Please enable javascript.folded hands in front of bjp mp: khargone news : people furious in khargone post office fraud case, folded hands in front of bjp mp : छह करोड़ की धोखाधड़ी मामले में भड़के लोग, बीजेपी सांसद के सामने जोड़े हाथ, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग - Navbharat Times

छह करोड़ की धोखाधड़ी मामले में भड़के लोग, बीजेपी सांसद के सामने जोड़े हाथ, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

| Lipi | Updated: Jul 8, 2021, 5:03 PM
Subscribe

एमपी (Madhya Pradesh Latest News) के खरगोन में डाक विभाग में सेविंग (Post Office Scam News) के नाम पर छह करोड़ की धोखाधड़ी हुई है। सैकड़ों लोग इसके शिकार हुए हैं। मामले में मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लोगों ने बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल से मांग की है।

 
pjimage - 2021-07-08T165644.975

हाइलाइट्स

  • एमपी के खरगोन जिले स्थित डाक विभाग में राशि जमा करवाने के नाम पर धोखाधड़ी
  • सैकड़ों लोगों को दिए गए डाक विभाग के फर्जी पास बुक
  • लोगों से छह करोड़ रुपये की हुई है ठगी, मुख्य आरोपी अभी फरार
  • बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल से लोगों ने कार्रवाई की मांग की
खरगोन
एमपी के खरगोन (Khargone Post Office Fraud Case) में 6 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मुख्य एजेंट की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोग भड़क गए हैं। सांसद और प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल (BJP MP Gajendra Patel) के सामने ठगी के शिकार लोगों ने थाना इंचार्ज को खरी-खरी सुनाई है। इस मामले में आरोपियों ने डाक विभाग का फर्जी पासबुक तैयार कर लोगों को चूना लगाया है। इसमें डाककर्मियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है।


बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल बुरहानपुर प्रवास के दौरान बीजेपी कार्यालय में रुके थे। इस दौरान ठगी के शिकार लोग वहां पहुंच गए। सांसद गजेंद्र पटेल को अपनी पीड़ा सुनाते हुए उपभोक्ताओं ने कहा कि हमने अपनी जीवन भर की पूंजी 20 से 50 लाख तक एजेंट मोहन चांदोरे के माध्यम से पोस्ट ऑफिस में जमा कराएं। पुलिस ने मोहन चांदरे के लिए काम करने वाले दो आरोपियों को तो पकड़ा लेकिन मोहन चांदोरे जो मुख्य एजेंट है, उसे छोड़ दिया।
घायल पिता-पुत्र को देखकर एमपी के कृषि मंत्री ने रोका काफिला, दोनों को पहुंचवाया अस्पताल

सांसद पटेल ने तत्काल थाना इंचार्ज प्रकाश वास्कले को बीजेपी कार्यालय बुलाया और उपभोक्ताओं के सामने ही बात की। इस दौरान धोखाधड़ी के शिकार हुए उपभोक्ताओं ने जमकर थाना इंचार्ज को खरी-खरी सुनाई। ठगी के शिकार लोगों ने कहा कि जब मोहन चांदोरे के दोनों कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं और हमने हर शिकायत एफआईआर में मोहन चांदोरे का नाम लिखवाया है। इस दौरान गुस्साए लोगों को सांसद ने समझाया है।

कैलाश विजयवर्गीय बोले, दिग्विजय सिंह नकारात्मक सोच वाले हैं
एडिशनल एसपी डॉ नीरज चौरसिया का कहना है कि डाक विभाग में हुए घोटाले के दो आरोपी पकड़े गए हैं। अभी और लोगों ने बताया कि डाकघर के मुख्य एजेंट मोहन चांदोरे मुख्यअभिकर्ता थे। उन्हीं के नाम से लेनदेन करते थे। इसमें उनका भी योगदान है। अभी एसपी साहब से मिले हैं। दस्तावजों की जांच कर चांदोरे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जहां से सिंधिया चुनाव हारे, वहां भी उनके मंत्री बनने की मन रही खुशियां, हराने वाले उम्मीदवार ने भी दी बधाई, लेकिन क्या खत्म होंगी दूरियां?
बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि जीवनभर की जमा पूंजी लोगों ने डाक विभाग में जमा कराई थी, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। मुख्य एजेंट को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले को लेकर एसपी साहब से मेरी बात हुई है। अभी सभी पीड़ितों को एसपी ने बुलाया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
Web Title : khargone news : people furious in khargone post office fraud case, folded hands in front of bjp mp
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद