“सूर्य, चंद्रमा और सत्य - किसी भी हालत में ये तीन चीज़ें कभी नहीं छिप सकती।” - गौतम बुद्ध
भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, शांति और करुणा के मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है। आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें।
देश जानता है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही हिंदुस्तान को आगे बढ़ा सकती है।
मैं इन देश विरोधी शक्तियों से नहीं डरता। ये देश के भविष्य की लड़ाई है, मैं ज़िन्दगी भर आपके साथ ये लड़ाई लडूंगा।
कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी और पूरे दम से लड़ेगी। #NavSankalp
Today, India is facing a breakdown of institutions. Our demographic dividend is turning into a demographic disaster. Price rise & Unemployment are rampant.
BJP has systematically destroyed instruments that allow conversations between people.
Our country is in serious trouble.
In this endeavour, we will launch the #BharatJodoYatra in October, reform our communication machinery, limit tickets to family members & ensure youth get more representation in the organisation.
We must transform the way Congress works. There are no shortcuts.
Each Congress worker is like my family. Ours is the only party for all Indians.
We must re-establish our connection with people, work with unity, and defeat RSS-BJP in this ideological battle to save the future of India.
#NavSankalp
We WILL overcome.
That is our Nav Sankalp.
The Congress WILL have a new Uday.
That is our Nav Sankalp.
- Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji concludes the #NavSankalpShivir with an inspiring speech
You speak to the political class, speak to the leaders, every single politician knows the word 'Pegasus'. There's not a single politician in this country who does not know the word.
: Shri
There is a reason we allow conversation. This party's DNA is a conversation between the people of this country.
Doesn't matter where they come from.
Doesn't matter if they are rich or poor.
What community they're from.
: Shri
Which other political party in this country would allow this type of a conversation?
A conversation where the seniormost leadership is bluntly told without holding back, without any hesitation, what the Congress party feels.
: Shri
LIVE: Congress President Smt. Sonia Gandhi ji’s address in Nav Sankalp Chintan Shivir
नव-संकल्प शिविर, उदयपुर के समापन सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का संबोधन
"Bharat is a union of states, that is the line of the constitution. India is not described as a nation, it is described as a union of States meaning the people of India have come together to form a union", Sh.
"This Congress party has always provided a platform where they can speak without fear and worry, it doesn't matter where they come from. Unfortunately, this is not how the politics of the country is progressing", Shri
मुझे कोई डर नहीं है। मैंने जिंदगी में एक रुपए किसी ने नहीं लिया, कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। मैं सच्चाई बोलने से नहीं डरता हूं। यह लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। हम सब एक साथ मिलकर BJP की विचारधारा को हराकर दिखाएंगे। - श्री
हमने संसद में देखा कि संसद में सदस्यों को बाहर निकाल दिया गया, माइक बंद कर दिए गए। हमने देखा कि न्यायपालिका पर दबाव बनाया गया। हमने देखा कि चुनाव आयोग के साथ क्या हुआ, हमने ये भी देखा कि मीडिया का किस तरह से मुंह बंद करवा दिया गया।- श्री
देश की राजनीति में भी आज कोई भी चर्चा या संवाद नहीं रह गया है। कुछ दिन पहले संसद में मैंने कहा था कि इंडिया एक यूनियन ऑफ स्टेट्स है। जहां राज्य एकसाथ मिलकर केंद्र को बनाते हैं। इसीलिए राज्यों और लोगों को संवाद का मौका दिया जाना चाहिए।- श्री
सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है। एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई, यूक्रेन में युद्ध हुआ है आने वाले समय में मुद्रा स्फ़ीति पर इसका असर पड़ेगा।
- श्री
कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी और यात्रा करेगी। जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था उसे फिर से पूरा करेगी। ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है।
- श्री
हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए जो उनकी समस्या है उसे समझना चाहिए, हमारा जनता के साथ जो कनेक्शन था उस कनेक्शन को फिर से बनाना पड़ेगा। जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है।
- श्री
देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने का जज्बा लिए आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को इस सरकार ने बहुत निराश किया है।
सरकार को आर्मी भर्ती तुरंत निकालनी चाहिए और 3-4 सालों की भरपाई के लिए आयु में छूट भी मिलनी चाहिए।
देश की जनता सकारात्मक विकल्प के रूप में कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी नजर से देख रही है।
कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें।
इस #NavSankalpShivir का यही उद्देश्य है: श्री
छात्रों के ऊपर अत्याचार भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ लिए करती है कि छात्र सवाल पूछ सकते हैं।
अब छात्रों को जागरूक होना चाहिए, कांग्रेस पार्टी इस मंथन शिविर के बाद आपके बीच में जरूर आएगी।: श्री
भाजपा अपनी सियासी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए देश के युवाओं को आगे बढ़ने से रोकना चाहती है।
भाजपा की इसी सोच के विरुद्ध हम यहां मंथन कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यहां से मिली ऊर्जा के बल पर हम अपने लक्ष्य को पाने में अवश्य कामयाब होंगे।
#NavSankalpShivir
मोदी सरकार युवा विरोधी, शिक्षा विरोधी काम कर रही है, तो हमने दो दिन मंथन किया है कि हम कैसे युवाओं को रोजगार दिला पाएं, हम कैसे युवाओं की लड़ाई लड़ें।
#NavSankalpShivir
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई।
'नव संकल्प चिंतन शिविर' में राष्ट्र हित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों व पार्टी में संगठनात्मक बदलाव पर विस्तृत चर्चा हो रही है।
#NavSankalpShivir
The Congress Working Committee Meeting, presided over by Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji commences at the 'Nav Sankalp Chintan Shivir', Udaipur.
#NavSankalpShivir