Gajendra Singh ShekhawatVerified account

@gssjodhpur

Union Minister of Jal Shakti, Government of India. MP (Lok Sabha) Jodhpur. National General Secretary - BJP Farmer's Wing.

Jodhpur, Rajasthan
Joined March 2014

Tweets

You blocked @gssjodhpur

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @gssjodhpur

  1. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, संगीत मार्तण्ड, पद्मविभूषण पंडित जसराज जी के निधन का समाचार दुखद है। भारतीय संगीत कला जगत की यह एक अपूरणीय क्षति है। पंडित जी सदा हमारी स्मृति में विद्यमान रहेंगे। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।।

    Undo
  2. बारामुला, जम्मू-कश्मीर में कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के दो जवान और पुलिस के एक SPO की शहादत को मेरी श्रद्धांजलि। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ऐसे समय में पूरा देश आपके साथ है। भारत माता के वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जय हिंद।।

    Undo
  3. The revenues of both the states and the Centre have been affected by the coronavirus pandemic. However, the finance department and the Prime Minister have assured us that the Jal Jeevan Mission will not face any funds-related issue.  Read here:

    Undo
  4. स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा ने देशसेवा का मार्ग चुना। अपने साहसिक बलिदान से स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी पुण्यतिथि पर इस वीर शहीद को सादर नमन।

    Undo
  5. जल जीवन मिशन के तहत करीब 2 करोड़ घरों तक नल से पहुंचाया गया जल: प्रधानमंत्री via NaMo App

    Undo
  6. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री चेतन चौहान जी के स्वर्गवास का समाचार है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे। ॐ शांति।

    Undo
  7. जो बरसों तक सड़े जेल में, उनकी याद करें। जो फाँसी पर चढ़े खेल में, उनकी याद करें। याद करें काला पानी को, अंग्रेजों की मनमानी को, कोल्हू में जुट तेल पेरते, सावरकर से बलिदानी को।

    Undo
  8. The pride and humility with which the Parsi community has contributed to the nation is worth emulating. Wishing all Parsi brothers and sisters a very Happy New Year.

    Undo
  9. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, श्री इंद्रजीत महंती की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

    Undo
  10. "भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।" भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री जी की ये पंक्ति देश के प्रति उनके प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए काफी है। एक महान राजनेता व उत्कृष्ट कवि को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

    Undo
  11. Farewell to our two boys in blue on their retirement from international cricket. Both and have given us innumerable moments of cricketing glory and will be missed immensely. Wishing the very best for the next innings of your career and life.

    Undo
  12. आजाद भारत की मानसिकता होनी चाहिए - Vocal for Local. हमारे जो स्थानीय उत्पाद हैं, उनका हमें गौरवगान करना चाहिए। हम अपनी चीजों का गौरवगान नहीं करेंगे तो उसको अच्छा बनने का मौका नहीं मिलेगा, उसकी हिम्मत नहीं बढ़ेगी।

    Undo
  13. आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत के निर्माण में, शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। इसी सोच के साथ देश को 3 दशक के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देने में हम सफल हुए हैं। ये विद्यार्थियों को जड़ से जोड़ेगी साथ-साथ उसको एक ग्लोबल सिटिजन बनाने का भी पूरा सामर्थ्य देगी।

    Undo
  14. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच 130 करोड़ भारतीयों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया। आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है। ये आज सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है।

    Undo
  15. एक साल पहले जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 से आजादी मिल चुकी है। ये साल जम्मू कश्मीर की एक नई विकास यात्रा का है। ये साल जम्मू कश्मीर में महिलाओं, दलितों को मूलभूत अधिकार देने का रहा है। ये जम्मू कश्मीर में शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का भी एक साल है।

    Undo
  16. आज से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत हो रही है। भारत के हेल्थ सेक्टर में ये नई क्रांति लेकर आएगा। इसके माध्यम से लोगों को तमाम दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी। आपकी बीमारी, टेस्ट, दवा, रिपोर्ट्स, ये सारी जानकारियां एक Health ID में समाहित होंगी।

    Undo
  17. LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है। देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा है, संकल्प से प्रेरित है।

    Undo
  18. विगत वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। एक साल में देश के 2 करोड़ घरों में यह योजना पहुंची हैं व आज इसके अन्तर्गत प्रतिदिन 1 लाख से अधिक घरों को नल दिए जा रहे हैं। इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जल जीवन मिशन की टीम को शुभकामनाएं।

    Undo
  19. दर्शन शास्त्री, कवि और परम देशभक्त महर्षि अरविन्द घोष जी की जन्म जयंती पर श्रद्धेय वंदन। भारतीय आध्यात्म और संस्कृति पर उनकी सुन्दर समझ ने देश को गौरवान्वित किया। मानवीय गरिमा और समानता से जुड़े उनके सिद्धांत आज भी अनेक लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।

    Undo
  20. करोड़ो देशवासियों की भावनाओं को लाल किले के प्राचीर से व्यक्त करने वाले और एक सक्षम और बनाने का प्रोत्साहन देने वाले अभिभाषण के लिए प्रिय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·