Tweetek

Letiltottad @RajGovOfficial felhasználót

Biztos, hogy meg szeretnéd nézni ezeket a Tweeteket? A Tweetek megtekintése nem oldja fel @RajGovOfficial felhasználó letiltását.

  1. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ममता भूपेश ने समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय में आंवला, अमरूद, चीकू, बील आदि फलदार पौधों का आरोपण कर पोषण वाटिका अभियान का शुभारम्भ किया।

    Visszavonás
  2. जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा 15 अगस्त तक आमजन के लिए चार आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएंगी। आवासीय योजनाओं में करीब 1500 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी एवं नीलामी द्वारा किया जाएगा।

    Visszavonás
  3. शिक्षा राज्य मंत्री श्री की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के समेकित विकास के लिए अब 'राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद' कार्य करेगी।

    Visszavonás
  4. जेडीसी श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंथन सभागार में सीकर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों से वार्ता कर फीडबैक लिया व संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य सरकार को भिजवाये जाने वाला प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

    Visszavonás
  5. संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने बेहतर कार्य किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कोरोना से होने वाली मृत्यु दर अन्य राज्यों की तुलना में कम है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को शून्य पर लाने के प्रयास किए जाएंगे।

    Visszavonás
  6. परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे की परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व संग्रह के विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने में व्यावहारिक एवं मानवीय दृष्टिकोण एवं तौर-तरीके ही अपनाएं।

    Visszavonás
  7. चिकित्सा मंत्री डॉ. ने कहा की प्रदेश में से होने वाली मृत्यु दर को शून्य पर लाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि अन्य राज्यों के मुकाबले राज्य में कोराना से होने वाली मृत्यु दर काफी कम है। इसे शून्य पर लाने के प्रयास किए जाएंगे।

    Visszavonás
  8. अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयर सेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को में तीन फ्लाइट से करीब 500 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 4 से 13 अगस्त के बीच 4 अतिरिक्त फ्लाइट्स से जयपुर पहुंचेंगे।

    Visszavonás
  9. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव श्री महेन्द्र सोनी ने राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क में जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी का किया अवलोकन।

    Visszavonás
  10. राज्य सरकार द्वारा की रोकथाम के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। प्रदेश में रिकवरी दर 71.43 प्रतिशत है।

    Visszavonás
  11. अधिसूचना के अनुसार सभी कार्यस्थलों पर कार्य अवधि के दौरान नियमित रूप से सेनिटाइजेशन तथा कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी की पालना करनी होगी। 2/2

    Hozzászóláslánc megjelenítése
    Visszavonás
  12. गृह विभाग ने राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 के तहत संक्रमण की रोकथाम की सख्ती से पालना करने के उद्देश्य से सोमवार को अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। 1/2

    Hozzászóláslánc megjelenítése
    Visszavonás
  13. शिक्षा राज्य मंत्री श्री मंगलवार को सांय 4 बजे शिक्षा संकुल स्थित सभागार में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे।

    Visszavonás
  14. júl. 27.

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 रोगियों का समुचित उपचार एवं समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए संभाग व जिलेवार कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए हैं।

    Visszavonás
  15. júl. 27.

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ने नर्सिंग काउंसिल की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं कोरोना संक्रमण के लिए जन-जागृति अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और महामारी के दौर में रक्तदान की और अधिक आवश्यकता हो गई है।

    Visszavonás
  16. júl. 26.

    श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंगला रायसिस में रमसा (पी.ए.बी.) योजनान्तर्गत स्वीकृत 2 कक्षा-कक्षों का जयपुर से वर्चुअल शिलान्यास किया।

    Visszavonás
  17. júl. 26.

    पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन 17 अगस्त को कार्यालय समय तक सदस्य सचिव, स्थानीय शिकायत समिति एवं उपनिदेशक, महिला अधिकारिता, जयपुर कमरा नम्बर 206, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तुत कर सकते हैं। 3/3

    Hozzászóláslánc megjelenítése
    Visszavonás
  18. júl. 26.

    आवेदन के लिए सूचना विभागीय वेबसाइट एवं जिला कलेक्ट्रेट की वेबसाइट पर अपलोड करवा दी गई है। 2/3

    Hozzászóláslánc megjelenítése
    Visszavonás
  19. júl. 26.

    जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित स्थानीय शिकायत समिति में अध्यक्ष एवं सदस्यों के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 1/3

    Hozzászóláslánc megjelenítése
    Visszavonás
  20. júl. 26.

    पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने जयपुर जिले में चन्दवाजी, मनोहरपुर एवं बोबाड़ी पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर पशुपालकों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

    Visszavonás

Úgy tűnik, a betöltés eltart egy darabig.

A Twitter túlterhelt, vagy fennakadás lehet a rendszerben. Próbálkozz újra, vagy további információkért látogass el a Twitter állapota oldalra.

    Talán ez is tetszeni fog

    ·