Office of Shivrajಪರಿಶೀಲಿಸಿದ ಖಾತೆ

@OfficeofSSC

Spreading awareness about initiatives of Hon'ble CM Shri . Account managed by personal staff

Bhopal
ಫೆಬ್ರವರಿ 2018 ಸಮಯದಲ್ಲಿ ಸೇರಿದ್ದಾರೆ

ಟ್ವೀಟ್‌ಗಳು

ನೀವು @OfficeofSSC ಅವರನ್ನು ತಡೆಹಿಡಿದಿರುವಿರಿ

ಈ ಟ್ವೀಟ್‌ಗಳನ್ನು ವೀಕ್ಷಿಸಲು ನೀವು ಖಚಿತವಾಗಿ ಬಯಸುವಿರಾ? ಟ್ವೀಟ್ ವೀಕ್ಷಣೆಯು @OfficeofSSC ಅವರ ತಡೆತೆರವುಗೊಳಿಸುವುದಿಲ್ಲ

  1. 6 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    गाँवों में संक्रमण की संभावनाओं को कम करने के लिए पृथक उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डिलेवरी की व्यवस्था की जाएगी, इससे प्रसूताओं को संक्रमण की संभावना से बचाया जा सकेगा। मंत्रिपरिषद ने राशन दुकानदारों के टीकाकरण के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने की संभावना पर भी विचार किया।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  2. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    संक्रमण के विरुद्ध युद्ध में लगे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की समानंतर व्यवस्था विकसित करने के लिए पात्र व्यक्तियों के आवश्यक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के उत्साह को बनाए रखने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  3. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    संक्रमण से बचाव के संबंध में जन जागरुकता के लिए पेम्फलेट वितरण कराया जाएगा। रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरण, योग से निरोग कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा। मीडिया में सकारात्मक, तथ्यपरक जानकारी आए, इसके लिए जिला स्तर पर व्यवस्था स्थापित की जाएगी।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  4. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    ऐसे व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने, उपयुक्त जाँच कराने और आवश्यकता होने पर उनके होम आयसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। गांवों में चौकीदारों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वे सर्दी, जुकाम से प्रभावित व्यक्तियों की तत्काल सूचना दें।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  5. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    जिन विकासखंडों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति तथा सर्दी, जुकाम से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या अधिक है वहां किल कोरोना अभियान-2 चलाया जाएगा। पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग अमले के सहयोग से सर्वे कर प्रभावित व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  6. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    कुंभ से लौट रहे व्यक्तियों और अन्य राज्यों से आ रहे लोगों की जाँच करने और ग्राम स्तर पर उन्हें क्वारेंटाइन करने की उपयुक्त व्यवस्था स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  7. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    18 साल से अधिक उम्र वालों को भी टीका लगाया जाएगा। अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए अभियान को गति दी जाएगी। अस्पतालों में कोरोना सहायता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों पर सर्दी, खांसी के मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध और इलाज के लिए सलाह दी जाएगी।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  8. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग के संबंध में वरिष्ठ चिकित्सकों तथा विशेषज्ञों की सलाह से प्रोटोकॉल विकसित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी चिकित्सक शिक्षा मंत्री श्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री को सौंपी गई है।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  9. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    सभी जिला अस्पतालों में के उपचार की आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। बुरहानपुर, खण्डवा, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या नियंत्रित हुई है, उन जिलों में हुए नवाचारों और वहां स्थापित की गई व्यवस्थाओं के संबंध में अन्य जिलों को जानकारी दी जाएगी।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  10. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    कोविड केयर सेंटर्स में आयुष के स्टाफ को दायित्व सौंपा जाएगा। इनमें इलाज, देखभाल, सफाई और भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था स्थापित की जाएगी। ताकि इन केन्द्रों पर जनता का विश्वास विकसित हो।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  11. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    विकासखंड और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इन केन्द्रों पर कुछ ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था भी रहेगी। वर्तमान में 136 कोविड केयर सेंटर संचालित हैं। आवश्यकता होने पर इनमें वृद्धि की जाएगी।: सीएम श्री

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  12. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले से लेकर प्रत्येक गांव में 30 अप्रैल तक का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री इसके लिए सभी स्तरों पर आवश्यक वातावरण बनाएं। इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं की जाए।: सीएम श्री

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  13. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    होम आयसोलेशन और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को बेहतर बनाकर इनमें जनता का विश्वास जगाना आवश्यक है। इससे कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों पर बढ़ रहे बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।: मुख्यमंत्री श्री

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  14. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    मुख्यमंत्री श्री ने कहा कि प्रभारी मंत्री होम आयसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से फोन के माध्यम से सम्पर्क में रहें। इससे डिस्ट्रिक्ट कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं को सजग और निरंतर सक्रिय बनाने में मदद मिलेगी।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  15. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    श्री को सौंपे गए कार्य - उद्योगों से ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में समन्वय देखेंगे। श्री को सौंपे गए कार्य - नगरों में संक्रमण रोकने के उपाय, नगरों का सैनेटाईजेशन, नगरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था और नगरों में मेडिकल किट का वितरण देखेंगे।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  16. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    श्री को सौंपे गए कार्य - प्रदेश में राज्य के बाहर से ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति का समन्वय। श्री राज्य के एक करोड़ परिवारों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े के निशुल्क वितरण की व्यवस्था और योग से निरोग अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन देखेंगे।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  17. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    श्री को सौंपे गए कार्य - भोपाल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से केयर सेंटर का निर्माण और भोपाल के अस्पतालों में बिस्तर बढ़वाने का कार्य देखेंगे। सुश्री - जन अभियान परिषद के सहयोग से 'मैं कोरोना वालंटियर' अभियान का क्रियान्वयन देखेंगी।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  18. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    श्री को सौंपे गए कार्य - प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक उपाय, गांव में होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में मरीजों को मेडिकल किट , ब्रॉशर का वितरण देखेंगे। इस कार्य में श्री का सहयोग रहेगा।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  19. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    श्री को सौंपे गए कार्य - बीना रिफाइनरी के पास बन रहे 1,000 बिस्तर अस्पताल के निर्माण का क्रियान्वयन देखेंगे। श्री : केयर सेंटर्स के मरीजों को मेडिकल किट-ब्रॉशर का वितरण, चिकित्सा सलाह, योग प्राणायाम व भोजन आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು
  20. 7 ಗಂಟೆಗಳ ಹಿಂದೆ

    श्री विजय शाह को सौंपे गए कार्य - होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट-ब्रोशर का वितरण, दिन में दो बार कॉल पर चिकित्सा सलाह सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग व नगरीय प्रशासन की टीम भी रहेगी, इसका समन्वय श्री , श्री और के साथ रहेगा।

    ಈ ಥ್ರೆಡ್ ತೋರಿಸಿ
    ರದ್ದುಗೊಳಿಸು

ಲೋಡಿಂಗ್ ಸಮಯ ಸ್ವಲ್ಪ ತೆಗೆದುಕೊಳ್ಳುತ್ತಿರುವಂತೆನಿಸುತ್ತದೆ.

Twitter ಸಾಮರ್ಥ್ಯ ಮೀರಿರಬಹುದು ಅಥವಾ ಕ್ಷಣಿಕವಾದ ತೊಂದರೆಯನ್ನು ಅನುಭವಿಸುತ್ತಿರಬಹುದು. ಮತ್ತೆ ಪ್ರಯತ್ನಿಸಿ ಅಥವಾ ಹೆಚ್ಚಿನ ಮಾಹಿತಿಗೆ Twitter ಸ್ಥಿತಿಗೆ ಭೇಟಿ ನೀಡಿ.

    ಇದನ್ನೂ ಸಹ ನೀವು ಇಷ್ಟಪಡಬಹುದು

    ·