Yogi AdityanathVerified account

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Joined September 2015

Tweets

You blocked @myogiadityanath

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogiadityanath

  1. "स्वामित्व योजना" के अंतर्गत ग्रामवासियों को आवासीय संपत्ति का 'डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड' प्राप्त होने से उन्हें बैंक लोन व अनेक वित्तीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। ग्रामीण भारत के उन्नयन की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री जी को कोटिशः धन्यवाद!

    Undo
  2. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी द्वारा आज 'संपत्ति कार्ड' के वितरण कार्य का शुभारंभ होने के उपरांत ग्रामीण जन अब अपनी भू-संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग करने के अधिकारी होंगे। ग्रामीण भारत के लिए यह युगान्तकारी संभावनाओं का आरम्भ है।

    Undo
  3. ग्रामीण भारत के लिए आज नूतन आशाओं व संभावनाओं का उदय दिवस है। आज "स्वामित्व योजना" के अंतर्गत 'संपत्ति कार्ड' के वितरण का शुभारंभ है। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम सिद्ध होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद!

    Undo
  4. भारतीय लोकतंत्र के महानायक, आपातकाल के अंधकार में जनतंत्र की मशाल प्रज्ज्वलित करने वाले, सम्पूर्ण क्रांति के उद्घोषक, मर्यादा एवं शुचिता के अप्रतिम प्रतिमान, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। समृद्ध लोकतंत्र के निर्माण हेतु आपका संघर्ष अविस्मरणीय है।

    Undo
  5. ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना के शिल्पकार, आधुनिक भारत के युगदृष्टा, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, कुशल संगठनकर्ता, जनसंघ के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी का पूरा जीवन ग्राम स्वराज की स्थापना हेतु समर्पित था। ऐसे राष्ट्र ऋषि की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।

    Undo
  6. Retweeted

    दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन जी की स्मृति में आयोजित 'सबल लोकतंत्र : मजबूत सरकार या मजबूत विपक्ष' विषय पर वेबिनार में...

    Undo
  7. केंद्रीय मंत्री व लोकप्रिय राजनेता श्री रामविलास पासवान जी के निधन से मन दुःखी है। वह भारतीय राजनीति में वंचित समुदाय के ओजस्वी स्वर थे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!

    Undo
  8. जन आकांक्षाओं के अनुरूप जन सहयोग से 'नया गोरखपुर' आकार ले रहा है। आज गोरखपुर सदर, ग्रामीण और सहजनवां विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण व अन्य विकास कार्यों से संबंधित ₹122 करोड़ की 177 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। विकास का कोई विकल्प नहीं। यही हमारी प्राथमिकता है।

    Undo
  9. कला, संस्कृति व अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र गोरखपुर में विकास की हर आस पूरी होगी। जिस 'नए गोरखपुर' को आकार दे रही है, उसमें हर गली विकास की रोशनी से रोशन होगी। इस वर्ष चिड़ियाघर की सौगात मिलेगी। अगले वर्ष खाद कारखाने की बहुप्रतीक्षित आस पूरी होगी।

    Undo
  10. जनपद गोरखपुर के विभिन्न विकास कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास...

    Undo
  11. सदैव,विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क/फेस कवर पहनने को वचनबद्ध हों। '02 गज की दूरी' की महत्ता को आत्मसात करें। हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन व पानी से धोने को आदत में शामिल करने का संकल्प लें। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।

    Show this thread
    Undo
  12. आइए, संकल्प लें कि हम सब कोविड-19 के बारे में सतर्क रहेंगे। इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन लें। कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने के प्रति वचनबद्ध हों।

    Show this thread
    Undo
  13. This is the sign of our commitment to bring investment in the state. MoU for this plant was signed in 2018 in the presence of Hon. PM Shri Ji. It is our commitment and support to industry that this plant has started production.

    Undo
  14. On this day of Hon. PM Shri Ji's call for Jan Andolan for Covid-19, I am happy to inaugurate a 150 TPD capacity Liquid Oxygen Plant in Uttar Pradesh which will help us to fight Corona better.

    Undo
  15. जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में प्रदेश के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ...

    Undo
  16. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी ने कहा है 'जब तक दवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं'। हमारी थोड़ी सी लापरवाही अब तक के सभी प्रयासों को असफल कर सकती है। इस बीमारी का कोई लक्षण दिखे तो छुपाएं नहीं, चिकित्सकों से संपर्क करें। मास्क जरूर लगाए-हाथ स्वच्छ रखें।

    Undo
  17. कोविड-19 के विरुद्ध अब तक हमने 'जागरूकता और बचाव' के अस्त्र से जिस प्रकार देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है, उसे आगे भी जारी रखना होगा। 'ट्रेसिंग और टेस्टिंग' संक्रमण प्रसार पर नियंत्रण का माध्यम है। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हमारी सुरक्षा की गारंटी है।

    Undo
  18. "नभःस्पृशं दीप्तम्" शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक के समस्त वायु वीरों को "भारतीय वायु सेना दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है।

    Undo
  19. अद्भुत शब्द शिल्पी, मानव मन के विलक्षण पारखी, उपन्यास सम्राट, अंत्योदय की भावना के पोषक, महान रचनाकार मुंशी प्रेमचंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। सामाजिक जड़ता और वंचना पर प्रहार करती आपकी युगान्तकारी रचनाएं "अंत्योदय से समाजोदय" का पथ प्रदर्शित करती हैं।

    Undo
  20. महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, लोकतांत्रिक मूल्यों के सजग प्रहरी, सम्पूर्ण क्रांति के जनक, राष्ट्र की जनतांत्रिक चेतना के उन्नायक, लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। आपातकाल में जनतंत्र की पुनर्स्थापना हेतु आपका संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा है।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·