Please enable javascript.Nagaur Ke Khimsar Police Thane Me Sharab Party Vidhayak Narayan Beniwal: नारायण बेनीवाल ने खींवसर थाने शराब पार्टी की खोली पोल - Navbharat Times
| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jun 13, 2020, 6:01 PM

नागौर के खींवसर थाने में चल रही थी शराब पार्टी, अचानक विधायक पहुंचे तो...

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाने में शुक्रवार रात पुलिसवालों की शराब पार्टी चल रही थी। फिल्मी गानों की धुन में शराब के जाम छलकाए जा रहे थे तभी स्थानीय विधायक नारायण बेनीवाल वहां पहुंच गए। रात को यूं अचानक विधायक के खींवसर थाने पहुंचने की खबर लगते ही शराब की बोतल और खाने का सामान छोड़ पुलिसकर्मी मौके से भाग छूटे। हालांकि जब विधायक ने अपने औचक निरीक्षण किया तो सामने आया कि थाने के एक बैरक में पुलिसकर्मी पार्टी करने में मसगुल हैं, जैसे ही इन पुलिसकर्मियों को पता चला विधायक थाने में आ पहुंचे हैं तो शराब पार्टी कर रहे पुलिसकर्मी थाने से भाग छूटे। विधायक नारायण बेनीवाल ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिन से खींवसर थाने में मनमर्जी की शिकायतें मिल रही थी। शुक्रवार रात में विधायक खींवसर क्षेत्र के दौरे पर थे, इस दौरान रात करीब 9 बजे विधायक अचानक खींवसर थाने चले गये। लेकिन थाने में न तो थानाधिकारी दिखे न ही ड्यूटी ऑफिसर, इसके बाद विधायक थाना परिसर में आगे बढे़ तो एक बैरक में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी करते मिले। विधायक को देखते ही तीनों पुलिसकर्मी वहां से खिसक गये। इस दौरान विधायक ने अपने साथ मौजूद कार्यकर्ताओ से मोबाइल में रिकार्डिग शुरू करवाई और पूरे हालात को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।