Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान सभा, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक लोग नि:शुल्क राशन की 'डबल डोज' से सतत लाभान्वित हो रहे हैं। यही 'सबका साथ-सबका विकास' ​है। पखवाड़ा के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

    Undo
  2. आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार एवं धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री श्री जी। यह शानदार विजय प्रदेश में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के लोक-कल्याणकारी नेतृत्व की प्रचंड स्वीकार्यता व के कर्मठ कार्यकर्ताओं की जन सेवा को समर्पित है।

    Undo
  3. आपकी अमूल्य शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री जी! यह अभूतपूर्व विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं आपके कुशल मार्गदर्शन और भाजपा सरकार के सुशासन का प्रतिफल है।

    Undo
  4. देश की स्वतंत्रता हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले 'जलियांवाला बाग' के अमर बलिदानियों को कोटिश: नमन। माँ भारती के वीर सपूतों का बलिदान स्थल 'जलियांवाला बाग' चिरकाल तक हर भारतवासी के हृदय में राष्ट्र सेवा की ज्योति जागृत करता रहेगा।

    Undo
  5. लालजी टंडन जी का व्यक्तित्व सकारात्मक राहों को आगे बढ़ाने का एक माध्यम था। अतः हर एक कार्यकर्ता उन पर गौरव की अनुभूति करता था। किसी की कहीं भी सुनवाई नहीं होती थी तो 'बाबूजी' उसके लिए उपलब्ध रहते थे। केवल भाजपा ही नहीं, अन्य दल व समुदाय के लोग भी उनके पास जाते थे।

    Undo
  6. श्रद्धेय लालजी टंडन जी आज भौतिक रूप से भले हम लोगों के बीच में नहीं हैं, लेकिन वे अपने कार्यों, लेखन व स्मृतियों के माध्यम से सदैव जीवंत रहेंगे। आज उनकी जयंती के अवसर पर उ.प्र. सरकार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं।

    Undo
  7. Thank you for your kind words Hon. CM Shri Ji. Under the visionary and able leadership of Hon PM Shri Ji, we are determined to keep moving towards the path of overall development of state.

    Undo
  8. यहां दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है...

    Undo
  9. आपकी शुभकामनाओं हेतु हृदयतल से आभार माननीय रक्षा मंत्री श्री जी! आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदर्शित 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास' के सुपथ पर चलकर ऐसे ही जन-अपेक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरती रहेगी।

    Undo
  10. Thank you so much Hon. CM Shri Ji for your warm wishes. This resounding victory will provide new energy for accelerating the development journey of Uttar Pradesh and for prosperity and happiness of our citizens.

    Undo
  11. आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय मुख्यमंत्री श्री जी! यह ऐतिहासिक विजय 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति आमजन के प्रखर विश्वास का प्रतिफल है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ऐसे ही 'जन-विश्वास' पर खरी उतरती रहेगी।

    Undo
  12. आपकी शुभकामनाओं हेतु हृदयतल से आभार माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जी! यह प्रचंड विजय उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को सतत जारी रखने एवं जन-जन की समृद्धि व खुशहाली हेतु नए आयाम गढ़ेगी।

    Undo
  13. आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जी! उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में प्राप्त भाजपा की ऐतिहासिक विजय लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।

    Undo
  14. आपकी शुभेच्छाओं हेतु हृदय से आभार श्री जी! उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में मिली यह विजय डबल इंजन की भाजपा सरकार की जन सेवा का सुफल है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जन सेवा का यह क्रम सतत जारी रहेगा।

    Undo
  15. आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जी! 'राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन एवं सामाजिक न्याय' को समर्पित भाजपा की यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रति अथाह जन-विश्वास का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

    Undo
  16. आपकी आत्मीय शुभकामनाओं हेतु हृदयतल से आभार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी! यह विराट विजय भाजपा की 'डबल इंजन की सरकार' के सुशासन एवं आपके कुशल मार्गदर्शन में कर्मठ कार्यकर्ताओं के अविराम परिश्रम का प्रतिफल है।

    Undo
  17. आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी। यह विजय आपके लोक-कल्याणकारी नेतृत्व व मार्गदर्शन के प्रति असीम जन-विश्वास और के प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। 'सबका साथ-सबका विकास' के सुपथ पर चलकर सुशासन की विजय यात्रा ऐसे ही जारी रहेगी।

    Undo
  18. आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।

    Undo
  19. उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

    Undo
  20. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उ.प्र. में निःशुल्क कोविड वैक्सीन की 30 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच दिया जा चुका है। आइए, सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत मनाए जा रहे 'टीकाकरण दिवस' के अवसर पर कोरोना मुक्त समाज हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए जनजागरण करें।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·