Chief Secretary,GoUPVerified account

@ChiefSecyUP

Official Twitter Account of Chief Secretary, Government of Uttar Pradesh. मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार।

Lucknow
Joined June 2014

Tweets

You blocked @ChiefSecyUP

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @ChiefSecyUP

  1. श्री जी ने आज अपने सरकारी आवास पर 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

    Undo
  2. श्री जी के समक्ष आज उनके सरकारी आवास पर प्रस्तावित राज्य आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर की स्थापना के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्यमंत्री जी ने प्रथम चरण के अंतर्गत आयुर्वेद, योग व नैचुरोपैथी से जुड़े विभागों के कार्यों को आरंभ करने के निर्देश दिए।

    Undo
  3. गांव हो या शहर, सब निभाएं अपनी जिम्मेदारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में न बरतें कोई भी लापरवाही मास्क लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें

    Undo
  4. तीसरी लहर की आशंका ऐसे समय व्यक्त की जा रही है, जब बारिश के कारण तमाम बीमारियां होती हैं। कोरोना जैसी महामारी हो या जलजनित व विषाणु जनित बीमारियां हों, इन सभी को नियंत्रित करने में स्वच्छता का विशेष महत्व है: श्री जी

    Show this thread
    Undo
  5. 04 चरणों में तीसरी लहर को रोकने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है, जिसमें पहले चरण में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग व शुद्ध पेयजल को रखा गया है। 12 से 18 वर्ष के बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, जो शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी: श्री जी

    Undo
  6. दूसरे चरण में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए 'अभिभावक स्पेशल बूथ' के माध्यम से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। तीसरे चरण के अन्तर्गत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 PICU बेड्स निर्माण की कार्यवाही चल रही है: श्री जी

    Undo
  7. चौथे चरण के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के कोविड-19 लक्षणयुक्त बच्चों व युवाओं को 04 वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग हेतु अलग-अलग प्रकार की मेडिसिन किट तैयार की गई है: श्री जी

    Show this thread
    Undo
  8. गांव-गांव, डोर-टू-डोर सर्वे करें व लक्षणयुक्त व्यक्ति को मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। अगर कोई कोरोना पॉजिटिव है, तो उसे होम आइसोलेशन में रखा जाए। यदि घर में व्यवस्था न हो तो उन्हें क्वॉरंटीन सेंटर, पंचायत घर या विद्यालयों में रखने की व्यवस्था की जाए: श्री जी

    Show this thread
    Undo
  9. बेहतरीन प्रबन्धन कोरोना से बचाव का अहम हथियार है। यूपी में टीम वर्क ने यह साबित कर दिखाया है। इंसेफेलाइटिस का सफलतापूर्वक समाधान व कोरोना महामारी पर नियंत्रण, दोनों ही मामले में उत्तर प्रदेश का यह मॉडल देश-दुनिया के सामने है: श्री जी

    Undo
  10. श्री जी ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 लक्षणयुक्त बच्चों के लिए निःशुल्क मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने किट वितरित करने वाले वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

    Undo
  11. तीसरी लहर की आशंका विशेषज्ञों ने व्यक्त की है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने इसके दृष्टिगत तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स ने महामारी को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है: श्री जी

    Undo
  12. 23 व 24 अप्रैल, 2021 के बीच में लखनऊ में ही 6,200 पॉजिटिव केस आए थे। आज लखनऊ में संक्रमितों की संख्या 19 पर सिमट गई है। 19 जनपद ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। 45 जनपद ऐसे हैं, जहां सिंगल डिजिट में पॉजिटिव केस आए हैं: श्री जी

    Show this thread
    Undo
  13. प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना, अमृत योजना, नमामि गंगे एवं मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।

    Undo
  14. परियोजनाओं का नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता को परखने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

    Show this thread
    Undo
  15. बैठक में अधिकारियों को पर्यटन विकास की सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सारणी के अनुसार पूरा कराने के निर्देश दिए गए।

    Show this thread
    Undo
  16. प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना तथा वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा में सांस्कृतिक पर्यटन सुविधाओं आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी।

    Show this thread
    Undo
  17. गंगा एवं यमुना नदी में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

    Undo
  18. कैबिनेट ने पर्यटन से जुड़ी योजनाओं में अनुरक्षण व रखरखाव के कामों में विकास प्राधिकरणों को भी भागीदारी बनाने की स्वीकृति प्रदान की है

    Undo
  19. नियंत्रण के करीब पहुंची कोरोना महामारी की दूसरी लहर: श्री जी

    Undo
  20. 30 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को सफल बनाएं: श्री जी

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·