BJPVerified account

@BJP4India

Official Twitter account of the Bharatiya Janata Party (BJP), world's largest political party. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

6-A, Deen Dayal Upadhyay Marg,
Joined October 2010

Media

  1. 4 hours ago

    देश की स्वतंत्रता के लिए मात्र 19 वर्ष की आयु में फांसी के फंदे पर झूलने वाले महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।

  2. 13 hours ago

    With total active cases at 6.34 lakh in India, recoveries have exceeded positive cases by 9 lakh on 9 August. India also registered the highest one-day recoveries on 9 August. The battle is on! Please keep following social distancing and safety protocols.

  3. 18 hours ago

    . जी ने अपने वक्तव्य में सरकार के बड़े कामों के बारे में चर्चा की। उन्होंने राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के बारे में भी चर्चा की है। यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक रहा है, जिसके लिए हम सब लोगों ने एक लंबे समय तक लड़ाई लड़ी थी और उस लड़ाई का ही ये नतीजा है: श्री

  4. 19 hours ago

    I condemn the way Telangana govt has ignored the COVID-19 pandemic & the way they have weakened management. There are no appropriate testing facilities and a journalist lost his life due to lack of oxygen facilities. Even the HC has chided you for the mismanagement: Sh

  5. 19 hours ago

    Under the PM-KISAN Samman Nidhi Yojana, 8.64 crore farmers received Rs 2,000 each directly into their bank accounts. I would like to thank PM Modi for releasing Rs 17,100 crore for helping over 8.5 crore farmers: BJP National President Shri

  6. 20 hours ago

    Modern infrastructure developed in Andaman-Nicobar is a key aspect for blue economy. Fisheries, aqua culture and seaweed farming are key aspects of blue economy. A pilot project on sea-weed farming gave positive results. A study has been started to promote its agriculture: PM

  7. 20 hours ago

    The submarine cable connectivity will benefit tourists in Andaman-Nicobar a lot. Better internet connectivity has become a major requisite for any tourism hub. With better internet, tourists will stay in the islands longer and this will help tourism and employment thrive: PM

  8. 20 hours ago

    "हिंद महासागर हजारों वर्षों से भारत के व्यापारिक और सामरिक सामर्थ्य का केंद्र रहा है। भारत Indo-Pacific में व्यापार-कारोबार और सहयोग की नई नीति-रीति पर चल रहा है, तो अंडमान-निकोबार सहित अन्य द्वीपों का महत्व भी बढ़ा है। अंडमान निकोबार में अब तेजी से परियोजनाएं पूरी हो रही हैं"

  9. 20 hours ago

    देश के हर जन, हर क्षेत्र तक आधुनिक सुविधाएं पहुंचाने के लिए हम समर्पित हैं। बॉर्डर एरिया और समुद्री सीमा से जुड़े क्षेत्रों के तेजी से विकास के लिए हम समर्पित हैं। अंडमान-निकोबार के लोगों को भी अब डिजिटल इंडिया के सारे लाभ मिलेंगे: पीएम श्री

  10. 22 hours ago

    तेलंगाना की जनता चाहती है कि कमल खिले। तेलंगाना की जनता चाहती है कि मोदी जी के हाथ मजबूत हों। तेलंगाना की जनता ने लोकसभा के चुनाव में ये दिखा भी दिया है। आने वाले समय में विधानसभा में भी इन सभी का सूपड़ा साफ करना है और कमल खिलाना है: श्री

  11. 22 hours ago

    जहां प्रधानमंत्री जी देश के करीब 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर, उन्हें हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ दिया। वहीं तेलंगान सरकार ने करीब 98 लाख लोगों को इसका लाभ नहीं मिलने दिया: श्री

  12. 22 hours ago

    भाजपा की तेलंगाना इकाई ने करीब 24 लाख फूड पैकेट और 16 लाख राशन किट, 15 लाख मास्क और 6800 पीपीई किट बांटे। पीएम केयर्स फंड में 11,000 लोगों को जोड़कर करीब 9 करोड़ रुपये का योगदान दिया: श्री

  13. 22 hours ago

    प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की और इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की। MSME सेक्टर के लिए कुल 3 लाख करोड़ रुपये के कॉलेट्रल लोन की की व्यवस्था की गई है। कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की व्यवस्था की गई है: श्री

  14. 22 hours ago

    आज श्री जी ने अपने वक्तव्य में की है और उन्होंने राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के बारे में भी चर्चा की है। यह सब हम लोग के लिए ऐतिहासिक रहा है, जिसके लिए हमने आप, हम सब लोगों ने एक लंबे समय तक लड़ाई लड़ी थी और उस लड़ाई का ही ये नतीजा है: श्री

  15. 23 hours ago

    आज मुझे खुशी है कि वो दिन मैं साकार होते हुए देख रहा हूं, जब लगभग देश में 500 कार्यालय बन चुके हैं। जो कार्यालय अभी रह गए हैं उनको भी समय रहते पूरा किया जाएगा: श्री

  16. 23 hours ago

    आज आप सबके साथ जुड़ने का मुझे मौका मिला, इसके साथ ही 9 स्थानों पर जहां आज कार्यालयों का भूमि पूजन हुआ है, वहां भी कार्यकर्ताओं से जुड़ने का मौका मिला है, तो मैं सबसे पहले इस आयोजन के लिए हमारी तेलंगाना इकाई की टीम को और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं: श्री

  17. 23 hours ago

    पीएम श्री ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 2,300 किमी समुद्र के नीचे बिछी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल परियोजना का उद्घाटन किया। अब अंडमान और निकोबार द्वीप समूह देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नये और आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होगा।

  18. Aug 9

    अब ग्रेट निकोबार में करीब 10 हजार करोड़ की संभावित लागत से ट्रांसिप्मेंट पोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव है। कोशिश है कि आने वाले 4-5 साल में इसके पहले फेस को बनाकर तैयार कर लिया जाए। एक बार जब ये पोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां बड़े-बड़े जहाज़ भी रुक पाएंगे: पीएम

  19. Aug 9

    In 12 islands of Andaman and Nicobar Islands, high-impact projects are being expanded. A major issue of mobile and internet connectivity has been solved today, and we're working towards solving road, air and water connectivity: PM

  20. Aug 9

    अब अंडमान निकोबार के लोगों को भी मोबाइल कनेक्टिविटी और तेज इंटरनेट की वही सस्ती और अच्छी सुविधाएं मिल पाएगी, जिसके लिए आज पूरी दुनिया में भारत अग्रणी है: पीएम

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·