Tweets

You blocked @ChouhanShivraj

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @ChouhanShivraj

  1. महामहिम महोदय श्री जी से मुख्यमंत्री श्री ने आज शाम राजभवन पहुंचकर सौजन्य भेंट की।

    Undo
  2. मा.प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्व में के निर्माण का स्वप्न साकार हो रहा है। एयरोनॉटिकल टेक्नॉलजी में भारत न सिर्फ आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से अग्रसर है, बल्कि इनका निर्यात भी करने जा रहा है। देश को बधाई और प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन!

    Show this thread
    Undo
  3. डिब्रूगढ़-पासीघाट-लीलाबाड़ी-गुवाहाटी तक इस नई उड़ान से न केवल हमारे उत्तर-पूर्व के भाई-बहनों का जीवन सुगम होगा,अपितु विकास व व्यापार के लिए नई राहें खुलेंगी। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी और श्री जी का इस ऐतिहासिक कदम के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

    Show this thread
    Undo
  4. भारत में निर्मित पहला कमर्शियल विमान एचएएल डोर्नियर-228 ने आज अनंत आकाश की ऊंचाइयों को स्पर्श कर हम सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है। इस अभूतपूर्व और गौरवान्वित करने वाली सफलता के लिए और की पूरी टीम को हार्दिक बधाई!

    Show this thread
    Undo
  5. मुख्यमंत्री श्री मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन के अंतर्गत नागरिकों की समस्याओं के समाधान के विषय में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

    Undo
  6. भोपाल में महामहिम श्री जी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, कलाकारों, उद्यमियों और मुझे'चैंपियंस ऑफ़ चेंज मध्यप्रदेश' पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मानित साथियों को बधाई और महामहिम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

    Undo
  7. मैं शिवपुरी में हुए हादसे के संबंध में सतत प्रशासन के संपर्क में हूं। घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था के इंतजाम और दुर्घटना की जांच के निर्देश दिये हैं। इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

    Show this thread
    Undo
  8. शिवपुरी में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई अमूल्य जिंदगियों के हताहत और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

    Show this thread
    Undo
  9. चैंपियंस ऑफ़ चेंज 'मध्यप्रदेश' पुरस्कार समारोह।

    Show this thread
    Undo
  10. आज सहकारिता मंत्री श्री जी के निवास पर अखंड रामायण पाठ के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने श्री राम दरबार की प्रतिकृति भेंट की। मैं इस अमूल्य भेंट के लिए उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। प्रभु श्रीराम की कृपा सब पर बनी रहे, यही कामना!

    Undo
  11. रंग सोशियो कल्चरल सोसायटी, भोपाल में पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छता पर कार्य कर रही है। संस्था नाटकों के माध्यम से पर्यावरण, स्वच्छता, बेटी बचाओ के प्रति समाज को जागरूक करने का कार्य करती है। मैं संस्था के साथियों को उनके पुनीत प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

    Show this thread
    Undo
  12. आज स्मार्ट सिटी पार्क में रंग सोशियो कल्चरल सोसायटी की श्रीमती विभा श्रीवास्तव, श्री नेपाल सिंह, सुश्री मंजुला श्रीवास्तव और श्री राजेश नारायण श्रीवास्तव के साथ करंज एवं सप्तपर्णी का पौधा लगाया

    Show this thread
    Undo
  13. मुख्यमंत्री श्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारम्भ की गई।

    Undo
  14. खरगोन में अब तक 95 दंगाइयों की गिरफ्तारी हुई है। वीडियो से दंगाइयों को चिन्हित किया गया है। खरगोन में 4 आईपीएस, 15 डीएसपी सहित आर ए एफ की कंपनी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की निवास पर बैठक में समीक्षा की।

    Undo
  15. श्री ने एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा भगवा झंडा फहराने का फोटो सहित ट्वीट किया है, वह मध्यप्रदेश का नहीं है।श्री दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र है और प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    Undo
  16. इंदौर का गौरव, पूर्व लोकसभा स्पीकर, हम सबकी आदरणीय ताई जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई! भगवान महाकाल से यही प्रार्थना कि आप सदैव स्वस्थ रहें, शतायु हों और आपका स्नेह व आशीर्वाद हम सब पर सर्वदा ऐसे ही बना रहे।

    Undo
  17. Congratulations team , & on the successful launching of Anti-Tank Guided Missile HELINA. Regarded as one of the most advanced Anti-Tank weapons in the world is a testament to the accomplishment of great Indian scientists of the organisation.

    Undo
  18. मैं अपने गंज के भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि आपके प्रेम व स्नेह के ऋण से स्वयं को तभी उऋण समझूंगा, जब बच्चों हेतु खेल का मैदान बन जाये व हर घर में नल से जल पहुंचा दूं,ताकि मेरी बहनों को हैण्डपम्प की खटर-पटर से मुक्ति मिल जाये। आप खुश रहें,यही मेरे जीवन का परम ध्येय और सुख है।

    Show this thread
    Undo
  19. गंज ग्राम के बहनों ने अनुरोध किया कि वहां खेल का मैदान नहीं है, इसके अलावा पानी की समस्या से भी अवगत कराया। मैंने दोनों विषयों को लेकर जिला प्रशासन को निर्देशित कर दिया है कि अतिशीघ्र एक रिपोर्ट बनाकर दें कि कौन-कौन सी समस्याएं हैं, उसका समाधान हम जल्द से जल्द करेंगे।

    Show this thread
    Undo
  20. पन्ना के गंज ग्राम में श्री राम बिहारी चौरसिया जी के पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात स्थानीय भाई-बहनों से भेंट हुई। उनके प्रेम, स्नेह और अपनत्व से अभिभूत हूं।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·