Women & Child Development Department, MPVerified account

@mp_wcdmp

Official Handle of Women & Child Development Department, Government of Madhya Pradesh

Joined February 2018

Tweets

You blocked @mp_wcdmp

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @mp_wcdmp

  1. Pinned Tweet

    अनाश्रितों का सहारा बनी मध्यप्रदेश सरकार ---- प्रदेश के कोविड -19 प्रभावित बाल हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभ।

    Undo
  2. मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना- ---- प्रदेश के साथ देश में यह पहला प्रयास है जहां पूरे प्रदेश में पर्यटन स्थलों को महिलाओं हेतु सुरक्षित बनाने के समग्र प्रयास किये जायेंगे।

    Undo
  3. अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड होंगे रिजर्व कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने सीडब्ल्यूसी ने शुरू की तैयारी

    Undo
  4. 250 children orphaned by the pandemic in state --- Govt To Take Care Of All These Kids --- MP was one of first states to start identification of children orphaned by the pandemic after which the Mukhya Mantri Bal Kalyan Yojna was announced.

    Undo
  5. May 25

    कोरोना पर जीत की ओर अग्रसर मध्य प्रदेश सरकार --- कोरोना कर्फ्यू अनलॉक प्रक्रिया के लिए नागरिक अपने सुझाव साझा करें : अंतिम तिथि : 31 मई 2021

    Undo
  6. (कोविड मृत्यु से अभिप्राय किसी भी ऐसे मृत्यु से है जो 01मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक की अवधि में हुई हो) --- आवेदन की प्रक्रिया : केवल पर ही नि:शुल्क आवेदन करें।

    Show this thread
    Undo
  7. मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना… --- मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी ऐसे बाल हितग्राही जिनके माता-पिता की कोविड से मृत्यु होने पर, ऐसे प्रत्येक बाल हितग्राही को मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी।

    Show this thread
    Undo
  8. अनाथों का सहारा:मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना मध्यप्रदेश के मूल निवासी ऐसे बाल हितग्राही जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड से मार्च 1, 2021 से 30 जून 2021 के बीच हुई हो,ऐसे प्रत्येक बाल हितग्राही को राज्य शासन द्वारा ₹5000 प्रतिमाह की सहायता राशि दी जाएगी

    Undo
  9. कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, पेंशन राशि आदि के आदेश जारी, महिला एवं बाल विकास को बनाया नोडल विभाग

    Undo
  10. राज्य सरकार ने लागू की मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना

    Undo
  11. May 18

    कलेक्टर श्री के जरूरतमंदों की मदद करने के आव्हान पर कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से ऐसी 18 प्रसूताओं को घर जाकर गुड़, सौंठ और गोंद से बने पौष्टिक लड्डुओं का वितरण किया गया Read More :

    Undo
  12. कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना --- 1 मार्च के बाद कोरोना से मरने वाले आएंगे इस दायरे में

    Undo
  13. आपका सहयोग एक जरुरतमंद बच्चे को बेहतर भविष्य दे सकता है… कोविड महामारी ने कई बच्चों के माता-पिता को छीन लिया आप इन योजनाओं के माध्यम से सहयोग कर ऐसे बच्चों को सुखमय जीवन प्रदान कर सकते हैं।

    Undo
  14. आपका सहयोग एक जरुरतमंद बच्चे को बेहतर भविष्य दे सकता है

    Undo
  15. अक्षय तृतीया खुशहाली का पर्व है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को बढ़ावा देकर बच्चों का भविष्य खराब करने की भूल न करें। याद रखिए 'कोरोना को नकेल डालो, शादियों को अभी टालो: CM

    Undo
  16. बाल विवाह एक अपराध है। इस रोकना हम सब की जिम्मेदारी है। कम उम्र में बच्चों की शादी कर देना उनकी सेहत और संपूर्ण विकास के लिए खतरनाक है। आइए, हम सब मिलकर इस सामाजिक कुप्रथा को खत्म करने का संकल्प लें- श्री ब्रजेश चौहान, सदस्य, मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग

    Undo
  17. ऐसे देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड के कारण हो गई है और बच्चों की देखरेख और संरक्षण हेतु कोई भी व्यक्ति नहीं है --- 181(हेल्पलाइन नंबर) 9407896571 (व्हाट्स एप्प नंबर) scpshelpline@gmail.com (ई-मेल) 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर)

    Undo
  18. फिट फैसिलिटी की सम्पूर्ण व्यवस्था की मॉनिटरिंग जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति के द्वारा की जाएगी।

    Show this thread
    Undo
  19. जिन बच्चों के माता-पिता कोविड संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में भर्ती है उनके स्वस्थ होने तक बच्चों को फिट फैसिलिटी में रखकर उनकी सम्पूर्ण देखभाल की जायेगी। बच्चों को खेलकूद, मनोरंजन के साधन के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार, विशेषज्ञ काउंसलर्स के माध्यम से परामर्श सेवायें दी जायेंगी।

    Show this thread
    Undo
  20. ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हो गई है, उनकी व्यक्तिगत देखरेख योजना तैयार कर उनकी आयु अनुसार उन्हें दत्तक-ग्रहण अथवा फोस्टर केयर योजना से पारिवारिक पुनर्वास का प्रयास किया जायेगा।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·