Tweets

You blocked @ChouhanShivraj

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @ChouhanShivraj

  1. मस्ती घुली हवा में, जिंदादिली का घर है। कहते हैं भोपाल इसे, झीलों का ये शहर है! मेरा भोपाल अद्भुत और अद्वितीय है, जिस ओर देखता हूं, मन हर्षित हो जाता है। ...और जब बात बड़े तालाब की हो, तो फिर क्या कहना! नि:शब्द हूं, बस यही कहना चाहता हूं कि मेरा भोपाल, प्यारा भोपाल!

    Undo
  2. प्रिय सतेन्द्र... आपने अपनी हिम्मत, दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से यह स्थान पाया है। आपकी सफलताओं ने प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। आप ऐसे ही साहसिक अभियानों से अपना देश एवं प्रदेश को रोशन करते रहें। आपको भविष्य के लिए शुभाषीश एवं शुभकामनाएँ।

    Undo
  3. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी ने कार्बन उत्सर्जन को घटाने के लिए जो विश्व को जो पंचामृत मंत्र दिया है, हम उसके अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

    Show this thread
    Undo
  4. आमजन और किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार 21 हजार करोड़ रुपये की बिजली पर प्रतिवर्ष सब्सिडी देती है। अत: आपसे प्रार्थना है कि अनावश्यक बिजली न जलायें।

    Show this thread
    Undo
  5. बिजली उत्पादन में वृद्धि के साथ ही हम इसके भंडारण की तकनीक पर भी काम कर रहे हैं। बिजली भंडारण से फायदा होगा कि बिजली के अधिक उत्पादन में इसे रख सकेंगे और समय आने पर इसका उपयोग कर सकेंगे।

    Show this thread
    Undo
  6. ऊर्जा साक्षरता अभियान (ऊषा) के माध्यम से हम सब बिजली को बचायेंगे। आप स्वयं बिजली बचाने के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित कीजिये।

    Show this thread
    Undo
  7. प्रधानमंत्री श्री जी गरीबों के कल्याण के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। गरीबों को नवंबर, 2021 तक नि:शुल्क मिलने वाला राशन अब मार्च 2022 तक मिलेगा।

    Show this thread
    Undo
  8. ओंकारेश्वर में हम पानी पर सोलर पैनल बिछाकर बिजली का उत्पादन करेंगे। जमीन का उपयोग न होने से जमीन बचेगी, पैनल के चलते पानी भाप बनकर भी नहीं उड़ेगा और सूरज से बिजली मिलती रहेगी।

    Show this thread
    Undo
  9. कोयले से बिजली उत्पादन जारी रहेगा, लेकिन अक्षय ऊर्जा के भंडार सूर्य से भी हम ज्यादा से ज्यादा बिजली बनाने की कोशिश करते रहेंगे।

    Show this thread
    Undo
  10. आज हम 5,300 मेगावॉट से अधिक बिजली सूरज से बना रहे हैं और अब आगे हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक बिजली सूर्य से बनायें। इसलिए आगर, शाजापुर और नीमच के हमारे तीनों प्लांट से 500-500 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा।

    Show this thread
    Undo
  11. आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मध्यप्रदेश के सोलर प्लांट से दिल्ली की मेट्रो चल रही है।

    Show this thread
    Undo
  12. प्रधानमंत्री श्री जी की प्रेरणा से बेटी बचाओ अभियान चलाया और प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। इन योजनाओं का चमत्कार है कि प्रदेश में जहां 2015-16 में 1000 बेटों पर 905 बेटियां थीं, आज वह अनुपात बढ़कर 1000 बेटों पर 956 बेटियां हैं।

    Show this thread
    Undo
  13. मा. श्री जी का आज शाजापुर में 1500 मेगावॉट के सोलर पार्क के शिलान्यास व ऊर्जा साक्षरता अभियान (ऊषा) के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित रहकर हमारे संकल्प को और मजबूती देने के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

    Undo
  14. आज शाजापुर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, श्री जी व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में 1500 मेगावॉट क्षमता के आगर, शाजापुर और नीमच के सोलर पार्कों का शिलान्यास एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान (ऊषा) का शुभारंभ किया।

    Show this thread
    Undo
  15. आगर, शाजापुर और नीमच में 1500 मेगावॉट के सोलर पार्कों का शिलान्यास एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान (ऊषा )का शुभारंभ।

    Show this thread
    Undo
  16. हमारी संस्कृति कन्या पूजन और शक्ति आराधना की है। बेटियां ही इस सृष्टि का आधार है। बेटियों को भरपूर अवसर दें। बेटियों तुम्हारा मामा शिवराज सिंह चौहान तुम्हारे लक्ष्य प्राप्ति में हर कदम साथ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सहित जिस क्षेत्र में जहां भी जरूरत पड़ेगी, मैं हमेशा साथ रहूंगा।

    Show this thread
    Undo
  17. लाड़ली लक्ष्मी योजना मैं बालिका को ₹ 1.18 लाख दिए जा रहे हैं। बालिका के कक्षा 6वीं में प्रवेश पर ₹ 2000, कक्षा 9वीं में प्रवेश पर ₹ 4000, 11वीं व 12वीं में प्रवेश पर ₹ 6000 दिए जा रहे हैं। बालिका की आयु 21 वर्ष पर तथा 12वीं परीक्षा में शामिल होने पर ₹ 1 लाख दिए जा रहे हैं।

    Show this thread
    Undo
  18. बेटी है तो कल है। बेटियां ही धरा का आधार हैं। मध्यप्रदेश में बेटियों का अनुपात प्रति 1000 बेटों पर 956 होना शुभ सामाजिक परिवर्तन का प्रमाण है। राष्ट्रीय औसत 929 से भी आगे मध्य प्रदेश है। बेटियों का मान-सम्मान, उनका विकास समाज, परिवार व समाज ही नहीं देश के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

    Show this thread
    Undo
  19. परिश्रम, लगन और निष्ठा से हर क्षेत्र में लाड़ली बेटियों ने सफलता से समाज की गलत धारणाओं को ध्वस्त किया, जिसका सुफल है कि बेटियां जनसंख्या में बराबरी के करीब हैं। लाड़ली लक्ष्मी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या जैसी योजनाओं ने क्रांतिकारी परिवर्तन किया।

    Show this thread
    Undo
  20. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व महापौर, कर्मठ साथी श्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! भगवान महाकाल आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन प्रदान करें, शुभकामनाएं!

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·