायेंगे I : मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  8. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 1 लाख रुपये तक का लोन देने की व्यवस्था की है, जिसमें ब्याज की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी I : मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  9. बाबा साहब कहा करते थे कि मनुष्य का जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए, और इंसान महान बनता है कर्मों के आधार पर। : मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  10. वह एक महान राजनेता, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक, लेखक और महान विधिवेत्ता थे। सही अर्थों में तो वह संपूर्ण मानव जाति के मसीहा थे। : मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  11. आज देश जिस संविधान से चल रहा है, उस भेदभाव से रहित, पक्षपात से दूर, अन्याय से बचाने वाला, शांति, एकता, प्रेम भाईचारा और सामाजिक न्याय भी ऐसे अद्भुत संविधान को बनाने वाले बाबा साहब अम्बेडकर हैं। : मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  12. मुख्यमंत्री श्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार बाबा साहब के विचारों को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित योजनाएं हर वर्ग के कल्याण के लिए अहम भूमिका निभा रही है। - प्रदेश अध्यक्ष श्री

    Undo
  13. मुख्यमंत्री श्री ने अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग समेत दलितों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाकर उनके जीवन को बदला है, यही बाबा साहब के विचार थे। - प्रदेश अध्यक्ष श्री

    Undo
  14. बाबा साहब अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश में सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता उनके महान विचारों को धरातल पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। - प्रदेश अध्यक्ष श्री

    Undo
  15. बाबा साहब अंबेडकर जी ने मध्य प्रदेश की धरा पर जन्म लेकर अपने महान व्यक्तित्व और विचारों के आधार पर भारत को उच्च आदर्शों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। - प्रदेश अध्यक्ष श्री

    Undo
  16. LIVE : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह।

    Undo
  17. दिग्विजय सिंह नक्सलियों और आतंकियों का समर्थन करते हैं और भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। प्रदेश की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले ऐसे नेता पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। : प्रदेश अध्यक्ष श्री

    Undo
  18. LIVE : Dr. , Shri and Shri jointly address a press conference at party headquarters in New Delhi.

    Undo
  19. इस दौरान विधायक श्रीमती , जिलाध्यक्ष श्री , मण्डल अध्यक्ष श्री जितेन्द्र शुक्ला, बूथ अध्यक्ष श्री संतुराम चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

    Show this thread
    Undo
  20. प्रदेश अध्यक्ष श्री ने भोपाल के साकेत नगर मण्डल के बूथ क्र. 298 पर बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·