Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान सभा, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।

    Undo
  2. उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

    Undo
  3. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उ.प्र. में निःशुल्क कोविड वैक्सीन की 30 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच दिया जा चुका है। आइए, सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत मनाए जा रहे 'टीकाकरण दिवस' के अवसर पर कोरोना मुक्त समाज हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए जनजागरण करें।

    Undo
  4. लोकप्रिय राजनेता, कुशल संगठनकर्ता, पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन (बाबू जी) जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।

    Undo
  5. माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार।

    Undo
  6. Retweeted

    Addressing the India-US virtual summit with .

    Undo
  7. 'नए भारत' के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका पाथेय प्राप्त किया। आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक धन्यवाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी!

    Undo
  8. माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री राम नाथ कोविन्द जी से आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके विचार हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं। अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!

    Undo
  9. अद्भुत विचारक, प्रखर समाजसेवी, वंचितों, शोषितों व महिलाओं के सशक्तिकरण व उन्नयन हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पण करने वाले 'युग पुरुष' महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

    Undo
  10. मुझे विश्वास है कि आज जिस श्रद्धा भाव के साथ हम सभी कन्या पूजन के साथ जुड़े हैं, उसी तरह मातृशक्ति की सुरक्षा, उनके सम्मान व स्वावलंबन के प्रति बेहतर वातावरण बनाने में अपना योगदान देंगे। उनके बेहतर भविष्य हेतु शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराएंगे।

    Undo
  11. भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त कर हम लोग मानवीय गरिमा की सुरक्षा व सम्मान के लिए निरंतर कार्य करेंगे। भेदभाव रहित, 'सबको न्याय-सबको सम्मान' के जिस भाव के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार 'राम राज्य' की परिकल्पना को साकार कर रही हैं, उससे सबको जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

    Undo
  12. 'भारत की परंपरा में मातृशक्ति का स्थान सदैव सर्वोपरि रहा है।' चैत्र नवरात्र व श्री रामनवमी के पावन अवसर पर में आज आदिशक्ति माँ भगवती का पूजन करने के उपरांत नव दुर्गा स्वरूप 09 कन्याओं का पूजन किया एवं उन्हें प्रसाद-भोजन ग्रहण कराया।

    Undo
  13. प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने की प्रक्रिया के साथ तेजी के साथ कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों में 100 बेड्स का एक-एक अस्पताल व विकास खंड स्तर पर 25-30 बेड्स का CHC हो।

    Undo
  14. राज्य में जनवरी, 2020 से आरंभ हुए 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का उद्देश्य, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कोरोना काल में मेला स्थगित करना पड़ा था, किंतु कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के बाद पुन: प्रारंभ हो रहा है।

    Undo
  15. आज श्री रामनवमी के पावन अवसर पर जनपद गोरखपुर से प्रदेशव्यापी 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का पुन: शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता के साथ आपकी सेवा में जुटा हुआ है।

    Undo
  16. श्री रामनवमी के पावन अवसर पर में कन्या पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम...

    Undo
  17. जनपद गोरखपुर से प्रदेशव्यापी 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का पुन: शुभारंभ...

    Undo
  18. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 'नए भारत' में किसानों के जीवन में स्वावलंबन एवं खुशहाली का नया सूर्योदय हुआ है। 'पीएम किसान सम्मान निधि' समेत कृषि-उत्थान की पर्याय बनीं अनेक योजनाएं उ.प्र. के भी किसानों की समृद्धि का वाहक बनी हैं। आपका आभार प्रधानमंत्री जी!

    Undo
  19. सभी को महापर्व श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है। प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे। जय जय श्री राम!

    Undo
  20. आज 'वासंतिक नवरात्र' की अष्टमी​ तिथि के पावन अवसर पर परिसर स्थित माँ दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा का पूजन किया, तदोपरांत हवन कर चराचर जगत के कल्याण की कामना की। माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·