Swatantra Dev SinghVerified account

@swatantrabjp

अध्यक्ष-भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश एवं विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश

Joined December 2013

Tweets

You blocked @swatantrabjp

Are you sure you want to view these Tweets? Viewing Tweets won't unblock @swatantrabjp

  1. भारतीय जनता पार्टी के मा• राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौर में किसी न किसी प्रकार से राष्ट्रसेवा में जुटे हुए है। मैं उनके इस समर्पण को नमन करता हूँ।

    Undo
  2. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के समस्त विधायकगण व सांसदगण से विडीयो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद कर कोरोना महामारी से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं सेवा कार्यों की समीक्षा की।

    , , and 2 others
    Undo
  3. कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच- फ़ेम इंडिया मैगज़ीन द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री मा• जी देश के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में प्रथम स्थान पर है व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा• जी मुख्यमंत्रियों की फेहरिस्त में सबसे आगे है।

    Undo
  4. भारत सरकार में परिवहन एवं लघु उद्योग मंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं । आप स्वस्थ एवं शतायु रहे और निरंतर राष्ट्रहित में लगे रहें ।

    Undo
  5. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्षों, मोर्चा पदाधिकारियों, आइ.टी. प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व प्रदेश पदाधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद कर कोरोना महामारी से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं सेवा कार्यों की समीक्षा की।

    , , and 2 others
    Undo
  6. ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल के शुभ दिन पर आज अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मन्दिर का निर्माण कार्य आरंभ हुआ है। मैं समस्त देशवासियों को इस ऐतिहासिक व स्वर्णिम अवसर पर बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। जय जय श्री राम!

    Undo
  7. उ.प्र सरकार ने 14.75 लाख प्रवासी कामगारों की स्किल मैपिंग का कार्य पूरा किया है। इससे कामगारों की कुशलता के अनुसार उन्हें उचित रोज़गार प्रदान करने की योजना बनाई जाएगी और यदि रोज़गार के चलते किसी कामगार को अन्य ज़िले में जाना पड़े तो उसके रहने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी।

    Undo
  8. कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में हमारे प्रदेश की नारी शक्ति प्रयासरत है।गाँव-गाँव में उनके द्वारा मास्क व PPE किट बनाए जा रहे है।सरकार द्वारा क़रीब 3.25 लाख ग्रामीण महिलाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए 31,938 ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों के खाते में ₹218.49 करोड़ ट्रांस्फ़र किए गए है।

    Undo
  9. कोरोना महामारी के इस संकटकाल में के पुलिसकर्मी विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में दिन-रात जुटे हुए है। मैं हमारे के इस समर्पण भाव को नमन करता हूँ और उनका आभार व्यक्त करता हूँ।

    Undo
  10. कोरोना महामारी के इस समय में उ.प्र. सरकार 58 हज़ार ग्रामीण महिलाओं को ‘बैंकिंग कॉरेसपॉन्डेंट सखी’ बनाकर रोज़गार से जोड़ने का काम कर रही है। बैंकिंग कामकाज के लिए ₹50 हज़ार के सहायक डिवाइस सखियों को दिए जाएँगे।

    Undo
  11. उ.प्र सरकार द्वारा प्रवासी कामगारों के सेवायोजन हेतु प्रवासी आयोग बनाया जाएगा। मा• जी ने राज्य वापस आने वाले सभी श्रमिकों को राज्य स्तर पर बीमा का लाभ देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। यह निर्णय कामगारों को रोजगार सुरक्षा देने की ओर एक महत्वपूर्ण क़दम है।

    Undo
  12. उप्र सरकार द्वारा 3 करोड़ राशन कार्ड के माध्यम से 13.36 करोड़ लोगों तक लाभ पहुँचाया जा रहा है। 95 लाख राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राज्य के 60 लाख लोगों तक निःशुल्क चावल व चना पहुँचाया गया।

    Undo
  13. प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित उ.प्र सरकार विभिन्न निर्माण कार्यों को फिरसे पटरी पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Show this thread
    Undo
  14. अर्थव्यवस्था को बल देने एवं रोज़गार के बड़े पैमाने पर नए अवसर उत्पन्न करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्माणाधीन ₹15,000 करोड़ की लागत से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे एवं ₹4,600 करोड़ की लागत से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के काम को पुनः रफ़्तार देने का काम शुरू किया है।

    Show this thread
    Undo
  15. पश्चिम उत्तर प्रदेश के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद () के प्रदेश स्तरीय पूर्व कार्यकर्ताओं से वीडीयो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। सभी ने कोरोना महामारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने सुझाव साझा किए।

    Undo
  16. माँ भारती को अंग्रेजों की दासता से मुक्त करने के लिये मात्र 19 वर्ष में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले करतार सिंह सराभा जी की जयंती पर शत्-शत् नमन l

    Undo
  17. घरेलू उत्पादकों द्वारा N-95 मास्क एवं PPE किट उत्पादन में भारत बना विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश l देश हमारा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है l

    Undo
  18. भाजपा उत्तर प्रदेश के कानपुर, अवध, काशी व गोरखपुर क्षेत्र के प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। सभी ने कोरोना महामारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने सुझाव साझा किए।

    , , and 2 others
    Undo
  19. May 23

    भाजपा सरकार में आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं

    Undo
  20. लॉकडाउन के बावजूद, उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने वर्तमान पेरोई सत्र में 123 लाख टन का रिकोर्ड उत्पादन किया है। चीनी उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश देश में न• 1 साबित हुआ है। मैं इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के गन्ना किसानों व सरकार को बधाई देता हूँ।

    Undo

Loading seems to be taking a while.

Twitter may be over capacity or experiencing a momentary hiccup. Try again or visit Twitter Status for more information.

    You may also like

    ·