Yogi Adityanath OfficeVerified account

@myogioffice

Twitter account of – Shri Yogi Adityanath Ji personal website & office

Gorakhpur, Uttar Pradesh
Joined January 2019

Tweets

You blocked @myogioffice

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @myogioffice

  1. मुख्यमंत्री श्री जी ने उत्तर प्रदेश में एक सर्वसुविधायुक्त फिल्मसिटी के विकास की घोषणा की है। शीघ्र ही भारतीय सिनेमा को ऐसा केंद्र मिलने वाला है, जहां क्षेत्र, भाषा और संस्कृति के भेद से कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा। पढ़ें, पत्रकार श्री जी के विचार...

    Undo
  2. भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी वसूली सुनिश्चित की जाए, लेकिन किसी के भ्रष्टाचार का असर विकास कार्यों की गति पर नहीं पड़ना चाहिए: मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo
  3. वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक में CM श्री जी ने गाजीपुर में 55, जौनपुर में 11, चंदौली में 08 एवं वाराणसी में 07 निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत पर जारी SIT जांच के कारण काम प्रभावित होने की स्थिति पर जांच प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

    Undo
  4. वाराणसी मंडल (जनपद वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर) के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समग्र काशी क्षेत्र को केंद्र में रखते हुए पर्यटन विकास की योजना तैयार की जाए।

    Undo
  5. आदरणीय PM श्री जी के मार्गदर्शन में हम काशी की धर्म, संस्कृति और कला को संरक्षित करने के साथ-साथ इसे आधुनिक और पुरातन के संगम का स्वरूप देते हुए 'विकास के मॉडल' के रूप में प्रस्तुत करेंगे। इस दिशा में कार्य तेजी से जारी है: मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo
  6. ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के साथ आदरणीय PM श्री जी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण काशी का विशिष्ट महत्व है। पिछले 6 वर्षों में काशी ने विकास की एक नवीन यात्रा को प्रारंभ किया है। इसका लाभ आस-पास के जनपदों को भी प्राप्त हो रहा है: मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo
  7. . प्रदेश के युवाओं को नौकरी तथा रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास कर रही है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो: मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo
  8. मुख्यमंत्री श्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीघ्रता के साथ रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराते हुए उन्हें अधियाचन के लिए भेजा जाए।

    Undo
  9. परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही की गुंजाइश न रहे। पूरी तैयारी के साथ पारदर्शी ढंग से चयन परीक्षाओं को आयोजित किया जाए: मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo
  10. इन भर्ती बोर्डों के तहत रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए। परीक्षाओं को समय से संपन्न कराते हुए उनके परिणाम भी शीघ्र घोषित किए जाएं। चयन परीक्षाओं के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्ण पालन किया जाए: CM श्री जी

    Show this thread
    Undo
  11. CM श्री जी ने उ.प्र. लोक सेवा आयोग, उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन अयोग, उ.प्र. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आदि के अध्यक्षों से इनमें भर्तियों की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

    Show this thread
    Undo
  12. . की मंशा है कि पारदर्शितापूर्ण ढंग से योग्य और अच्छे अभ्यर्थियों का चयन करते हुए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है: CM श्री जी

    Undo
  13. मुख्यमंत्री श्री जी ने मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिव कार्मिक को प्रत्येक विभाग से रिक्त पदों का प्रामाणिक विवरण प्राप्त कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं।

    Undo
  14. CM श्री जी ने पिछले 03 वर्षों में 03 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरी दिए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इस प्रक्रिया को और तेजी से आगे बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाए।

    Undo
  15. MSME इकाइयों के सुदृढ़ीकरण व स्थापना के साथ-साथ युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बैंकों से समन्वय बनाकर उनके लिए ऋण की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo
  16. 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' तथा 'स्टार्टअप योजना' का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को मिल सके, इसके लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एस.एल.बी.सी.) की बैठक में कार्ययोजना बनायी जाए: मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo
  17. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि इस संबंध में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रभावी और कारगर रणनीति बनाते हुए उसे लागू किया जाए। स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक स्तर पर माॅनिटरिंग करते हुए रिकवरी दर को बेहतर बनाया जाए।

    Show this thread
    Undo
  18. मुख्यमंत्री श्री जी ने जनपद लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।

    Show this thread
    Undo
  19. मुख्यमंत्री श्री जी ने कहा है कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं कर रही है। इसके दृष्टिगत, उन्होंने प्रत्येक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

    Undo
  20. वैश्विक महामारी कोविड-19 एक नई बीमारी के रूप में दुनिया के सामने आयी है। इसलिए कोविड-19 को परास्त करने की हमारी रणनीति भी विशेष होनी चाहिए: मुख्यमंत्री श्री जी

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·