Please enable javascript.US Open men's doubles Winner, US Open 2021: भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी राजीव राम ने जो सैलिसबरी के साथ जीता मेन्स डबल्स का खिताब - us open 2021 american tennis player of indian descent rajeev ram with joe salisbury win men's doubles crown - Navbharat Times

US Open 2021: भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी राजीव राम ने जो सैलिसबरी के साथ जीता मेन्स डबल्स का खिताब

Curated by आशीष कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Sep 11, 2021, 7:00 AM
Subscribe

US Open 2021: यूएस ओपन का मेन्स डबल्स खिताब जीतने के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी राजीव राम ने कहा- 'यह अभी तक की सबसे अविश्वसनीय राइड रही है और हम अब रुकने वाले नहीं हैं। मैं इससे बेहतर साथी के लिए नहीं कह सकता हूं।'

 
US-Open-2021

हाइलाइट्स

  • ब्रिटेन के जो सैलिसबरी और अमेरिका के राजीव राम ने जीता यूएस ओपन का मेन्स डबल्स खिताब
  • दोनों ने ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर खिताब जीता
  • भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी हैं राजीव राम
न्यूयॉर्क
ब्रिटेन के जो सैलिसबरी और अमेरिका के राजीव राम ने शुक्रवार को ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर यूएस ओपन मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया। विश्व में चौथी वरीयता प्राप्त राजीव राम और सैलिसबरी ने पिछले साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। वे इस साल अपने एकमात्र अन्य स्लैम फाइनल में ऑस्ट्रेलियन ओपन उपविजेता थे।

मरे और सोरेस तीसरे ग्रैंड स्लैम से चूके
सातवीं वरीयता प्राप्त जेमी मरे और ब्रूनो सोरेस 2016 यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अपने तीसरे स्लैम क्राउन को जीतने का मौका चूक गए। बता दें कि ब्रूनो सोरेस ने पिछले साल मेट पाविक के साथ यूएस ओपन का मेन्स डबल खिताब जीता था।

यह सपने के सच होने जैसा
मैच जीतने के बाद ब्रिटिश खिलाड़ी जो सैलिसबरी ने कहा, 'यह सपने के सच होने जैसा है। राजीव राम के साथ इसे जीतना अद्भुत है। बीते तीन सालों में वह एक अविश्वसनीय साथी रहे हैं। मैं अपने साथ इनसे बेहतर किसी और से कोर्ट पर आने के लिए नहीं कह सकता था। हम उम्मीद करते हैं कि हम एक साथ कुछ और खिताब जीतेंगे।

भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हैं राजीव राम
वहीं, खिताबी जीत के बाद राजीव राम ने कहा- 'यह अभी तक की सबसे अविश्वसनीय राइड रही है और हम अब रुकने वाले नहीं हैं। मैं इससे बेहतर साथी के लिए नहीं कह सकता हूं।' आपको बता दें कि राजीव राम भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस प्लेयर हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद