Tweets

You blocked @ChouhanShivraj

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @ChouhanShivraj

  1. आज  पर संकल्प लें कि मानव कल्याण के लिए हमें अपनी शस्य श्यामला धरा को सदैव हरा-भरा और समृद्ध बनाये रखना होगा। इसके लिए वृक्षों व पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्पित और  निरंतर प्रयास करना होगा।

    File photo
    Undo
  2. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले से लेकर प्रत्येक गांव में 30 अप्रैल तक का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। आज संक्रमण की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मंत्रिपरिषद की बैठक में वीसी द्वारा भाग लिया।

    Undo
  3. की विपरीत परिस्थितियों में के हमारे युवा साथी श्री जी ने 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाये हैं और जिसे ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता होगी, उसे नि:शुल्क ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से घर पर उपलब्ध करायेंगे। मैं उनके इस मानवीय पहल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

    Undo
  4. I pray to God for the quick recovery of Shri Ji and his family members.

    Undo
  5. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष माननीया श्रीमती ताई जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

    Undo
  6. संक्रमणकाल में भाजपा मध्यप्रदेश द्वारा "सेवा ही संगठन" ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए प्रदेश की जनता की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर आप संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

    Undo
  7. पीएम श्री जी ने राहत भरी सौगात दी है। 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को भी टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार की डीटेल्ड गाइडलाइन आएगी लेकिन मध्यप्रदेश में 18 साल से ज़्यादा की उम्र वालों को भी निशुल्क ही टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को व्यापक गति देना है।

    Undo
  8. सागर ज़िले की बीना रिफायनरी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की है। ऑक्सीजन का परिवहन न करना पड़े इसके लिए रिफायनरी प्लांट के पास ही 1,000 बिस्तर का अस्पताल बनाना प्रारम्भ कर दिया गया है।

    Undo
  9. प्रण ले लें कि 30 अप्रैल तक घर पर ही रहेंगे। ये एक ऐसा युद्ध है जिसे बाहर निकल कर नहीं, घर पर रहकर ही जीता जा सकता है।

    Show this thread
    Undo
  10. प्रिय बहनों और भाइयों, यदि को हराना है, तो संक्रमण की चेन तोड़ना होगी और यह चेन तोड़ने के लिए घर पर रहना होगा। अपने गाँव में कोरोना कर्फ्यू लगा दें। शहर में अपनी कॉलोनी या मोहल्ले में कोरोना कर्फ्यू लगा दें।

    Show this thread
    Undo
  11. मध्यप्रदेश में मजदूर भाई-बहनों को काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है। उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आज मनरेगा में लगभग 21 लाख मजदूर नियोजित हैं। उन्हें 3 माह का राशन निशुल्क दिया जा रहा है। लेकिन यदि मध्यप्रदेश में मजदूर भाई-बहन आएंगे तो उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

    Undo
  12. नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा अन्य मरीजों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।

    Undo
  13. आज निवास पर के प्रदेश अध्यक्ष श्री , प्रदेश संगठन महामंत्री श्री और प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

    Undo
  14. भारतीय किसान संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री कुंवरजीभाई जादव के निधन का दुःखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।

    Undo
  15. मेहगाँव के पूर्व विधायक श्री हरि सिंह नरवरिया जी के निधन की सूचना मिली है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को इस पीड़ा को सहने की क्षमता दें।

    Undo
  16. श्री सज्जन सिंह जी इसके पूर्व भी सहायक संचालक, जवाहर बाल भवन, भोपाल के रूप में तथा परियोजना अधिकारी नरसिंहगढ़ व पीलूखेड़ी में सीएसआर से भव्य आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण सहित अनेक नवाचार किये। वे सदैव अपने उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से हमारे दिलों में रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि!

    Show this thread
    Undo
  17. बाल संप्रेक्षण गृह भोपाल के 11 कोरोना पॉजिटिव बच्चों के जीवन रक्षा के प्रयास में अपने प्राण गंवाने वाले बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री सज्जन सिंह कठैत के निधन से बहुत दु:ख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

    Show this thread
    Undo
  18. हमारे सभी लोकसेवक साथियों को पर शुभकामनाएं! प्रदेश व देश की प्रगति एवं उन्नति तथा जनता के कल्याण के कार्य आप इसी समर्पित भाव से करते रहें, आप अपने सभी लक्ष्यों को पूर्ण करने में सक्षम और सफल हों, यही हमारी मंगल कामना है!

    Undo
  19. की शुभकामनाएं! प्रभु श्रीराम का जीवन हमें संयम, संस्कार, त्याग और कर्तव्य निर्वहन की शिक्षा देता है। से उत्पन्न चुनौती में हम अपने मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनसेवा एवं कल्याण के कार्य करें, यही प्रभु श्रीराम की सच्ची आराधना होगी। जय श्री राम!

    Undo
  20. प्रधानमंत्री श्री जी के मार्गदर्शन में हमारा फोकस माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन पर होगा। इससे अर्थव्यवस्था बाधित नहीं होगी और जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हम गरीब जनता को लाभान्वित करने और सभी को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·