Please enable javascript.narayan rane controversial statement: Narayan Rane News: नारायण राणे के बयान से बीजेपी ने किनारा किया, पर देवेंद्र फडणवीस बोले- पार्टी उनके साथ है - devendra said that bjp does not supports narayan rane statement but party is with him | Navbharat Times

Narayan Rane News: नारायण राणे के बयान से बीजेपी ने किनारा किया, पर देवेंद्र फडणवीस बोले- पार्टी उनके साथ है

Authored by नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 24, 2021, 3:55 PM
Subscribe

Maharashtra Politics: फडणवीस ने कहा कि अगर बीजेपी दफ्तरों को निशाना बनाया तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे। जहां जहां पर बीजेपी कार्यालय तोड़े जाएंगे उस क्षेत्र के पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पर जाकर बीजेपी आंदोलन करेगी।

 
Rane vs Uddhav: नासिक शहर पुलिस नारायण राणे को गिरफ्तार करने के लिए रवाना
Subscribe

हाइलाइट्स

  • बीजेपी ने राणे के विवादित बयान से किनारा किया
  • देवेन्द्र फडणवीस ने बोले पार्टी राणे के साथ खड़ी है
  • शिवसेना के विरोध को देखते हुए पार्टी राणे के साथ है
  • नारायण की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की गई
मुंबई
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राणे के आपत्तिजनक बयान के साथ नहीं है, लेकिन पार्टी उनके साथ पूरी ताकत से खड़ी है। उन्होंने कहा कि कहा कि राणे ने जो कुछ भी कहा है, उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है। उनके कहने का मतलब ऐसा बिल्कुल नहीं है।

खुद को छत्रपति समझती हैपुलिस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नारायण राणे के खिलाफ पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है और जो आदेश दिया है। उस पत्र को मैंने भी पढ़ा है। उसे देखने के बाद यह लगता है कि पुलिस के बड़े अधिकारी खुद को छत्रपति समझते हैं।

नहीं लिया राणे का बयान, पुलिस पर सवाल
फडणवीस में कहा कि जो धाराएं नारायण राणे के ऊपर लगाई के धाराओं के अंतर्गत उनका भी बयान दर्ज किया जाना जरूरी था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया है। पुलिस की कार्रवाई सरकार को खुश करने के लिए की जा रहे हैं। राणे ने जो बयान दिया है बीजेपी उसका समर्थन नहीं करती लेकिन जिस तरह से शिवसेना की तरफ से जवाब दिया जा रहा है उसको लेकर हम राणे के साथ हैं।

ठाकरे पर राणे का विवादित बयान
दरअसल नारायण राणे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों उनकी यात्रा रायगढ़ के महाड पहुंची थी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नारायण राणे पर उद्धव ठाकरे को लेकर कहा था, 'यह कैसा मुख्यमंत्री है जिसको अपने देश का स्वतंत्रता दिवस पता नहीं। मैं वहां होता तो कान के नीचे थप्पड़ लगा देता।'

राणे को केंद्रीय मंत्री पद से हटाने की मांग
राणे के बयान पर मचे घमासान के बाद शिवसेना हमलावर हो गई है। शिवसेना के लोकसभा सांसद विनायक राउत ने पीएम मोदी को खत लिखकर राणे को तत्काल रूप से केंद्रीय मंत्री पद से हटाने की मांग की। राउत ने अपने पत्र में लिखा कि राणे ने पत्रकार परिषद में राज्य के सीएम के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह बेहद निदंनीय है। नारायण राणे जैसा अपनी मर्यादा भूलने वाला केंद्रीय मंत्री ऐसी भाषा का उपयोग करता है तो मुझे लगता है कि उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

मैंने कोई अपराध नहीं किया- राणे
उद्धव ठाकरे पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर राणे के खिलाफ मुंबई में कई जगह एफआईआर दर्ज हुई हैं। इस पर राणे ने कहा, 'मुझे मेरे खिलाफ एफआईआर को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मैं साधारण इंसान नहीं हूं। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। अगर किसी को 15 अगस्त के बारे में नहीं पता तो क्या यह अपराध नहीं है। मैंने कहा कि मैं थप्पड़ मारता- ये शब्द थे मेरे और यह अपराध नहीं है।'

पुणे के मॉल पर पथराव
युवा सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पुणे के आर-डेक्कन मॉल पर भी पत्थरबाजी की गई है। युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने नारायण राणे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।

नासिक में भी पथराव
नासिक शहर में भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है। नारायण राणे एक बयान की वजह से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती हुई नजर आ रही है। राज्य के लगभग हर जिले में शिवसैनिक नारायण राणे के खिलाफ विरोध में उतर आए हैं।

फिर गरजे नारायण राणे
वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बार फिर से चिपलुन में हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि मुझे कौन चिपलुन के बाहर निकलने नहीं देगा। यह मुझे भी देखना है। मेरा दौरा जारी रहेगा मैं किसी के रोकने से रुकने वाला नहीं हूं।

मुर्गी लेकर विरोध प्रदर्शन
नारायण राणे के विरोध में शिव सैनिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद शिवसैनिक अब महाराष्ट्र की सड़कों पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र के नासिक जिले में आग बबूला हुए शिवसैनिकों ने नारायण राणे को मुर्गी चोर कहकर पुकारना शुरू किया है। इतना ही नहीं अपने इस विरोध प्रदर्शन के लिए शिवसैनिकों ने अपने साथ मुर्गियां भी लाई हुई है।
devendra fadanvis
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
Web Title : devendra said that bjp does not supports narayan rane statement but party is with him
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद