Sachin PilotVerified account

@SachinPilot

MLA from Tonk| Former Minister of IT, Telecom & Corporate affairs,GoI |Commissioned officer Territorial Army

Jaipur
Joined March 2014

Tweets

You blocked @SachinPilot

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @SachinPilot

  1. पूर्व मंत्री एवं टोंक से पूर्व विधायिका जकिया इनाम जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। पूर्व मंत्री एवं विधायक के पद पर रहते हुए उन्होंने प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

    Undo
  2. Retweeted
    4 hours ago

    ये कहानी है बापू और बिहार की पूज्य बापू यूँ ही आजादी के महानायक नहीं बन गए। भारत आते ही वो देशवासियों की पीड़ा जानने के लिए एक सामान्य व्यक्ति की भांति देश की यात्रा पर निकल पड़े। इसी यात्रा में बिहार ने बापू को उनकी यात्रा का पता बताया और जरिया बना - चंपारण।

    Undo
  3. राज्यसभा सांसद एवं गुजरात कांग्रेस प्रभारी श्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।

    Undo
  4. पाली जिले में NH-62 पर कीरवा गांव के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु होने की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

    Undo
  5. राज्यसभा में अलोकतांत्रिक तरीके से बिल पारित कराने के बाद आज विपक्ष के आठ राज्यसभा सांसदों को निलंबित करने का निर्णय घोर तानाशाही का प्रतीक है। हमारी संसदीय परम्पराएं ऐसी नहीं रही है। बल्कि विचार-विमर्श, सहमति-असहमति का सम्मान करने वाली रही है।

    Show this thread
    Undo
  6. कल राज्यसभा में जिस तरह से सरकार ने लोकतंत्र का दमन करके और किसानों के हित में उठ रही विपक्ष की आवाजों को दबाकर किसान विरोधी बिल पारित किया, वो निंदनीय है। भाजपा को देश के अन्नदाता की जरा भी परवाह क्यों नहीं है? कांग्रेस देश के किसान के साथ खड़ी है और हम उनकी लड़ाई जारी रखेंगे।

    Show this thread
    Undo
  7. Retweeted

    खेती-किसानी में कांग्रेस सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य व मंडियों के सरंक्षण का प्रावधान किया जिससे कि किसानों का पूँजीपतियों के हाथों शोषण न हो। अगर MSP के किसान हितैषी प्रावधानों में कोई परिवर्तन नहीं है तो भाजपा सरकार MSP के सरंक्षण को बिल में डालने से डर क्यों रही है?

    Undo
  8. Sep 21

    नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.डी. अग्रवाल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। उनका असामयिक निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

    Undo
  9. Sep 21

    महाराष्ट्र के भिवंडी में एक बहुमंजिला इमारत ढहने से हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु होने की खबर हृदय विदारक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं इमारत में फँसे हुए लोगों की सलामती एवं सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।

    Undo
  10. Sep 20

    आज दुनिया के कई हिस्सों में भय एवं असुरक्षा का जो वातावरण बना हुआ है, उसे समाप्त करने के लिए विश्व बंधुत्व एवं आपसी सद्भाव की भावना को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर आइए, हम सब एकजुट होकर शांति के वैश्विक उपायों में अपना सहयोग प्रदान करें।

    Undo
  11. Sep 20

    किसान दिन-रात, सर्दी-गर्मी-बरसात की परवाह न करते हुए खेतों में खड़ा रहता है और तभी हम सबकी थाली में दो वक्त की रोटी आती है।अगर हम किसान के बारे में नहीं सोचेंगे, तो समझिए कि हम देश के बारे में नहीं सोच रहे।आज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ किसानों के बारे में सोचने की आवश्यकता है

    Show this thread
    Undo
  12. Sep 20

    केंद्र सरकार के अध्यादेश खेत और किसान विरोधी हैं। इसके लिए न तो किसान संगठनों की आवाज सुनी गई और न ही किसानों की। APMC प्रणाली के खत्म होने का मतलब है- खरीद और MSP पर खतरा। कांग्रेस राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर आज देश के हर एक किसान के साथ खड़ी है।

    Show this thread
    Undo
  13. Retweeted
    Sep 20

    जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।

    Undo
  14. Retweeted

    किसानों के लिए ये कठिन समय है। सरकार को एमएसपी व किसानों की फसल खरीद के सिस्टम में इस समय उनकी मदद करनी चाहिए थी लेकिन हुआ उसके ठीक उल्टा। भाजपा सरकार अपने अमीर खरबपति दोस्तों को कृषि क्षेत्र में घुसाने के लिए ज्यादा आतुर दिख रही है। वो किसानों की बात तक नहीं सुनना चाहती।

    Undo
  15. Retweeted
    Sep 17

    What an artist! 🤩

    Undo
  16. Sep 17

    बिना रोजगार युवा शक्ति का भविष्य अंधकारमय हो गया है। पिछले 6 साल में युवा शक्ति को रोजगार के नाम पर सिर्फ झूठे आश्वासन मिले। बेरोजगारी आसमान छू रही है। अगर केंद्र सरकार रोजगार देती तो आज युवाओं को के रूप में अपनी आवाज नहीं उठानी पड़ती।

    Undo
  17. Sep 17

    Best wishes to ji on completing a remarkable feat of 50yrs as a legislator in the Kerala Assembly. A Journey that began as a student leader to twice being elected as CM. A leader with mass connect. I wish you many more years of public service

    Undo
  18. Retweeted

    युवा की मांगें 👉समय पर परीक्षा 👉तय समय में रिजल्ट 👉 बगैर कोर्ट गए joining 👉नौकरियां बढ़ें 👉संविदा कानून रद्द हो युवाओं ने महाहुंकार भरी है। अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे

    Undo
  19. Sep 16

    प्रधानमंत्री श्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    Undo
  20. Sep 16

    केन्द्र सरकार को किसान संगठनों, राजनैतिक दलों, मण्डी व्यापारियों और कृषि विशेषज्ञों से चर्चा कर इन कानूनों पर पुनर्विचार करें, जिससे देश के अन्नदाताओं की वास्तविक दशा में बदलाव लाकर हम उन्हें सुदृढ़ बना सकें।

    Show this thread
    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·