Surya Pratap Singh IAS Rtd.सत्यापित खाता

@suryapsingh_IAS

I.A.S. rtd., MBA, MPhil, PhD, CPA, LIFA ex-IFS, ex-IPS. Associate. योगी सरकार से सवाल पूछने पर 7 FIRs का तमगा प्राप्त- मोस्ट वांटेड भाई YouTuber.👇

सितंबर 2014 पर शामिल हुए
जन्मतिथि 01 जनवरी

ट्वीट

आपने @suryapsingh_IAS को अवरुद्ध किया है

क्या आप वाकई इन ट्वीट को देखना चाहते हैं? ट्वीट देखने से @suryapsingh_IAS का अवरोध नहीं हटेगा

  1. पिन किया हुआ ट्वीट
    11 जून 2020

    25 साल में 54 ट्रान्स्फ़र जब मेरी सदनीयत व नीतियाँ नहीं बदल सके तो एक FIR क्या बदलेगी? सत्य पक्ष हमेशा सत्ता पक्ष पर भारी पड़ता है। जय हिंद

    पूर्ववत
  2. 55 मिनट पहले

    सैकड़ों किसानों की मृत्यु हुई मोदी जी चुप, आक्सीजन की कमी से ना जाने कितनों ने तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी मोदी जी चुप, देश की सीमा पर सैनिक शहीद हो जाएँ मोदी जी चुप, शायद किसी क्रिकेटर की उँगली टूटने का इंतज़ार कर रहे होंगे। इसे राष्ट्रवाद कहते हो? ये कायरता है, ये बेशर्मी है।

    यह थ्रेड दिखाएं
    पूर्ववत
  3. 57 मिनट पहले

    कल पुँछ के चमरेड़ जंगल में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया और नायब सूबेदार समेत पांच सैनिकों ने माँ भारती की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। पर सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति करने वाले और एयर स्ट्राइक पर चुनावी भाषण देने वाले प्रधानमंत्री ने इन 5 जाबंजों के लिए एक ट्वीट तक नही किया।

    यह थ्रेड दिखाएं
    पूर्ववत
  4. 2 घंटे पहले

    क्या "योगी-स्वतंत्र" की जोड़ी मंत्री को निबटा देगी? यूपी भाजपा अध्यक्ष के ताज़ा बयान ने BJP में भूचाल ला दिया,साथ ही यूपी में 'योगी-स्वतंत्र' बनाम 'बंसल-मौर्य' खेमों का अंतर्द्वंद सामने आ गया। SDसिंह दिल्ली तलब,मंत्री टेनी पर फैसला जल्द। देखें 👇

    पूर्ववत
  5. 3 घंटे पहले

    लखीमपुर कांड की FIR का पेज-5 सामने आया है, जिसमें साफ लिखा है: "यह कृत्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी व उसके पुत्र आशीष मिश्रा मोनू की सुनियोजित तरीके से षड्यंत्रपूर्वक किया गया।" एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है तो दूसरे अभियुक्त मंत्री मिश्रा की गिरफ्तारी कानूनन MUST है। ये कब?

    पूर्ववत
  6. 11 घंटे पहले

    देश का संकट COAL नहीं, है। शुभरात्रि!🙏

    पूर्ववत
  7. 13 घंटे पहले

    देश में 135 थर्मल प्लांटस हैं जिनमें से आधे बंद हो चुके हैं। यूपी भी अंधेरे में कभी भी डूब सकता हैं। गोदी मीडिया ने अंतरराष्ट्रीय समस्या बताना शुरू कर दिया है। जय हो,अच्छे दिन की!!

    पूर्ववत
  8. 13 घंटे पहले

    भाजपा के मातृ संगठन ने राष्ट्रीय ध्वज का कभी सम्मान नहीं किया। विपक्षी नेताओं के साथ साथ देश के झंडे पर कालिख फेंकना, जैसी घटनाएं आज भी उसी प्रवृति को दर्शाती है। अंधभक्त कुछ बोलेंगे क्या?

    पूर्ववत
  9. 21 घंटे पहले

    ये क्या कह दिया,गृहमंत्री जी ने?😃

    पूर्ववत
  10. 24 घंटे पहले

    यूपी के गांवों में 4-9 घंटे का संकट, शहरों में भी भारी कटौती। देश का जमीन निगल गई या फिर आसमान, या फिर जी की कृपा कहीं देश से बाहर हो गई।

    पूर्ववत
  11. 11 अक्तू॰

    इनकी सुने तो मंत्री का इस्तीफ़ा आज नहीं तो कल आ जायेगा। या फिर ये हमेशा की तरह झूठ बोल रहे हैं। जैसे जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, गुब्बारे की हवा निकल रही है, सुनिए।

    पूर्ववत
  12. 10 अक्तू॰

    लानत-मलामत हुई,तो दारोगा पकड़ा गया। मतलब साफ है, योगी सरकार मंत्री को भी पूरी किरकिरी के बाद ही पकड़ेगी। उन्नाव, हाथरस, गोरखपुर में भी यही हुआ। मेरी बात से आप सहमत है या नहीं हो, पता नहीं? फिर भी देखना चाहें, मेरा ये विश्लेष्ण।👇

    पूर्ववत
  13. 10 अक्तू॰

    इज्जत पर बन पड़ी तो रेपिस्ट की तरह हत्यारा दरोगा भी धरा गया। योगी सरकार बिना छीछालेदर कराए कोई काम नहीं करती। शायद मंत्री को भी पूरी किरकिरी के बाद ही पकड़ा जाएगा।

    पूर्ववत
  14. ने रीट्वीट किया
    10 अक्तू॰

    ना कोयला संकट है, ना बिजली संकट है, ये देश पर अडानी संकट हैं।

    पूर्ववत
  15. 10 अक्तू॰

    वैसे नाली की गैस से पाइप लगा कर जब चाय बनाई जा सकती है तो बत्ती तो जलाई ही जा सकती हैं। फॉर्मूला 👇😃

    यह थ्रेड दिखाएं
    पूर्ववत
  16. 10 अक्तू॰

    लालटेन, मोमबत्ती, टॉर्च पास रखना। ताली, थाली, टीन,टप्पर तैयार रखना।

    यह थ्रेड दिखाएं
    पूर्ववत
  17. 10 अक्तू॰

    दोस्तों, अपने अपने फोन चार्ज कर लो,जाने देश कब अंधेरे में डूब जाए। देश के कई बिजलीघर बंद होने वाले हैं। देश का कहाँ ले गए, अडानी जी?

    यह थ्रेड दिखाएं
    पूर्ववत
  18. 10 अक्तू॰

    मोनू भैय्या को चाय समोसा आदि देकर उनकी बाक़ायदा ख़ातिरदारी हुई। बूल्डोजर इस वक्त पंचर है, गाड़ी के अलाईनमेंट आदि ठीक हैं इसलिए पलटने का कोई चांस नहीं है और ठोको नीति वाले सारे अफसर इस वक्त दशहरे के मेले का इंतज़ाम देख रहे हैं। बाकी आप चिंता ना करें, न्याय होगा।

    पूर्ववत
  19. 10 अक्तू॰

    सौ बात की एक बातः जब तक मंत्री जी हटाए नहीं जाते, हर तरह की जाँच ढोंग मात्र है, गृह राज्य मंत्री जब तक अपने पद पर हैं, न्याय की कल्पना करना भी बेईमानी है।

    पूर्ववत
  20. ने रीट्वीट किया
    10 अक्तू॰

    लखीमपुर में सत्ता के मद में मदांध मंत्री पुत्र की गाड़ियों ने सिर्फ बेबस किसानों को ही नहीं इस देश की आत्मा, इस देश के लोकतंत्र को भी निर्ममता से रौंद दिया। मैं आज आप से पूछता हूँ, जब देश की ‘आत्मा’ को रौंदा गया तब उत्तरप्रदेश की ‘अंतरात्मा’ जागी या नहीं जागी?

    पूर्ववत
  21. 10 अक्तू॰

    मंत्री भी बचेगा नहीं- इस्तीफ़ा तय, गिरफ्तारी भी होगी। आज मॉर्निंग वॉक के समय एक सेल्फ वीडियो के माध्यम से मेरा मत, कुछ अटपटा लगे तो माफ करना।👇

    पूर्ववत

लोड होने में कुछ समय लग रहा है.

Twitter क्षमता से अधिक पर काम कर रहा है या कोई क्षणिक समस्या है. पुनः प्रयास करें या अधिक जानकारी के लिए Twitter स्थिति पर जाएँ.

    शायद आपको यह भी पसंद आए

    ·