Please enable javascript.9/11 attacks: Taliban Government Celebration on 9/11 attack Anniversary US: अमेरिका में 9/11 हमले की बरसी पर तालिबान सरकार का जश्न - Navbharat Times

तालिबान ने रद्द किया 9/11 की बरसी पर सरकार बनाने का जश्न, रूस के झटके के बाद कतर ने बनाया दबाव?

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Sep 11, 2021, 8:39 AM
Subscribe

इस कार्यक्रम में शामिल होने की रजामंदी कई देशों ने भरी थी और अभी किसी और ने इस पर आपत्ति नहीं जताई है। हालांकि, 9/11 की बरसी पर जश्न को अमानवीय माना जा रहा था।

 
अमेरिकी सैनिकों के जाते ही शुरू हुआ तालिबान का 'धुआंधार' जश्न
Subscribe
काबुल
अफगानिस्तान में सरकार बनाने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे तालिबान ने अपने सहयोगियों के दबाव में आकर फिलहाल उद्घाटन का कार्यक्रम टाल दिया है। यह कार्यक्रम शनिवार 11 सितंबर को होना था जब अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले की 20वीं बरसी है। इसी हमले के बाद अमेरिका ने तालिबान से अल-कायदा को देश में पनाह न देने के लिए कहा था लेकिन इस कट्टर इस्लामिक संगठन के इनकार करने के बाद अमेरिका ने इसे खत्म करने की ठान ली। करीब 20 साल तक चली जंग के बाद इस साल 31 अगस्त तक सभी अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान छोड़कर चले गए और तालिबान ने यहां सरकार बना ली।

कतर की सरकार पर दबाव
सरकार बनाने का जश्न तालिबानी नेता शनिवार को मनाना चाहते थे लेकिन रूस ने दोहा शांति समझौते की टीम को साफ कर दिया कि अगर ऐसा हुआ तो उसकी ओर से कार्यक्रम में कोई शामिल नहीं होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने की रजामंदी कई देशों ने भरी थी और अभी किसी और ने इस पर आपत्ति नहीं जताई है। हालांकि, 9/11 की बरसी पर जश्न को अमानवीय माना जा रहा था।

Taliban Government Inauguration: रूस ने तालिबान को दिया बड़ा झटका, बोला- इस्लामिक अमीरात सरकार के उद्घाटन में नहीं होंगे शामिल
अब इसे रद्द करने के पीछे कतर की सरकार पर अमेरिका और NATO सहयोगियों की ओर से दबाव को मुख्य कारण माना जा रहा है। इससे पहले आरआईए समाचार एजेंसी ने बताया कि रूस के संसद के ऊपरी सदन के अध्यक्ष ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि राजदूत स्तर के अधिकारियों के जरिए तालिबान सरकार के उद्घाटन में रूस का प्रतिनिधित्व किया जाएगा।

9/11 के 20 साल: जब दुनिया ने पहली बार महसूस किया भारत का दर्द, पढ़ें कैसे बदला आतंक के खिलाफ लड़ाई का तरीका
तालिबान के साथ बात नहीं
क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूसी संघ तालिबान के साथ बातचीत करने की योजना नहीं बना रहा है। पेसकोव ने कहा कि उन्होंने अपने दूतावास के माध्यम से तालिबान से संपर्क किया है क्योंकि यह युद्धग्रस्त देश में तैनात राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए और अन्य तकनीकी मुद्दों के लिए भी आवश्यक था।

20 साल पहले अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ट्विन टावर्स पर हुए इस हमले में 2996 लोगों की मौत हुई थी और 40 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ था। हमले में न्यूयॉर्क शहर में स्थित विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीसी) की दो गगनचुंबी इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गई थीं।
ये चलाएंगे अफगानिस्तान? अमेरिकी प्लेन पर झूला झलते तालिबानी

9/11 की बरसी पर सरकार का जश्न
9/11 की बरसी पर सरकार का जश्न
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
Web Title : taliban cancels inauguration ceremony of government planned on 911 attacks anniversary
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद