ट्वीट

आपने @BJP4MP को अवरुद्ध किया है

क्या आप वाकई इन ट्वीट को देखना चाहते हैं? ट्वीट देखने से @BJP4MP का अवरोध नहीं हटेगा

  1. 2 घंटे पहले

    समस्त प्रदेशवासियों को की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए हम सब मिलकर धरा को हरा भरा बनाने का संकल्प ले।

    पूर्ववत
  2. ने रीट्वीट किया
    12 घंटे पहले

    मुख्यमंत्री श्री ने आज संक्रमण की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भाग लिया और कैबिनेट के साथियों को राज्य स्तर पर कार्य सौंपे।

    यह थ्रेड दिखाएं
    पूर्ववत
  3. 14 घंटे पहले

    मुख्यमंत्री श्री का जनहित में बड़ा फैसला अब मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का होगा निःशुल्क 1 मई से टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना अवश्य कराएं और इस महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में अपना योगदान दें

    पूर्ववत
  4. 15 घंटे पहले

    संक्रमणकाल में भाजपा मध्यप्रदेश द्वारा "सेवा ही संगठन" ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए प्रदेश की जनता की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर आप संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

    पूर्ववत
  5. 15 घंटे पहले

    आज मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री , मुख्यमंत्री श्री , प्रदेश संगठन महामंत्री श्री और प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री ने बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

    पूर्ववत
  6. 21 घंटे पहले

    कोविड अनुरूप व्यवहारों का रखें ध्यान कोरोना से होंगे ना आप परेशान सफाई, दवाई और कड़ाई जीतेंगे कोरोना से लड़ाई।

    पूर्ववत
  7. ने रीट्वीट किया
    20 अप्रैल

    आज प्रधानमंत्री श्री जी ने अपने संबोधन के माध्यम से हम सभी देशवासियों के मन में मौजूदा विकट परिस्थिति में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में सारा भारत के विरुद्ध एक प्रभावी लड़ाई लड़ रहा है।

    यह थ्रेड दिखाएं
    पूर्ववत
  8. 21 अप्रैल

    सभी प्रदेशवासियों को श्रीराम नवमी पर्व की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं।

    पूर्ववत
  9. 20 अप्रैल

    मेरा युवाओं से अनुरोध है की वो कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें। इससे सरकारों को न कंटेनमेंट जोन बनाने की और न कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने की जरूरत पड़ेगी। मेरे बाल मित्र घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण, घर के लोग घर से बाहर न निकलें। - पीएम

    पूर्ववत
  10. 20 अप्रैल

    देश ने कोरोना के खिलाफ अब तक बहुत मजबूती और धैर्य से लड़ाई लड़ी है। इसका श्रेय सभी देशवासियों को ही जाता है। मुझे विश्वास है कि जन भागीदारी की इस ताकत से हम कोरोना के तूफान को भी परास्त कर पाएंगे। - पीएम

    पूर्ववत
  11. 20 अप्रैल

    मदन लाल जी का कोविड केअर सेंटर में इलाज चल रहा है। उन्होंने बहुत उपयोगी सलाह दी है कि किसी के भड़काने में नहीं आना है और जो भ्रमित कर रहे है भगवान उनको सद्बुद्धि दे।

    पूर्ववत
  12. 20 अप्रैल

    आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है। और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है। : पीएम श्री

    पूर्ववत
  13. 20 अप्रैल

    अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं। मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें। आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है। : प्रधानमंत्री श्री

    पूर्ववत
  14. 20 अप्रैल

    मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मौहल्ले में, अपार्टमेंट्स में कमेटियाँ बनाकर अनुशासन का पालन करवाने में मदद करे। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रुरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की। :पीएम श्री

    पूर्ववत
  15. 20 अप्रैल

    मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें। राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा। : प्रधानमंत्री

    पूर्ववत
  16. 20 अप्रैल

    हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों। वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए Open करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी। : पीएम श्री

    पूर्ववत
  17. 20 अप्रैल

    कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा। : प्रधानमंत्री श्री

    पूर्ववत
  18. 20 अप्रैल

    दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन के doses दिए गए हैं। : प्रधानमंत्री श्री

    पूर्ववत
  19. 20 अप्रैल

    यह एक team effort है जिसके कारण हमारा भारत, दो made in India vaccines के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया। टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे। : प्रधानमंत्री

    पूर्ववत
  20. 20 अप्रैल

    हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए vaccines विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है। : प्रधानमंत्री श्री

    पूर्ववत

लोड होने में कुछ समय लग रहा है.

Twitter क्षमता से अधिक पर काम कर रहा है या कोई क्षणिक समस्या है. पुनः प्रयास करें या अधिक जानकारी के लिए Twitter स्थिति पर जाएँ.

    शायद आपको यह भी पसंद आए

    ·