Information and Public Relations Department, UPVerified account

@InfoDeptUP

Official Handle of Information & Public Relations Department of Uttar Pradesh Government. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक अकाउंट।

Lucknow
Joined December 2018

Tweets

You blocked @InfoDeptUP

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @InfoDeptUP

  1. हर जरूरतमंद को मार्च, 2022 तक राशन उपलब्ध कराएगी प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत लोगों को अपने संसाधनों से लाभान्वित करेगी प्रदेश सरकार अंत्योदय कार्डधारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ दाल, तेल और नमक भी दिया जाएगा

    Undo
  2. . के 01 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग व जूता-मोजा क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा ₹1,100 की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में अंतरण की प्रक्रिया का शुभारम्भ करते श्री जी

    Undo
  3. प्रदेश में जिन बच्चों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने हैं उन लोगों की लिस्ट समयबद्ध तरीके से विभाग तैयार कर लें, जिससे नवंबर के अंत तक स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके: श्री जी

    Undo
  4. मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 28 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। 03 करोड़ 37 लाख 70 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है।

    Show this thread
    Undo
  5. विश्व के अनेक देशों सहित देश के कई राज्यों में भी नए संक्रमित के मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी की जरूरत है। दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए: श्री जी

    Undo
  6. श्री जी ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री जी ने बैठक में कोविड प्रोटोकॉल/मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू करने के दिशा-निर्देश दिए।

    Undo
  7. जनपद इटावा में 42,300 से अधिक किसानों को ऋण माफी का लाभ मिला है। इसके साथ ही जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में ₹438 करोड़ 40 लाख अब तक वितरित किए जा चुके हैं: श्री जी

    Undo
  8. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद इटावा में 1,30,700 से अधिक पात्रों को निःशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन से लाभान्वित किया गया है: श्री जी

    Undo
  9. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जनपद इटावा के 12,500 से अधिक परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है। योजना के तहत जनपद के शहरी क्षेत्र में लगभग 5,000 परिवारों को एक-एक आवास दिया गया है: श्री जी

    Undo
  10. आजादी के बाद से वर्ष 2017 तक प्रदेश में केवल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। ने विगत साढ़े चार वर्षों में 58 मेडिकल कॉलेज दिए, जिसमें से 32 मेडिकल कॉलेज पर वर्तमान में कार्य चल रहा है: श्री जी

    Undo
  11. जनपद इटावा में केन्द्रीय कारागार का उद्घाटन व विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं जनसभा करते श्री जी

    Undo
  12. औरैया में ₹280 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं ₹109 करोड़ की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते श्री जी

    Undo
  13. Nov 4

    प्रधानमंत्री श्री जी द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन पूजन एवं आदिगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण व विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन

    Undo
  14. लापरवाही सही नहीं कोरोना अभी गया नहीं 'दो गज दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन करते रहें नि:शुल्क वैक्सीन की दोनों डोज का लाभ अवश्य लें

    Undo
  15. मतदाता सूची में नाम नहीं तो 01 नवंबर, 2021 से करें आवेदन

    Undo
  16. लापरवाही कतई न बरतना संक्रमण से पूरा बचाव करना - 'दो गज दूरी, मास्क है जरूरी' मंत्र का पालन करते रहें - वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं - अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

    Undo
  17. Oct 29

    Shri Ji asks officials to speed up vaccination.

    Undo
  18. Oct 29

    “अत्युत्तमाः” भवेयुः नगरनिकायाः, सम्यग्तायै भवेत् स्वस्थप्रतिस्पर्धा – मुख्यमन्त्री श्रीमान् योगी आदित्यनाथः

    Undo
  19. Oct 29

    डिग्री कॉलेजों के एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति करने को यूपी सरकर का फैसला

    Undo
  20. Oct 29

    बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देगी सरकार, 160 करोड़ की सहायता राशि जारी, 05 लाख किसानों को होगा फायदा

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·