Gajendra Singh ShekhawatVerified account

@gssjodhpur

Union Minister of Jal Shakti, Government of India. MP (Lok Sabha) Jodhpur.

Jodhpur, Rajasthan
Joined March 2014

Tweets

You blocked @gssjodhpur

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @gssjodhpur

  1. दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, इसके बाद भी समन्वय गड़बड़ है। गहलोतजी स्पष्ट करें कि भूपेश बघेल जी उनकी क्यों नहीं सुन रहे और अगर छत्तीसगढ़ से कोयला नहीं आता तो आगे की क्या योजना है?

    Show this thread
    Undo
  2. जहां कांग्रेस सरकार वहां अंधकार राजस्थान ब्लैक आउट के खतरे के सामने खड़ा है। कोयला छत्तीसगढ़ से आना है, किंतु वहां के मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया है। गहलोतजी की गुहार का अब तक असर नहीं दिखा है।

    , , and 6 others
    Show this thread
    Undo
  3. 2014 के बाद जहां-जहां भी भारत की सीमा पर अतिक्रमण करने का प्रयास हुआ, हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। हमारे देश की सीमाओं और हमारे जवानों को कोई हल्के में नहीं ले सकता, ये संदेश भारत ने दिया है। - श्री

    Undo
  4. वैश्विक आपदा से हम घबराए नहीं। मोदीजी ने योजना बनाई और देश एकमत होकर खड़ा हुआ। परिणामतः अब तक टीकाकरण की पात्रता रखने वाले 50% भारतीय नागरिकों को कोविड-19 की डबल डोज लग चुकी है। इस महाअभियान में सहयोगी प्रत्येक भारतीय को बधाई!

    , , and 3 others
    Undo
  5. हमारी सीमाएं जितनी सुरक्षित होंगी, सीमावर्ती क्षेत्र भी उतना ही सुरक्षित होगा। सीमावर्ती क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए और बेहतर सुविधाएं देने के लिए ढेर सारी योजनाएं मोदी सरकार ने बनाई है। - श्री

    Undo
  6. प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लिए सीमाओं की सुरक्षा का मतलब ही राष्ट्र की सुरक्षा है। आप सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, तो आप पूरे देश को सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। - श्री

    Undo
  7. देश भर के पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल और सीएपीएफ के 35,000 से अधिक जवानों ने अलग-अलग जगह पर अपना बलिदान दिया है। बीएसएफ में इसमें अग्रणी है। मैं सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को प्रधानमंत्री जी और देश की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं। - श्री

    Undo
  8. 6 hours ago
    Undo
  9. बीएसएफ के जवानों का हुनर देखकर मैं प्रभावित हुआ। सतत निगरानी के बीच सदैव सतर्क रहते हुए भी उन्होंने जिंदगी के दूसरे पक्ष से जुड़ी कला को बनाए रखा है। हमारे जवान मल्टीटैलेंटेड हैं। गीत - संगीत से सजी ये शाम याद रहेगी।

    Undo
  10. यहां चौकसी आसान तो बिल्कुल नहीं है लेकिन बीएसएफ के जांबाज यूं खड़े रहते हैं मानों सारी चुनौतियां उनके सामने नतमस्तक हैं। सैल्यूट है आपको!

    , , and 4 others
    Show this thread
    Undo
  11. रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर बिताए गए समय के इन टुकड़ों को मैं अद्भुत, गर्वपूर्ण, उत्साहवर्धक और अभेद्य देशभक्ति जैसे उपनाम दे सकता हूं। मैं माननीय गृहमंत्री श्री जी के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ उनकी रोज की कड़ी निगरानी का एक छोटा सा भागीदार बना।

    , , and 6 others
    Show this thread
    Undo
  12. देश के गृह मंत्री समेत सभी 130 करोड़ लोग रात को चैन से इसलिए सो पाते हैं, क्योंकि हमें देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों पर भरोसा है। बॉर्डर पर CAPF के जवानों ने पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभाला है। - श्री

    Undo
  13. भारत सरकार ने जवानों के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों में आरक्षण, शहीद हुए जवान को सरकार के अलावा भी 'वीर निधि' से सहायता की जाती है। - श्री

    Undo
  14. देश के प्रधानमंत्री श्री जी ने एक बहुत बड़ा निर्णय किया है कि CAPF के सभी जवानों और उनके परिवारों को भी एक अलग-अलग आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा, जिससे वो अस्पतालों में अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं। - श्री

    Undo
  15. 20 hours ago

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री जैसलमेर में सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

    Undo
  16. दुश्मन के हमले इस महाभूमि में नाकाम साबित हुए हैं। यहां तैनात बीएसएफ के जवानों से मिलकर हार्दिक प्रसन्नता हुई। कल यहां एक उत्सवी आयोजन होना है, जिसमें मुझे आदरणीय गृहमंत्री जी के साथ सहभागिता का अवसर मिला है।

    Show this thread
    Undo
  17. माननीय गृहमंत्री श्री जी के साथ जैसलमेर क्षेत्र स्थित तनोट राय माता के दिव्य दर्शन का परम सौभाग्य मिला। माताजी से देश की कुशलता और सफलता का आशीष मांगा। दर्शन लाभ से मन में एक अनोखी अनुभूति हुई। कहा जाता है माताजी की कृपा भारत के सुरक्षा बलों पर बनी रहती है।

    , , and 7 others
    Show this thread
    Undo
  18. जहां पवन बहे संकल्प लिए जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं, जहां ऊंचे-नीचे सब रस्ते बस भक्ति के सुर में गाते हैं, उस देव भूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं। - पीएम श्री जी।

    Undo
  19. भारत की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेन्स कहे जानेवाले सीमा सुरक्षा बल ने हमें वो अभेद्य सुरक्षा चक्र दिया है, जिसका दुनिया में कोई सानी नहीं है। सीमा सुरक्षा बल- सर्वदा सतर्क

    Show this thread
    Undo
  20. राजस्थान के लिए कल 5 दिसंबर गर्व का एक और दिवस होगा, जैसलमेर में 56वें “बीएसएफ डे” का उत्सवी आयोजन किया गया है। आदरणीय गृहमंत्री श्री जी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे एवं मुझे भी सहभागिता का सौभाग्य मिल रहा है।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·