HOME DEPARTMENT UPVerified account

@homeupgov

Official Twitter account of Home Department, Government of UP

Lucknow, India
Joined August 2015

Tweets

You blocked @homeupgov

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @homeupgov

  1. ACS होम ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि अधिकांश मामले निपटा दिये गये है। इस पर श्री अवस्थी ने कहा कि विशेष प्रयास करके सभी अवशेष मामले तत्काल निपटा दिए जाएं एवं इसकी जानकारी पोर्टल पर भी अपलोड कर दी जाए।

    Show this thread
    Undo
  2. मा. मुख्यमंत्री जी ने मानव अधिकारों के संरक्षण पर बल देते हुए मानवाधिकार से सम्बन्धित विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये है। इस संबंध में आज लोकभवन में ACS होम श्री जी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ।

    Show this thread
    Undo
  3. PM Shri also appreciates Yogi Adityanath-led government for working with a devlopment oriented approach and bringing in rule of law in the state.

    Undo
  4. योगी की मेहनत से बदल रहा है उत्तर प्रदेश : माननीय प्रधानमंत्री श्री जी वाराणसी में PM ने माननीय मुख्यमंत्री श्री जी की नेतृत्व क्षमता को सराहा

    Undo
  5. Jul 14

    मा. मुख्यमंत्री श्री जी ने ओलाम्पिक में हिस्सा लेने जा रहे राज्य के खिलाड़ियों से वर्चुअल बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम ऊंचा करें।

    Undo
  6. Jul 14

    मा. मुख्यमंत्री श्री जी ने कोविड संक्रमण के चलते बंद चल रहे तहसील और थाना दिवस का आयोजन फिर शुरू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रित होने की ओर है। इसलिए जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के कार्यक्रम शुरू किये जायें।

    Undo
  7. Jul 14

    सभी को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की प्रतिबद्धता : मा. श्री जी

    Undo
  8. Jul 14

    उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 50 प्रतिशत थानों में कर्मठ सब इंस्पेक्टरों को थानाध्यक्ष बनाने का आदेश जारी किया है। अभी तक केवल एक तिहाई थानों पर ही उन्हें प्रभारी बनाया जा सकता था।

    Undo
  9. Jul 13

    मा. मुख्यमंत्री श्री जी ने कहा कि यूपी बड़ा प्रदेश है और यहां कई संवेदनशील स्थान हैं। लिहाजा उनकी सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए एटीएस को सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएं।

    Undo
  10. Jul 13

    ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' नीति को सक्रियता से लागू रखा जाए: मा. मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo
  11. Jul 13

    मा. मुख्यमंत्री श्री जी ने 'निष्ठा' के सपनों को उड़ान ➡️ छात्रा की गुहार पर सीएम योगी ने तत्काल की मदद ➡️ पुलिस को भी दिए कार्रवाई के निर्देश

    Undo
  12. Jul 11

    मा. मुख्यमंत्री श्री जी ने उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30 का विमोचन करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि इससे देश में विभिन्न समुदायों की आबादी के बीच संतुलन न बिगड़े।

    Undo
  13. Jul 11

    कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार देख मा. मुख्यमंत्री श्री जी का फैसला ⬅️ अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू

    Undo
  14. Jul 11

    प्रदेश में कोविड-19 के दृष्टिगत सोमवार से शुक्रवार तक गतिविधियों को अनुमन्य किए जाने की समयावधि में 12 जुलाई 2021 की प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियां अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।

    Undo
  15. Retweeted

    मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों के विषय में जानकारी प्रदान करने के लिए सीएचसी-पीएचसी एप का शुभारंभ किया गया है। यह जनमानस के लिए बहुत सदुपयोगी सिद्ध होगा।

    Undo
  16. Retweeted
    Jul 10

    Stay On The Covid Safety Track. Mask & Social distance enable you to reach the finishing line !!

    , , and 2 others
    Undo
  17. Retweeted
    Jul 10

    The easiest way to evade Covid surveillance on you is by camouflaging under a mask 😷! Stay Protected, Stay Safe !

    , , and 3 others
    Undo
  18. Retweeted
    Jul 11

    There are more than enough ‘followers’ planet earth can ‘engage’ with & population explosion will ‘boomerang’ on us. Let’s ‘DM’ everyone to limit our ‘outreach’ & create an everlasting ‘story’ of growth & prosperity!

    , , and 2 others
    Undo
  19. Jul 11

    The National Lok Adalat was organized in every district of Uttar Pradesh on the instructions of the National legal Aid Authority. Over 11.60 lakh cases settled in UP & Settlement of over Rs 624 Crore funds was achieved in various cases.

    Undo
  20. Jul 11

    मा. मुख्यमंत्री श्री जी ने कहा कि सरकार की प्रभावी नीति और निरंतर प्रयासों से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किए जाने तथा कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी रूप से जारी करने के निर्देश दिए हैं।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·