Please enable javascript.jitu patwari tied rakhi from selected teachers: Congress support to women selected teachers sitting outside BJP office in bhopal, Jitu Patwari tied Rakhi : बीजेपी ऑफिस के बाहर बैठीं महिला चयनित शिक्षकों को कांग्रेस का साथ, जीतू पटवारी ने बंधवाई राखी - Navbharat Times

बीजेपी ऑफिस के बाहर बैठीं महिला चयनित शिक्षकों को कांग्रेस का साथ, जीतू पटवारी ने बंधवाई राखी

18 Aug 2021, 4:55PM IST

भोपाल
महिला चयनित शिक्षक भोपाल में बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर बैठ गई हैं। इसे लेकर राजनीति भी तेज है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी प्रदर्शन कर रहीं महिला चयनित शिक्षकों के मिलने पहुंचे। इस दौरान जीतू पटवारी ने उनसे राखी बंधवाई है। जीतू पटवारी ने कहा कि वह शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने आई हैं और उपहार में नियुक्ति मांग रही हैं। मुझे भी फोन आया तो मैं पहुंच गया, मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं।

शिवराज को राखी बांधने के लिए बीजेपी ऑफिस के बाहर जमीं महिला चयनित शिक्षक, कहा- गिफ्ट में नियुक्ति पत्र लिए बिना नहीं जाऊंगी

जीतू पटवारी ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान से अपील करता हूं कि राखी पर इन बहनों को तोहफा दो। कई बहनों ने अपनी जान दे दी है। यह पार्टी का विषय नहीं, यह एमपी के भविष्य का सवाल है। यह आंदोलन चयनित शिक्षकों का है, कांग्रेस ने इसे सिर्फ समर्थन दिया है। बीजेपी की सरकार ने इनसे कहा था कि हम न्याय करेंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि राखी के दिन शिवराज सिंह चौहान इन्हें आशीर्वाद देंगे।

एमपी में खनिज विभाग के दो अधिकारी भिड़े, जांच रिपोर्ट पक्ष में नहीं देने पर एक ने जिंदा जलाने की दी धमकी

वहीं, जीतू पटवारी ने कहा कि हमने अपनी सरकार में जितना हो सका, उतना इन लोगों के लिए किया है। हमारी सरकार अगर ज्यादा दिन तक चलती तो 101 फीसदी इनका काम करता। प्रदर्शन कर रहे चयनित शिक्षक यह जानते हैं। जीतू ने कहा कि मैं मंत्री रहते हुए कई बार अतिथि विद्वानों से मिलने गया था।