CMO Madhya PradeshVerified account

@CMMadhyaPradesh

Chief Minister - Madhya Pradesh, Official Administrative Account

Bhopal
Joined May 2014

Tweets

You blocked @CMMadhyaPradesh

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @CMMadhyaPradesh

  1. Retweeted

    मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर शहीद जी एवं देश के वीर प्रहरियों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि! आमजन के जीवन और राष्ट्र के गौरव की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सपूतों को यह ऋणी राष्ट्र प्रणाम करता है।

    Show this thread
    Undo
  2. के अवसर पर प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील है कि प्रकृति का दोहन करें, शोषण न करें। पर्यावरण संतुलन की दिशा में कदम बढ़ाएं। हर खुशी के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। साथ ही ऊर्जा व जल स्रोतों के संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें: CM

    Undo
  3. की सभी देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं संविधान निर्माताओं को नमन। आइए, इस महान दिवस पर हम संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाने और देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लें: CM

    Undo
  4. भारत में श्वेत क्रांति के जनक तथा रेमन मैग्सेसे व पद्म विभूषण से अलंकृत डॉ. वर्गीज कुरियन जी की जयंती पर कोटिशः नमन। भारत को सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बनाने में दिया गया डॉ. कुरियन का योगदान अनुकरणीय है। मिल्कमैन ऑफ़ इंडिया के रूप में आपका स्मरण युगों-युगों तक किया जाएगा: CM

    Undo
  5. सुप्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, समाज सुधारक, महान दानी, न्यायविद एवं देशभक्त डॉ. हरिसिंह गौर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। 20वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मनीषियों में से एक डॉ. गौर ने संविधान का मासौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज सुधार में आपका योगदान अनुकरणीय है:CM

    Undo
  6. भारत के महान वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद, पद्म विभूषण प्रो. यशपाल जी की जयंती पर सादर नमन। देश में वैज्ञानिक प्रतिभाओं को निखारने तथा शिक्षा के विकास व सुधार में दिया गया आपका योगदान कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता: CM

    Undo
  7. ख्याति प्राप्त इतिहासकार एवं शिक्षाविद पद्म भूषण श्री तपन राय चौधरी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में आपका अनुकरणीय योगदान रहा है। 'बंगालनामा' जैसी आपकी कृतियां सदैव इतिहास प्रेमियों का ज्ञानवर्धन करती रहेंगी: CM

    Undo
  8. प्रदेश को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने हेतु रोड मैप तैयार किया गया है। किसानों व पंचायतों द्वारा खेतों पर कुसुम योजना में सौर ऊर्जा उत्पादन के कार्य को गति दी जाएगी। प्रधानमंत्री जी के हर घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश तेजी से कार्य करेगा: CM

    Show this thread
    Undo
  9. मध्यप्रदेश को यह राशि प्रदान करने के लिए समस्त बाधाएं दूर की गई हैं। इस राशि से आधुनिकीकरण भी होगा। साथ ही हम सहजता और सरलता के साथ बिजली हर घर तक पहुंचा सकेंगे: CM

    Show this thread
    Undo
  10. पीएम श्री जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र के आधुनिकीकरण व अधोसंरचना के विकास हेतु 13 हजार करोड़ रु. दिए जाने पर सहमति हुई है। मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी व केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं:CM

    Show this thread
    Undo
  11. Retweeted

    मस्ती घुली हवा में, जिंदादिली का घर है। कहते हैं भोपाल इसे, झीलों का ये शहर है! मेरा भोपाल अद्भुत और अद्वितीय है, जिस ओर देखता हूं, मन हर्षित हो जाता है। ...और जब बात बड़े तालाब की हो, तो फिर क्या कहना! नि:शब्द हूं, बस यही कहना चाहता हूं कि मेरा भोपाल, प्यारा भोपाल!

    Undo
  12. मैं श्रीमान आर के सिंह जी का ह्रदय से आभारी हूं। उन्होंने हमें हर संभव सहयोग दिया है। बिजली उत्पादन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाने के लिए जो राशि भारत सरकार देने वाली थी, उसके रास्ते की बाधाओं को उन्होंने दूर किया है, उनको धन्यवाद: CM

    Show this thread
    Undo
  13. मध्यप्रदेश की धरती पर मैं केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री जी का स्वागत करता हूं। हम प्रधानमंत्री श्री जी के ग्रीन एनर्जी के संकल्प के अनुरूप उसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित हैं: CM

    Show this thread
    Undo
  14. Retweeted

    प्रिय सतेन्द्र... आपने अपनी हिम्मत, दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से यह स्थान पाया है। आपकी सफलताओं ने प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। आप ऐसे ही साहसिक अभियानों से अपना देश एवं प्रदेश को रोशन करते रहें। आपको भविष्य के लिए शुभाषीश एवं शुभकामनाएँ।

    Undo
  15. केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में विद्युत की हानि रोकने के लिए अनुकरणीय और अभिनव प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया।

    Show this thread
    Undo
  16. सीएम श्री ने मंत्रालय में ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री , प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री , नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री व भारत सरकार के अधिकारी उपस्थित रहे।

    Show this thread
    Undo
  17. सीएम श्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री,श्री , ऊर्जा मंत्री श्री ,नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ शाजापुर में 1500 मेगावाट आगर,नीमच,शाजापुर सोलर पार्क का भूमिपूजन किया।

    Undo
  18. सीएम श्री , केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री व अन्य गणमान्य मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में शाजापुर में पीएम कुसुम 'अ' के विकासकों के साथ अनुबंध हस्ताक्षरों का आदान-प्रदान हुआ।

    Undo
  19. सीएम श्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री , ऊर्जा मंत्री श्री , नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऊर्जा साक्षरता अभियान का शुभारंभ सिंगल क्लिक से किया।

    Undo
  20. प्रधानमंत्री श्री जी पर्यावरण को बचाने में दुनिया का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विश्व को "पंचामृत" का अमृत दिया है। मैं प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूं कि मध्यप्रदेश अपनी 50 प्रतिशत ऊर्जा की पूर्ति सोलर एनर्जी के माध्यम से करेगा : CM

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·