Sushil Kumar ModiVerified account

@SushilModi

Member of Parliament, Rajya Sabha & Former Deputy Chief Minister, Bihar

Patna, Bihar, India
Joined May 2011

Tweets

You blocked @SushilModi

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @SushilModi

  1. जब राजद के प्रथम परिवार के पास पटना में 50 से ज्यादा फ्लैट-मकान और भूखंड हैं, तब प्रदेश कार्यालय विस्तार के लिए जगदानंद राज्य सरकार से जमीन क्यों मांग रहे हैं?

    Show this thread
    Undo
  2. तेजस्वी प्रसाद यादव के पास पटना का वह दो मंजिला मकान है, जिसे कांति देवी ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्हें गिफ्ट किया था। राजधानी में टिस्को के भव्य गेस्ट हाउस पर भी लालू परिवार का कब्जा है।

    Show this thread
    Undo
  3. राजद को भूमि माँगने से पहले उस जमीन का उपयोग करना चाहिए, जो लोगों के काम करने के बदले लिखवायी गई थी।

    Show this thread
    Undo
  4. कांग्रेस और राजद ने अपने कार्यकाल में किसी को पार्टी दफ्तर के लिए जमीन नहीं दी। कांग्रेस का कार्यालय सदाकत आश्रम रहा। एनडीए सरकार ने कार्यालय के लिए विभिन्न दलों को भवन उपलब्ध कराये।

    Show this thread
    Undo
  5. 1/1- यूपी की सीमा से लगे बिहार के कई जिलों के बच्चों में वायरल बुखार का बढ़ता प्रकोप चिंताजनक है। गोपालगंज, छपरा और सीवान जिलों में बड़ी संख्या में बीमार बच्चे अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। इस बीमारी की चपेट में सर्वाधिक 14 वर्ष तक के बच्चे आ रहे हैं।

    Undo
  6. 1/2- चिंता की बात इसलिए भी है कि उत्तर प्रदेश के बिहार से सटे जिले देवरिया, बलिया व पश्चिमी यूपी के अन्य इलाकों में वायरल बुखार से अब तक लगभग 50 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी हैं। बिहार के सीमावर्ती जिलों में इस बीमारी को लेकर लोगों का डरना स्वाभाविक हैं।

    Undo
  7. 1/3- बुखार के प्रकोप के मद्देनजर बिहारके स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट मोड में सक्रिय होने के साथ ही गोपालगंज में ऑक्सीजनयुक्त 15 बेड का स्पेशल वार्ड बनाने की पहल सराहनीय है। गोपालगंज के भोरे, कटेया, पंचदेवरी व कुचायकोट में सघन प्रकोप को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

    Undo
  8. 1/4- सीवान और छपरा में भी अस्पताल आने वाले मरीजों में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या 60 से 70 % तक है। एहतियातन इलाज की त्वरित पहल, जांच व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही सीमावर्ती जिलों में पटना से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजने में भी देरी नहीं करनी चाहिए।

    Undo
  9. कोर्स से दयानंद, तिलक, लोहिया और जेपी को हटाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई...

    Undo
  10. Sep 3

    जिन लोगों ने भी उच्च शिक्षा के साथ ऐसी छेड़छाड़ की है, उन पर राज्य सरकार को तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

    Show this thread
    Undo
  11. Sep 3

    जेपी विश्वविधालय, छपरा के पीजी पाठ्यक्रम से राजा राममोहन राय और महर्षि दयानन्द जैसे महान समाज-सुधारक, स्वाधीनता को जन्मसिद्ध अधिकार बताने वाले लोकमान्य तिलक, समाजवादी चिंतक डा. लोहिया और लोकनायक जेपी से संबंधित अध्याय हटाना अत्यन्त आपत्तिजनक है।

    Show this thread
    Undo
  12. Sep 3

    जिस कांग्रेस के समर्थन से चली सरकार को ब्रिटेन के पास भारतीय रिजर्व बैंक का सोना गिरवी रखना पड़ा, उस पार्टी के राजकुमार किस मुँह से देश बेचने का झूठ फैला रहे हैं?

    Show this thread
    Undo
  13. Sep 3

    कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसके नेताओं ने मातृभूमि का बटवारा कराया, हजारों वर्ग मील जमीन चीन के हाथों गँवाई और करदाताओं के पैसे से ऐसे सरकारी उपक्रम बनाये, जिनके लगातार घाटे में चलने से अर्थव्यवस्था खोखली हो गई ।

    Show this thread
    Undo
  14. Sep 3

    अगर ढांचागत विकास और रोजगार के बढाने के संसाधन जुटाना 'बेचना' है, तो राहुल गांधी बतायें कि महाराष्ट्र की कांग्रेस-समर्थित उद्धव सरकार ने पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे को किससे बेच कर 8000 करोड़ जुटाये? मौद्रीकरण बेचना नहीं, बल्कि देश के खजाने को फिर से भरने की पहल है।

    Undo
  15. Sep 3

    1/1- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अभी दूसरी लहर का संकट टला नहीं है। देश में करीब दो महीने बाद 47 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं जो दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा हैं।

    Undo
  16. Sep 3

    1/2-देश में साप्ताहिक संक्रमण दर में भले ही गिरावट का ट्रेंड दिख रहा है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। देश में 39 जिलों में 31 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा रही, जबकि 38 जिलों में यह 5 से 10 फीसदी के बीच रही।

    Undo
  17. Sep 3

    1/3- देश में अभी 42 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। केरल में हालात चिंताजनक हैं। कुल मामलों में 69 फीसदी अकेले वहीं से आ रहे हैं। वहां अभी भी एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं।

    Undo
  18. Sep 3

    1/4- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 10 हजार से एक लाख तक हैं। ऐसे में कोविड अनुकूल आचरण,सामूहिक समारोहों में एहतियात के साथ ही आने वाले दिनों के त्योहारी मौसम में भी पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी चूक बहुत भारी पड़ सकती है।

    Undo
  19. Sep 2

    पेट्रोल - डीजल की खपत, GST संग्रह में वृद्घि से अर्थव्यवस्था पटरी पर...

    Undo
  20. Sep 2

    वित्त मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद अर्थव्यवस्था के तेजी से पटरी पर लौटने के ठोस संकेत दिये।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·