Chandra Shekhar AazadVerified account

@BhimArmyChief

राष्ट्रीय अध्यक्ष,आज़ाद समाज पार्टी- संस्थापक,भीम आर्मी भारत एकता मिशन

Saharanpur, India
Joined February 2018

Tweets

You blocked @BhimArmyChief

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @BhimArmyChief

  1. Pinned Tweet

    मेरे व अध्यक्ष जी के राजस्थान आने की घोषणा के बाद इंसाफ करने की बजाए सरकार दमन पर उतर आई है। पाली जिले में धारा 144 लागू करके हमें रोकने की नाकाम साजिश की जा रही है, लेकिन इससे हम रुकने वाले नहीं। जय भीम, जय मंडल, जय जवान, जय किसान, जय संविधान।

    Undo
  2. हरियाणा रोडवेज़ की हड़ताल के बावजूद हरियाणा सरकार ने SC कर्मचारियों पर दबाव डालकर बसे चलवाई, उग्र हड़तालियों ने SC कर्मचारियों के गले में जूतों की माला व डीज़ल डालकर आग लगाने की कोशिश की। CM जी दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करे अन्यथा हम आंदोलन करेंगे।

    Undo
  3. सामंती हत्यारों का संरक्षण, पीड़ितों का दमन ये है सरकार का असली चेहरा। CM साहब आपको जिद है गिरफ्तारी कराने की तो हमने भी ठानी है बहुजन बेटे को इंसाफ दिलाने की। बैठा लो पहरे, लगा लो पुलिस, ध्यान रखना आपकी जेल छोटी पड़ जाएगी हमारे हौंसले नहीं। जय भीम, जय मंडल।

    Undo
  4. जितेन्द्र मेघवाल के हत्यारों व उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की जगह इंसाफ के पक्ष में खड़ी राजस्थान प्रदेश की टीम, , समेत पदाधिकारियों की गिरफ्तारी कायराना हरकत है। CM जी इस तानाशाही से मैं डरने वाला नहीं, आऊंगा और जरूर आऊंगा।

    Undo
  5. आइए झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है। बहुत खुशनसीब होते हैं वह योद्धा, जिनका लहू मिशन के काम आता है। 2 अप्रैल के आंदोलन में बलिदान हुए वीर शहीदों को नमन, आप सभी हमारे दिलों में हमेशा जिंदा है और रहेंगे। शहीदों के सम्मान में अपने घर पर आज एक दीपक जरूर जलाए।

    Undo
  6. फूले-शाहू-अंबेडकर, सर छोटूराम, चौधरी चऱण सिंह जैसे कमेरे-वंचित समाज के नायकों की प्रेरणा से जी के साथ 3 अप्रैल को जितेंद्र मेघवाल को इंसाफ दिलाने के लिए पाली (राजस्थान) पहुंचेंगे।

    Undo
  7. संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी एवं गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया *कर्नल किरोड़ी सिंह* *बैंसला* जी के निधन का दु:खद समाचार सुनकर मन व्यथित है। आज समाज ने आम जन के हितों के लिये संघर्ष करने वाले अपने नायक को खोया है। आपका योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा। !!विनम्र आदरांजलि!!

    Undo
  8. राजस्थान सरकार में दलितों का उत्पीड़न चरम पर है। पहले भाई जितेंद्र मेघवाल की हत्या और अब धौलपुर विधायक गिर्राज सिंह द्वारा दलित(AEN) सहायक अभियंता की पिटाई निंदनीय है। जी आपकी सरकार में दलितों का दमन कब तक? दोषी विधायक ओर उसके साथियों की गिरफ्तारी कब होगी जवाब दो।

    Undo
  9. उ प्र के लखनऊ नगर निगम के जोन न०6 मे दो सफाई कर्मियो को ठेकेदार ने उनके मना करने के बाद भी बिना सुरक्षा उपकरणो के जबरदस्ती सीवर मे उतारा और सीवर मे उनकी मौत हो गई, ये मौत नही हत्या है। जी पीड़ित परिवारो को 50लाख सहायता राशि व दोषी अधिकारियो पर सख्त कार्यवाही करे।

    Undo
  10. हम अपने बचने की सबील क्या करते? तानाशाहों के सामने अपील क्या करते? जब अदालतों में बड़े खेल होने लगे. तुम्ही बताओ बेचारे वकील क्या करते? बस नहीं चला तो कोर्ट से रोक लगवा दी मंदिर लो नौकरी नहीं।

    Undo
  11. आजाद समाज पार्टी लखनऊ जोन समीक्षा बैठक: तानाशाही के सामने न झुके हैं न झुकेंगे वंचित-कमेरे समाज की लड़ाई लाइन खींच कर लड़ेंगे। नई ऊर्जा,विश्वास,मजबूत इच्छाशक्ति व दूरदर्शिता के साथ बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय की नीति पर हम बहुजन महापुरुषों के आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। जय भीम, जय मंडल।

    Undo
  12. भाई जितेन्द्र मेघवाल हत्याकांड में परिवार की मांगों को ना मानकर राजस्थान सरकार ने जो अपमान दलितो का किया है। वो हम भूलेंगे नही। 2 अप्रैल से पाली जिला मुख्यालय पर उन्हीं मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन शुरू होगा। राजस्थान के सभी साथी तैयार रहे। जय भीम, जय मंडल।

    Undo
  13. राजस्थान में साथियों से बात करके जल्द आंदोलन की तारीख तय की जाएगी। आप सभी साथी तैयार हो जाये। जय भीम, जय मंडल, जय भारत।

    Show this thread
    Undo
  14. बहुजनों को बिना संघर्ष तो हक भी नहीं मिलता तो इंसाफ क्या मिलेगा? लेकिन हम भी आंदोलन के आदी हैं क्योंकि हम अंबेडकरवादी हैं। CM जी आपने जितेन्द्र मेघवाल के परिजनों की मांगे न मानकर ठीक नहीं किया। अब राजस्थान में साथियों को आंदोलन की तैयारी शुरू करनी चाहिये।

    Show this thread
    Undo
  15. जौनपुर में पुलिसिया दमन की पीड़िताओं से मेरी अभी बात हुई है। उन्होंने यह बताया कि किसके इशारे पर उनको पुलिस द्वारा मारा-पीटा गया है। से हमारी मांग है कि इस मामले की न्यायायिक जांच हो ताकि सच सामने आये और दोषी पुलिस वालो पर सख़्त कानूनी कार्यवाही हो।

    Undo
  16. जौनपुर यूपी में पुरुष पुलिस प्रशासन द्वारा दलित महिलाओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार व उनके कपड़े उतारकर पीटना अमानवीय कृत्य है। जी क्या अब दलितों का दमन करना ही आपका 'राम राज्य' है। हमारी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्य क़ानूनी कार्यवाही हो।

    Undo
  17. Mar 22

    'बीजेपी की तरह कांग्रेस भी दलितों का दमन करती है' !

    Undo
  18. आज दिल्ली में के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय जी के साथ मुलाकात हुई। राजस्थान के पाली में हुए विभत्स घटना मामले के साथ सामाजिक न्याय एवं देश में बढ़ रही बेरोजगारी पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान वीरेंद्र शिरीष और प्रशांत कनौजिया भी मौजूद रहे।

    Undo
  19. देशभक्ति, पराक्रम एवं बलिदान के अद्वितीय प्रतीक महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी - राजगुरु जी - सुखदेव जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत शत नमन।

    Undo
  20. स्वाभिमानी भाई जितेंद्र पाल मेघवाल की नफरतवादियों द्वारा की गई हत्या मामले में मुख्यमंत्री जी को (याद दिलाते हुए की आप भी इस वंचित वर्ग का हिस्सा हैं) आजाद समाज पार्टी का अधिकार (मांग) पत्र।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·