Smriti Z IraniVerified account

@smritiirani

Union Cabinet Minister for Women & Child Development | MP Amethi Lok Sabha Constituency

India
Joined April 2010

Tweets

You blocked @smritiirani

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @smritiirani

  1. अमेठी जनपद स्थित सुजानपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आज 'ग्रामीण आवास योजना' के पात्र लाभार्थियों को उनके घर की चाभी एवं प्रमाण पत्र वितरित कर नए आवास के लिए बधाई दी। साथ ही जिला प्रशासन की उपस्थिति में ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

    Undo
  2. जिला अस्पताल गौरीगंज में चल रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण अभियान की गति एवं लोगों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सभी अमेठीवासियों से पुनः आग्रह करती हूँ कि अपनी बारी आने पर टीका ज़रूर लें और अपने आस-पास टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें।

    Undo
  3. एसीसी टीकारिया सीमेंट वर्क्स के सहयोग से गौरीगंज में, 40~50 CuM/Hr क्षमता वाले ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की गई है। यह प्लांट प्रतिदिन 150~200 सिलिंडरों को भरने में सक्षम है। अमेठी में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के साथ ही इन संयंत्रों से आस-पास के ज़िलों को भी लाभ मिलेगा।

    Show this thread
    Undo
  4. जिला अस्पताल गौरीगंज में सीएसआर के अंतर्गत राजेश मसाला जी के सहयोग से 200 लीटर/मिनट की क्षमता वाले ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की गई है। इस प्लांट में प्रतिदिन 50-60 सिलिंडरों का उत्पादन किया जा सकता है।

    Show this thread
    Undo
  5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह ट्रामा सेंटर, जगदीशपुर में 'बोइंग इंडिया' की सहायता से ₹0.5 करोड़ की लागत से 200 लीटर/मिनट क्षमता वाले ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की गई है। इस प्लांट के जरिए ट्रामा सेंटर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में ऑक्सिजन की आपूर्ति की जाएगी।

    Show this thread
    Undo
  6. कोरोना महामारी से अमेठीवासियों को सुरक्षित रखने एवं ऑक्सिजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए जनपद में स्थापित 3 ऑक्सिजन जनरेशन संयंत्रों का लोकार्पण कर अमेठी को समर्पित किया। जनपद में ऑक्सिजन संयंत्रों की स्थापना में सहयोग करने वाले सभी संस्थानों का पुनः धन्यवाद।

    Show this thread
    Undo
  7. अमेठी जनपद के अंतर्गत बेनीपुर ग्राम में 7.25 करोड़ की लागत से निर्मित 50 बेड वाले आयुष चिकित्सालय जनमानस को समर्पित किया। अमेठीवासी अब अमेठी में ही निपुण डॉक्टरों के द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथिक, योग एवं सिद्धा जैसे विद्याओं की मदद से उपचार प्राप्त कर सकेंगे।

    Undo
  8. अमेठी जनपद के अंतर्गत बेनीपुर ग्राम पंचायत में 'वाटर ऐड सहयोगी संस्था' द्वारा स्थापित 50 किलोलीटर/दिन क्षमता वाले 'फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट' आज लोकार्पित हुआ। अमेठी को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में अपना बहुमूल्य सहयोग देने के लिए एवं संस्थान का धन्यवाद।

    Undo
  9. अमेठी जनपद के जगदीशपुर एवं अमेठी विकास खण्ड में ₹1.60 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 'किसान कल्याण केंद्र' का आज लोकार्पण कर अन्नदाताओं को समर्पित किया। इन केंद्रों पर बीज, कीटनाशक एवं कृषि यंत्रों के साथ-साथ किसान भाई कृषि तकनीकों और कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकेंगे।

    Undo
  10. अमेठी जनपद में खेल-कूद के प्रति युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग ₹0.23 करोड़ की लागत से भुसियांवा, भेटुआ में 'खेल मैदान' और जरौटा, संग्रामपुर में निर्मित 'मिनी पार्क' का लोकार्पण किया। उपरोक्त दोनों स्थानों पर वॉलीबॉल कोर्ट एवं हल्के व्यायाम के जिम उपकरण भी उपलब्ध है।

    Undo
  11. अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा में 0.69 करोड़ की लागत से नवनिर्मित राजकीय हाईस्कूल, मंगरौली का आज लोकार्पण कर छात्रों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज सभी स्तरों पर शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत एवं समर्पित है।

    Undo
  12. अमेठी जनपद के 9 विकासखण्डों में स्थित प्रत्येक 'कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय' में कुल ₹1.41 करोड़ की लागत से स्थापित कंप्यूटर लैब का आज लोकार्पण किया। मुझे विश्वास है कि अमेठी की बेटियां कंप्यूटर साइंस और तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपने लिए उज्ज्वल भविष्य बनाने में सक्षम होंगी।

    Undo
  13. अमेठी जनपद में 181 आँगनवाड़ी केंद्रों पर 1.44 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित 181 चाइल्ड फ्रेंडली शौचालयों का आज लोकार्पण किया। बच्चों में स्वच्छता आदतों को विकसित करने एवं शौचालय के अनिवार्य प्रयोग को प्रोत्साहित करने से बच्चों को स्वस्थ एवं वातावरण को स्वच्छ रखा जा सकेगा।

    Undo
  14. 2024 तक हर घर को शुद्ध पेयजल मिले इस हेतु PM जी के संकल्प को साकार करने की दिशा में अमेठी आज तेज़ गति से आगे बढ़ रही है। अमेठी जनपद के तहत बरौलिया एवं धनापुर (मुसाफिरखाना) और करनाईपुर ग्राम (अमेठी) में लगभग ₹5.45 करोड़ की लागत वाले पेयजल योजना का लोकार्पण किया।

    Undo
  15. जगदीशपुर, अमेठी में ₹6.44 करोड़ की लागत से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता व अन्नदाताओं के हित से जुड़े विभिन्न विकास परियोजनाओं को आज जनता को समर्पित किया। मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने वाले इन परियोजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा।

    Undo
  16. Along with Gold comes home Bronze and Silver. and Singhraj Adhana’s performances in Badminton and Shooting respectively have brought cheer to the entire nation. Congratulations to both of them!

    Undo
  17. A Golden Day for India! After Shooter Manish Narwal, clinches Gold in Badminton at . Congratulations to the Champion and best wishes for his future endeavours.

    Undo
  18. Retweeted

    Overjoyed by ’s wonderful performance. Congrats to him for bringing home the prestigious Bronze Medal in badminton. Wishing in the very best for the times ahead.

    Undo
  19. Retweeted

    Pramod Bhagat has won the hearts of the entire nation. He is a Champion, whose success will motivate millions. He showed remarkable resilience & determination. Congratulations to him for winning the Gold in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours.

    Undo
  20. India strikes one more 🥇 at . Congratulations to Manish Narwal for his incredible performance and resultant victory. His achievement will inspire India’s young sporting talent. More power to Manish!

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·