CM Office, GoUPVerified account

@CMOfficeUP

Official Twitter handle of Office of Hon. Chief Minister, Uttar Pradesh. माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट।

Lucknow
Joined June 2014

Tweets

You blocked @CMOfficeUP

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @CMOfficeUP

  1. स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या का स्थिरीकरण अत्यन्त आवश्यक है। इसके माध्यम से समाज की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है: श्री जी

    Undo
  2. लोगों को बताया जाए कि छोटा परिवार ही खुशहाली का आधार है। जनघनत्व कम होने से लोगों को बेहतर पर्यावरण मिल सकेगा: श्री जी

    Show this thread
    Undo
  3. जनसंख्या नियंत्रण से कल की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। प्रस्तावित नीति में जनसंख्या वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनसामान्य को जागरूक किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए सतत कार्यक्रम चलाए जाएं: श्री जी

    Show this thread
    Undo
  4. श्री जी ने आज लोक भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30 के संबंध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से जनसंख्या को नियंत्रित करना आवश्यक है।

    Undo
  5. कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए संकल्पित श्री जी ने कमिश्नरेट गौतबुद्धनगर में नवीन पुलिस थाना सेक्टर-63, सेक्टर-113 एवं सेक्टर-126 की स्थापना के आदेश दिए हैं।

    Undo
  6. . द्वारा विभिन्न जनपदों में स्थापित महापुरुषों के स्मारकों, स्मृति स्थलों का व्यवस्थित रख-रखाव किया जाए। इन प्रेरणास्थलों की साफ-सफाई व प्रबंधन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाए: श्री जी

    Undo
  7. . सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संकल्पित है। सतत नियोजित प्रयासों से प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। शेष 16 जनपदों के लिए PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे: श्री जी

    Undo
  8. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी द्वारा मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर और जौनपुर जनपदों में स्थापित हो रहे मेडिकल कॉलेजों को लोकार्पित किया जाएगा। इस संबंध में सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं: श्री जी

    Undo
  9. विगत 24 घंटे में 07 लाख 10 हजार 958 से अधिक प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त किया। अब तक 03 करोड़ 52 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाए: श्री जी

    Undo
  10. विगत दिवस 33 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6% हो गई है। अब तक 16 लाख 82 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

    Show this thread
    Undo
  11. मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 112 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 258 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और वर्तमान में 1,789 एक्टिव केस हैं, इसमें 1,334 लोग होम आइसोलेशन में है।

    Show this thread
    Undo
  12. प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 98 लाख 48 हजार 583 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए।

    Show this thread
    Undo
  13. मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि यूपी 06 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति हमारे कोरोना प्रबंधन का मूल है। बीते 24 घंटे में 2,59,174 सैम्पल की जांच की गई। पॉजिटिविटी दर 0.04% से कम रही।

    Show this thread
    Undo
  14. जनपद कासगंज, श्रावस्ती और अलीगढ़ में अगले एक सप्ताह तक यदि संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। टेस्ट में कोई कमी न हो: श्री जी

    Undo
  15. यह बेहतर स्थिति टीम वर्क से संभव हुई है। इन जनपद के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन सहित सभी जनपदवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। संयम और जागरूकता का यह क्रम सतत बना रहे: श्री जी

    Show this thread
    Undo
  16. लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर नियंत्रण में है। आज श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ जनपद में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। यहां कोरोना संक्रमित हुए सभी मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं: श्री जी

    Show this thread
    Undo
  17. श्री जी ने आज लोकभवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

    Undo
  18. श्री जी ने जगाई महिला डॉक्टर में जिंदगी की उम्मीद मुख्यमंत्री जी ने खुद फाइल मंगाकर इलाज के लिए स्वीकृत किए डेढ़ करोड़ रुपये

    Undo
  19. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त हों, अनावश्यक बिजली कटौती पर अफसरों पर करें कार्रवाई: श्री जी

    Undo
  20. प्रदेश में दिव्यांगजन के लिए संचालित सरकारी व निजी संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में जरूरी सुधार तत्काल किए जाएं: श्री जी

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·