BJP MadhyaPradeshVerified account

@BJP4MP

Official Account of Bhartiya Janta Party, MadhyaPradesh,

Bhopal, MadhyaPradesh
Joined July 2013

Tweets

You blocked @BJP4MP

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @BJP4MP

  1. मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री जी की प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के नाम अपील! "सेवा ही संगठन अभियान-2"

    Undo
  2. Retweeted
    2 hours ago

    'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के अंतर्गत मई-जून माह के लिए भारत के 80 करोड़ ज़रूरतमंद लोगों को 5 किलो निःशुल्क अनाज दिया जाएगा। के इस संकटकाल में जनहित में लिए गये इस फैंसले के लिए प्रधानमंत्री श्री जी का अभिनंदन एवं आभार।

    Undo
  3. संकट बड़ा है लेकिन हमारा हौसला उससे बड़ा है। अपने गाँव की कमान अपने हाथ में लीजिये और तय कीजिये कि जब तक कोरोना को खत्म नहीं कर लेते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  4. व्यथित होकर काम नहीं चलेगा। हर गाँव एक हो जाओ। तय करो कि हमें अपना गाँव कोरोना मुक्त बनाना है। अगर थोड़ी कड़ाई कर ली तो हम जीत जाएंगे। आइये, मिलकर लड़ें, मुख्यमंत्री से लेकर पंच तक सब एक हो जाएँ।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  5. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मध्यप्रदेश सरकार निशुल्क टीका लगवाएगी। हमें स्वच्छता का ध्यान भी रखना है। मिलकर एक हो जाओ, मिलकर लड़ाई लड़ो। सावधानी, सहयोग कर सद्भाव रखो।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  6. हमें से डरने की ज़रूरत नहीं है। हमने गरीबों के लिए 3 माह का निशुल्क राशन देने का निर्णय लिया है। ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में तुरंत रु. 1,000 डाले जाएंगे। वैक्सीनेशन जरूरी है, यह सबको समझा दो।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  7. अस्पतालों में लगातार बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं। जितनी ज़रूरी हो उतनी ऑक्सीजन की आपूर्ति होती रहे। आवश्यक दवाओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित कर रहे हैं। कठिनाइयों के बीच से रास्ता निकालते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  8. आज बुरहानपुर और खंडवा में पॉज़िटिवती रेट बहुत कम है। कर्फ्यू लगा, लोग घरों में रहे तो स्थिति काबू में आई। हमें का पालन करना है। ग्राम पंचायत व्यवस्था बनाएँ, बाहर से आने वाले मजदूरों को आइसोलेट करें।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  9. होम आइसोलेशन में दिक्कत हुई तो कोविड केयर सेंटर में ले जाएंगे और वहां दिक्कत हुई तो अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करेंगे। हमें किसी को अनदेखा नहीं करना है।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  10. ग्राम पंचायत में पंच, सरपंच, एएनएम और आशा कार्यकर्ता ध्यान दें। कोई सर्दी जुकाम का पेशेंट मिले तो उसे दवाई देंगे, उसका टेस्ट कराएंगे और आइसोलेट करेंगे। घर में जगह नहीं है तो केयर सेंटर में ले जायेंगें। लापरवाही नहीं होना चाहिए।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  11. 14,700 पंचायतों में जनता लगा चुकी है। मेलों में नहीं जाना है, शादी-विवाह में नहीं जाना है। यह सब बाद में हो जाएगा। हम कुछ दिन बाहर नहीं जाएंगे तो कुछ नहीं बिगड़ेगा। उपार्जन में हमारा नंबर आता है तो एक आदमी जाए।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  12. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों का मिलना-जुलना, आयोजन, कार्यक्रम, भीड़भाड़ सब बंद करना होगा। जान बचेगी, तो बाद में फिर ये आयोजन कर लेंगे। आप प्रण करें कि अपने गांव और अपने क्षेत्र में लगायें। घर से बाहर निकलना बंद करें: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  13. हमें की जड़ पर प्रहार करना है। कोरोना रूपी रावण का अमृत भीड़ में छुपा है। अगर लोग आपस में मिलते रहेंगे तो कितनी भी इसकी गर्दन काटते रहें, यह मिटेगा नहीं। इसलिए अगर संक्रमण की चेन तोड़ना है, तो घरों में रहना होगा।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  14. के खिलाफ यह लड़ाई एक ऐसी लड़ाई है जिसे सरकार के साथ ही जनता को लड़ना पड़ेगा, एक-एक ग्रामीण जनप्रतिनिधि को लड़ना पड़ेगा। हमने जो कार्ययोजना बनाई है, उसमें ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के एक अहम योगदान है।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  15. LIVE : मुख्यमंत्री श्री प्रदेश की 23,000 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को की रोकथाम के संबंध में संबोधित कर रहे हैं।

    Undo
  16. जबसे मानव सभ्यता का उदय हुआ है, तबसे आजतक इतना बड़ा संकट नहीं आया। महामारी पहले भी आई लेकिन ऐसी महामारी जिसने पूरी दुनिया पर कहर ढाया, इसका और कोई उदाहरण नहीं हैं। व्यापक रूप से लोग संक्रमित हो रहे हैं।: मुख्यमंत्री श्री

    Undo
  17. मुख्यमंत्री श्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े विभिन्न योग प्रशिक्षकों से वार्तालाप कर रहे हैं।

    Undo
  18. मुख्यमंत्री श्री ने मध्यप्रदेश में 'योग से निरोग' कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

    Undo
  19. LIVE : मुख्यमंत्री श्री द्वारा मध्यप्रदेश में "योग से निरोग" कार्यक्रम का शुभारंभ.

    Undo
  20. Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·